Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मध्यप्रदेश में भर्तिया

Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मध्यप्रदेश के RSETI छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट केन्द्रों पर सीधे इंटरव्यू के आधार पर भर्तिया | Central Bank of India Recruitment, CBI Bank Recruitment , Central bank RSETI Center Vacancy, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भर्तिया, कैसे आवेदन करे, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, जरुरी योग्यता | Rural Self Employment Training Institutes

जाइए जानते है Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh भर्ती की ज्यादा जानकारी |

Rural Self Employment Training Institute

Central Bank of India

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक अग्रणी पब्लिक सेक्टर बैंक (सरकारी बैंक) है | इसकी शुरुआत सन 1911 में हुई थी | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की टैग लाइन “1911 से आपके लिए एक बेहतर जीवन का निर्माण करें” है | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के सबसे पुराने बेंको में से एक है| इसका मुख्या कार्य जरुरत मंद को लोन देकर उन्हें अपने व्यापार, जरूरतों को पूरा करना और लोगो के पैसे जमा करना और इसके बदले उन्हें कुछ फायदा देना |

भारत में प्रत्येक सरकारी बैंक का विशेष महत्त्व होता है | भारत सरकार, राज्य सरकार समय समय पर जनता के लिए वित्तीय योजनाए लाती रहती है | जिनके क्रियांवय का दायित्व इन बैंक के माध्यम से किया जाता है |

Rural Self Employment Training Institute :

RSETI का फुल फॉर्म “Rural Self Employment Training Institute” यानी की ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर -सेटी ) | यह भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय की पहल पर बनाया गया है | इसका उधेश्य भारत के प्रत्येक जिलो में ग्रामीण युवाओ को प्रशिक्षण और कौशल को बढावा देना है और उन्हें स्व रोजगार या उद्यमशीलता के लिए प्रेरणा देना है | इससे बेरोजगारी को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों को मदद मिलेगी |

भारत में इन RESTI सेंटर को भारत सरकार और राज्य सरकारों के सह संयोजन से बेंको के माध्यम से प्रबंधित किया जाता है | भारत के प्प्रत्येक जिलो में एक RSETI सेंटर बनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी एक लीड बैंक को दी जाती है जबकि भारत सरकार इन बेंको को RSETI सेंटर स्थापित करने के लिए 1 करोड़ की एक मुश्त राशी प्रदान की जाती है |

Rural Self Employment Training Institute के प्रत्येक सेंटर पर 30-40 प्रकार के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (कौशल विकास कार्यक्रम ) के तहत 1-6 हफ्तों की शार्ट टर्म ट्रेनिंग देती है |

प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात् बैंक उन्हें कम दर पर उद्योग/ स्व रोजगार स्थापित करने के लिए लोन की सुविधा मुहैया कराती है |

Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh Vacancy Overview

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संसथान (CBI-SUAPS) , एक संस्था है जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, यह सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा प्रायोजित एक संस्था है जिसका कार्य ग्रामीण युवाओ को कौशल विकास और रोजगार के लिए प्रशिक्षण देता है | वर्तमान में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान के भारत में 46 से ज्यादा जिलो में RSETI सेंटर और 50 वित्तीय साक्षर केन्द्र है जो ग्रामीण युवो को स्वरोजगार, कौशल विकास, उद्यमशीलता और वित्तीय साक्षरता साथ जी ग्रामीण जनता को बैंक के कार्यो के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करते है

मध्यप्रदेश में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाडा, बालाघाट और सिवनी में rseti ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान का सञ्चालन करता है |

Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh Post Details

मध्यप्रदेश में सेंट्रल बेंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाडा, बालाघाट और सिवनी में RSETI ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाता है |

यह भर्तिया RSETI CHHINDWARA, BALAGHAT & SEONI (Rural Self Employment Training Institutes) में निकाली गई है –

