Bihar teacher vacancy 2023 bpsc 1,70,461 school teacher vacancy

Bihar teacher vacancy 2023 :BPSC Teacher vacancy 2023 Notification for Bihar school teacher for the post of 1,70,461 vacancies. For bihar primary teacher, tgt, pgt Please read full article bihar teacher recruitment 2023 carefully before apply for the post of bpsc school teacher online.

बिहार टीचर भर्ती की तैयारी करने वाले छात्र – छात्राओंं के लिए खुशखबरी bihar teacher recruitment 2023, का नोटिफिकेशन बीपीएससी द्वारा जारी कर दिया गया है जिसमें बिहार प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी के लिए लगभग 1,70,461 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

bihar teacher vacancy 2023
bpsc school teacher online

Bihar teacher vacancy 2023 notification :

Bihar Education Board , has issued notification for the recruitment of bihar primary teacher , TGT, PGT . Candidate should be Indian citizen and also hold bihar domicile certificate essentially. Please read other information carefully before online apply.

शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 1,70,461 (एक लाख सत्तर हजार चार सौ एकसठ) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिक तथा बिहार राज्य के स्थायी निवासी उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि से प्रदर्शित की जायेगी। कृपया आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी अच्‍छे से पढ़ ले उसके बाद ही अप्‍लाय करें।

bihar teacher recruitment 2023 overview :

OrganizationBihar School Board
Post NamePrimary School Teacher, Trained Graduate Teacher (TGT), Postgraduate Trained Teachers (PGT)
Adv. No.Advt .no -26 / 2023
Vacancy1,70,461
Online Apply Date15 June 2023 to 12 July 2023
Age Criteria18 years to 37 years different age relaxation apply.
(आरक्षण नियमानुसार आयू मे छूट लागु )
bihar teacher recruitment 2023

Bihar teacher vacancy 2023 vacancy details :

BPSC teacher vacancy 2023 post are classified in different subject wise , district wise, education and category wise you can check detail post below :

बिहार टीचर वेकेन्‍सी 2023 के लिए पोस्‍ट अलग अलग विषय वार, जिला वार, केटेगरी के हिसाब से किया गया है , यहा संक्षिप्‍त वर्णन देख सकते हो तथा ज्‍यादा जानकारी नीचे दी गईं हैं –

POSTNumber of VacancyEducation qualification
Primary Teacher (class 1-5)7994312th Pass + D.Ed/ B.Ed/ B.El.Ed + CTET/ BTET Paper-1 Pass
Trained Graduated Teacher (TGT)(class 9-10)32916Graduate + B.Ed./ B.El.Ed. + STET Paper-1 Pass
Post Graduate Teacher (PGT)(class 11-12)57602PG + B.Ed./ B.El.ED + STET Paper-2 Pass

Bihar teacher vacancy 2023 salary :

श्रेणी एवं सेवा के अधीन वर्ग:- विद्यालय अध्यापक, अराजपत्रित

सभी टीचर भर्ती में स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार अनुमान्य होंगी

post wise salary details :

primary teacherवेतनमानः- मूल वेतन 25,000 //- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते।
trained graduate teacherवेतनमानः- मूल वेतन 31,000 //- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते।
post graduate teacherवेतनमानः- मूल वेतन 32,000 //- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते।

Bihar school teacher online essential requirements :

(I) भारत का नागरिक हो एवं बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो। (Bihar Domicile Certificate Compulsory)

(II) विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ द्वारा समय-समय पर निर्धारित शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता धारित करता हो, जो सम्प्रति निम्नवत्‌ हैः-

Bihar teacher recruitment 2023 Education Qualification

Primary Teacher essential qualification :-

Bachelor’s Degree with 50% Marks and B.Ed Degree OR
Bachelor’s Degree in Any Stream with Diploma in Elementary Education OR
10+2 Inter with 50% Marks with 2 Year Diploma in Elementary Education / Special Diploma OR
10+2 Inter with 45% Marks (As per 2002 Norms) with 2 Year Diploma in Elementary Education OR
10+2 Inter with 50% Marks with 4 Year B.LEd Degree OR
Master’s Degree with 55% Marks and B.Ed – Med 3 Year Degree.
CTET Paper I OR BTET Paper I Exam Qualified

