ISRO ADITYA-L1 Mission India

ISRO ADITYA-L1 MISSION के बारे ये बाते रट लो आगामी परीक्षा में आ सकते है ये प्रश्न

ISRO ADITYA-L1 Mission India

Aditya-L1 Mission ISRO India का पहला सूर्य का अध्ययन करने के लिए भेजा जाने वाला mission होगा

ISRO ADITYA-L1 Mission कहा से लांच होगा |

ISRO ADITYA-L1 MISSION आँध्रप्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से PSLV राकेट से लांच किया जायेगा 

ADITYA-L1 MISSION INDIAN SPACE RESEARCH CENTER के PSLV C57 राकेट से 2 September 2023 को लांच किया जायेगा

ISRO ADITYA-L1 MISSION पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दुरी पर लैग्रेंज पॉइंट (Lagrange Point) L 1 की कक्षा में भेजा जायेगा 

लैग्रेंज पॉइंट L 1 वह बिंदु होता है जहा पृथ्वी  और सूर्य  के बीच आकर्षण और प्रतिकर्षण बल सबसे कम होता है इसलिए वहा से सूर्य  की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जा सकती है 

ISRO ADITYA-L1 MISSION सूर्य की बाहरी सतह कोरोना का अध्ययन करने और सूर्य के वातावरण, पर्यावरण, तापमान सहित अन्य घटनाओ के बदलने पर प्रथ्वी पर इसका सटीक प्रभाव पता लगाने में मदद करेगा 

ISRO ADITYA-L1 MISSION की सबसे खास बात यह है की इस mission में कुल 380 करोड़ तक का खर्चा आएगा जो की इससे पहले दुसरे देशो द्वारा भेजे गए सौर मिशन से काफी कम होगा

ISRO ADITYA-L1 MISSION में कुल सात पेलोड होंगे जो करीब 125 दिन में L 1 पॉइंट तक पहुचेगा जहा से यह सूर्य की निगरानी करेगा 

ISRO ADITYA-L1 MISSION के बारे में ओर भी रोचक जानकारियों के लिए विजिट कीजिये ब्लॉग