CBI Bank Rural Self Employment Training Institutes Recruitment Madhyapradesh

Recruitment/Engagement of in charge/Counselor for Balaghat MP FLCC

  • पोस्ट नाम – काउंसलर FLCC (Counselor FLCC)
  • पोस्ट संख्या – 01
  • शेक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट और किसी ग्रामीण विकास, बैंकिंग संस्था, वित्तीय संस्था में अधिकारी के पद पर कार्य किया हो
  • अनुभव – केवल रिटायर्ड या VRS व्यक्ति जिन्हें 15-20 वर्षो का अनुभव हो अधिकारी के तौर पर
  • उम्र सीमा –अधिकतम 65 वर्ष
  • जॉब प्रोफाइल –अधिकारी को Counselor FLCC को हेड करना होगा |
  • एप्लीकेशन फीस – कोई फीस नहीं
  • चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू
  • आवेदन अंतिम तिथि – 4 अक्टूबर 2023
  • आवेदन प्रक्रिया- पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार फॉर्म भर कर नीचे दिए गए पते पर भेजे | आपको भर्ती नोटिस डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दी गई है आप पूरी जानकारी देख कर ही फॉर्म भेजे | फॉर्म केवल रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे | भेजें वाले लिफाफे के उपर यह जरुर लिखे – “Application for the post of  FLCC Counselor at FLCC Centre Balaghat  on contract for the year 2023-24” | फार्म भेजने का पता – “Regional Manager, Central Bank of India, Regional Office Chhindwada, Near  Panjab  Bhavan, Chitnavis Ganj, Narsingpur Road Pin code 480002 Chhindwara.

Engagement of Faculty for RSETI CHHINDWARA, BALAGHAT & SEONI

  • पोस्ट नाम – फैकल्टी (Faculty)
  • पोस्ट संख्या – 04
  • शेक्षणिक योग्यता – पोस्ट ग्रेजुएट Post-graduate viz. MSW/ MA in Rural Development/MA in Sociology/Psychology/BSc (Agri.)/BA with B.Ed. etc. Shall have a flair for teaching with Computer knowledge
  • वांछनीय योग्यता – सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी, जिनके पास अधिकारी के रूप में काम करने का अनुभव है और उनके पास ऊपर लिखी योग्यता के साथ ग्रामीण विकास के रूप में काम करने का अनुभव है, को प्राथमिकता दी जाएगी। नोट– वांछनीय मतलब अनिवार्य नही है अगर आपके पास नही भी हो तो आप आवेदनकर सकते हो |
  • अनुभव – स्थानीय भाषा का ज्ञान और केवल छिंदवाडा, सिवनी और बालाघाट जिले वाले ही आवेदन करे |
  • उम्र सीमा –अधिकतम 40 वर्ष
  • जॉब प्रोफाइल – प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना, आवेदन का उत्पन्न करना और उम्मीदवारों का चयन करना, वार्षिक कार्य योजना बनाना , प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए लॉजिस्टिक्स उपलब्ध कराना, प्रोग्राम प्रबंधन, नोट्स बनाना और केंद्र की अन्य समकक्ष गतिविधियों को पूरा करना |
  • सैलरी-20,000 प्रति माह
  • एप्लीकेशन फीस – कोई फीस नहीं
  • चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू
  • आवेदन अंतिम तिथी –04 अक्टूबर 2023
  • आवेदन प्रक्रिया- पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार फॉर्म भर कर नीचे दिए गए पते पर भेजे | आपको भर्ती का नोटिस डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दी गई है आप पूरी जानकारी देख कर ही फॉर्म भेजे | फॉर्म केवल रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे | भेजें वाले लिफाफे के उपर यह जरुर लिखे – “Application for the post of Faculty at RSETI Centre CHHINDWARA/BALAGHAT/SEONI on contract for the year 2023-24” | भेजने का पता – “Regional Manager, Central Bank of India, Regional Office Chhindwada, Near Panjab Bhavan, Chitnavis Ganj,Narsingpur Road Pin code 480002 Chhindwara

Engagement of Office Assistant for Rural Self Employment Training Institutes Seoni & Balaghat

  • पोस्ट नाम – ऑफिस असिस्टेंट
  • पोस्ट संख्या – 02
  • शेक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट/स्नातक BSW/ BA/ BCOM के साथ कंप्यूटर का ज्ञान
  • वांछनीय योग्यता – बेसिक एकाउंटिंग और बुक कीपिंग का ज्ञान |
  • अनुभव / अन्य योग्यता – स्थानीय भाषा का ज्ञान | केवल सिवनी और बालाघाट जिले वाले ही आवेदन करे |
  • उम्र सीमा –21 से 35 वर्ष |
  • जॉब प्रोफाइल – डायरेक्टर और फैकल्टी के कार्यो में सहायता देना, अकाउंट रख रखाव, बुक कीपिंग, रिपोर्ट तेयार करना, वाउचर बनाना, आदि समकक्ष कार्य |
  • सैलरी-12,000 प्रति माह
  • एप्लीकेशन फीस – कोई फीस नहीं
  • चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू
  • आवेदन अंतिम तिथी –04 अक्टूबर 2023
  • आवेदन प्रक्रिया- पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार फॉर्म भर कर नीचे दिए गए पते पर भेजे | आपको भर्ती का नोटिस डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दी गई है आप पूरी जानकारी देख कर ही फॉर्म भेजे | फॉर्म केवल रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे | भेजें वाले लिफाफे के उपर यह जरुर लिखे – “Application for the post of Office Assistant at RSETI Centre Seoni & Balaghat on contract for the year 2023-24” | भेजने का पता – Regional Manager, Central Bank of India, Regional Office Chhindwada, Near Panjab Bhavan, Chitnavis Ganj, Narsingpur Road Pin code 480002 Chhindwara.