NOTE :- जिसने एन०्सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा-स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, उसे कक्षा 4-5 तक पढ़ाने के लिए विद्यालय अध्यापक के रूप में नियुक्ति किया जा सकेगा, किन्तु इस प्रकार विद्यालय अध्यापक के रूप में नियुक्त व्यक्ति को मूल कोटि के विद्यालय अध्यापक के रुप में नियुक्त होने के दो साल के भीतर एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा में 6 महीने का एक सेतु पाठ्यक्रम (ब्रिज कोर्स) आवश्यक रुप से पूरा करना होगा। संबंधित विद्यालय अध्यापक को इस प्रशिक्षण को पूर्ण करने हेतु 06 महीने का सवैतनिक अवकाश मान्य होगा।

जिसने भी एन०्सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी०एड०-एम०एड० की योग्यता हासिल कर ली है, उसे कक्षा 4-5 तक पढ़ाने हेतु विद्यालय अध्यापक के रुप में नियुक्त किया जा सकेगा; बशरत्तें कि विद्यालय अध्यापक के रुप में नियुक्त व्यक्ति को प्राथमिक विद्यालय अध्यापक के रुप में नियुक्ति के 02 साल के भीतर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ द्वारा मान्यता प्राप्त प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में अनिवार्य रुप से 06 महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा। संबंधित विद्यालय अध्यापक को इस प्रशिक्षण को पूर्ण करने हेतु 06 महीने का सवैतनिक अवकाश मान्य होगा।

वर्ग 4-5 के उर्दू पदों पर बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना द्वारा प्रदत्त मौलवी,//आलिम अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उर्दू में इन्टरमीडिएट (50% अंकों के साथ) अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू में स्नातक की शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी।

वर्ग 4-5 के लिए बांग्ला शिक्षकों के पदों पर इण्टर में 50% अंकों का बांग्ला अथवा किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बांग्ला में स्नातक की योग्यता मान्य होगी।

समकक्ष तकनीकी शिक्षा की डिग्री तथा प्राच्यमाषा विशेष से संबंधित डिग्री सामान्य विषय विद्यालय अध्यापक (वर्ग 4-5) पद पर नियुक्ति हेतु मान्य नहीं है। किसी सोसाइटी अथवा ट्रस्ट के द्वारा स्थापित स्वैच्छिक संस्थानों द्वारा प्रदत्त भाषा विशेष की उपाधि,/डिग्री भी विद्यालय अध्यापक पद पर नियुक्तिहेतु मान्य नहीं होगा।

कक्षा1 से 5 तक लिए विद्यालय अध्यापक के मूल कोटि के पद पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता में अनुसूचित जाति,/अनुसूचित जनजाति,/अत्यंत पिछड़ा वर्ग,पिछड़ा वर्ग एवंदिव्यांग के अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित अर्हतांक में 05 प्रतिशत की छूट देय होगी।

Trained Graduate Teacher (TGT) Qualification : –

Bachelor / Master Degree in Related Subject with Minimum 50% Marks and B.Ed Degree OR
Bachelor / Master Degree in Related Subject with Minimum 45% Marks (As per 2002 Norms) and B.Ed Degree OR
4 Year Degree in BAEd / BScEd
STET Paper I Exam Passed

NOTE :- कक्षा 09 से 10 तक के लिए विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता में अनुसूचित जाति,/अनुसूचित जनजाति,/अत्यंत पिछड़ा वर्ग,/पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग के अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित अरहतांक में 05 प्रतिशत की छूट देय होगी।

कक्षा 9 से 40 तक के विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु विषय समूह निम्नवत्‌ होगा :

गणित :- स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी इलेक्ट्रोनिक्स,/ कम्प्यूटर साइंस, रसायन विज्ञान,// सांख्यिकी विषय में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर पठित हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो।

विज्ञान :- स्नातक स्तर पर जन्तु विज्ञान (प्राणि विज्ञान), वनस्पति विज्ञान एवं रसायनशास्त्र विषय में पठित हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें विज्ञान की विशेषज्ञता हो।

सामाजिक विज्ञान :- स्नातक स्तर पर सहायक विषय / प्रतिष्ठा विषय के अन्तर्गत इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में से किसी दो विषय में उत्तीर्ण हो, जिसमें अनिवार्य रूप से एक विषय इतिहास या भूगोल अवश्य हो।

भाषा से संबंधित विषय :- माध्यमिक शिक्षक के पद हेतु भाषा से संबंधित विषयों में संबंधित भाषा विषय के रूप में स्नातक स्तर पर पठित होना अनिवार्य है।

Post Graduate Teacher ( PGT ) Qualification :-

Master’s Degree in a Related Subject with Minimum 50% Marks and B.Ed Degree OR
Master’s Degree in a Related Subject with Minimum 45% Marks (As per 2002 Norms) and B.Ed Degree OR
Master’s Degree in a Related Subject with 4 Year Degree in BAEd / BScEd OR
Master’s Degree with 55% Marks and B.Ed – Med 3 Year Degree.
STET Paper II Exam Passed

NOTE :- कक्षा 11 से 12 तक के लिए विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता में अनुसूचित जाति,/अनुसूचित जनजाति,/अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग के अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित अर्हतांक में 05 प्रतिशत की छूट देय होगी।

Candidate please refer official notification for further details. We will also update soon on our website related to complete education qualification.

bihar teacher vacancy Age Limit

Age limit detail about various post under bihar school teacher vacancy 2023;

Minimum Age: 18 YearsClass 1 to 5
Minimum Age: 18 YearsClass 9 to 10 & 11 to 12
Maximum Age: 37 YearsUR-Male
Maximum Age: 40 YearsUR-Female
Maximum Age: 40 YearsOBC/ EBC-Male & Female
Maximum Age: 42 YearsSC/ ST-Male & Female
bpsc school teacher online

Other detail about age relaxation please refer official notification.

अन्‍य आरक्षण सम्‍बंधित समस्‍त जानकारी के लिए अभ्‍यर्थी से विनती की जाती है कि वह ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें ।

Bihar teacher vacancy 2023 exam and selection process :

There will be online mcq based objective paper

PaperSubjectNumber of QuestionTime durationTotal MarksExam details
1Language
भाषा
(अहर्ता)
100 ( part 1- 25 Q, part 2 75 Q)2 hours100
(25 for part 1 & 75 for part 2)
primary teacher , TGT, PGT सभी के लिए अनिवार्य
यह paper दो पार्ट में होगा –
part 1- अंग्रेजी भाषा सभी के लिए समान (common) होगा।
part 2 -हिन्‍दी / उर्दू / बंग्‍ला भाषा तीनो मे से एक भाषा का पेपर
कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं दोनो पार्ट मिलाकर कम से कम 30%लाना होगा
2General Study

1202 hours120प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 1-5)।

इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य
जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल हैं।
सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।
3Subject & General Science120 (part 1 – 80 Q, part 2-40 Q)2 hours120 (part 1 – 80 , part 2-40 )माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 9-10)

यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग-1 (part 1 ) एवं भाग 2 (part 2 )

भाग-1 (part -1) एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है:- हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक
विज्ञान।
विषय पत्र माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति /NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।
भाग 2 (part-2)एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर
उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
 
4Subject & General Science120 (part 1 – 80 Q, part 2-40 Q)2 hours120 (part 1 – 80 , part 2-40 )उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 11-12)
यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग-1(part-1) एवं भाग-2 (part-2 )

भाग-1 (part -1)- एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना हैः- हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, बनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज
शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर साईस, वाणिज्य, लेखा, संगीत एवं उद्यमिता।
विषय पत्र उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के
आलोक में होगा।
भाग-2 (part-2)- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
bihar school teacher vacancy exam pattern

Online Application Dates

How to applyApply Online through official Site www.bpsc.bih.nic.in
Apply Start Date15-06-2023
Apply Last Date12-07-2023
Online Application Dates

Application Fees

Gen/OBC/EWS : Rs. 750/-
Other State : Rs. 750/-
SC/ ST/PH : Rs. 200/-
All Female : Rs.200/-
Pay Examination Fee Through Online Debit Card, Credit Card, Net Banking OR Pay E Challan Mode.

Download official pdf notification click here

apply online direct click here

for more latest jobs click here

BPSC Teacher Vacancy 2023 notification recruitment Frequently Asked Questions (FAQs)

What is Bihar teacher vacancy 2023?

BPSC invites application for recruitment in bihar for primary teachers, TGT, PGT.

what is last date to apply Bihar School teacher vacancy 2023?

starting date is 15 June and last date is 12 July 2023.

How many vacancies are there in Bihar teacher vacancy 2023?

Total number of vacancies is 1,70,461 .primary teachers-79943, TGT -32916, PGT -57602 vacancies.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top