Engagement of Attender for RSETI CHHINDWARA, BALAGHAT & SEONI :

  • पोस्ट नाम – अटेंडर/ Attender
  • पोस्ट संख्या – 03
  • शेक्षणिक योग्यता – 12 वी पास
  • अनुभव / अन्य योग्यता – केवल छिंदवाडा, सिवनी और बालाघाट जिले वाले ही आवेदन करे |
  • उम्र सीमा –21 से 35 वर्ष |
  • जॉब प्रोफाइल – अटेंडर कर्मचारी के रूप में कार्य करेंगे, केंद्र RSETI/ केंद्र FLCC केंद्र के प्रभारी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन/ निर्देशों के अनुसार कार्य पालन
  • सैलरी-8,000 प्रति माह
  • एप्लीकेशन फीस – कोई फीस नहीं
  • चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू
  • आवेदन अंतिम तिथी –04 अक्टूबर 2023
  • आवेदन प्रक्रिया- पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार फॉर्म भर कर नीचे दिए गए पते पर भेजे | आपको भर्ती का नोटिस डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दी गई है आप पूरी जानकारी देख कर ही फॉर्म भेजे | फॉर्म केवल रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे | भेजें वाले लिफाफे के उपर यह जरुर लिखे – “Application for the post of Office Assistant at RSETI Centre Seoni & Balaghat on contract for the year 2023-24” | भेजने का पता – Regional Manager, Central Bank of India, Regional Office Chhindwada, Near Panjab Bhavan, Chitnavis Ganj, Narsingpur Road Pin code 480002 Chhindwara.

Engagement of Sub-staff/Watchmen for RSETI BALAGHAT & SEONI

  • पोस्ट नाम – सब स्टाफ / वाच मेन
  • पोस्ट संख्या – 02
  • शेक्षणिक योग्यता – 12 वी पास
  • अनुभव / अन्य योग्यता – केवल सिवनी और बालाघाट जिले वाले ही आवेदन करे |
  • उम्र सीमा –21 से 35 वर्ष |
  • जॉब प्रोफाइल – सब स्टाफ / वाच मेन कर्मचारी के रूप में कार्य करेंगे, केंद्र RSETI/ केंद्र FLCC केंद्र के प्रभारी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन/ निर्देशों के अनुसार कार्य पालन
  • सैलरी-6,000 प्रति माह
  • एप्लीकेशन फीस – कोई फीस नहीं
  • चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू
  • आवेदन अंतिम तिथी –04 अक्टूबर 2023
  • आवेदन प्रक्रिया- पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार फॉर्म भर कर नीचे दिए गए पते पर भेजे | आपको भर्ती का नोटिस डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दी गई है आप पूरी जानकारी देख कर ही फॉर्म भेजे | फॉर्म केवल रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे | भेजें वाले लिफाफे के उपर यह जरुर लिखे – “Application for the post of Office Assistant at RSETI Centre Seoni & Balaghat on contract for the year 2023-24” | भेजने का पता – Regional Manager, Central Bank of India, Regional Office Chhindwada, Near Panjab Bhavan, Chitnavis Ganj, Narsingpur Road Pin code 480002 Chhindwara.

Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh Download Notice

सभी निर्देशों को ध्यान से पढ कर ही आवेदन करे |

भर्ती का नोटिस डाउनलोड करने के लिए Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh करे |

अपने योग्यता के अनुसार पोस्ट देख कर click here for details पर क्लिक करे | आपको वर्ड फाइल मिल जाएगी |

किसी भी तरह के सवाल के लिए आप कमेंट कर सकते है या हमारा whatsapp/टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर सकते है और वहा पर संपर्क कर सकते है |

और भी जॉब्स के लिए क्लिक करे

For more latest jobs click here

You can also join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.

follow us/ like our page on facebook sarkaridigital.

subscribe our YouTube channel sarkari digital.

Disclaimer- इस वेकेंसी का प्रकाशन “Employment News” अखबार दिनांक 23-30 September 2023 के अंक में मिल जाएगा |

इस ब्लॉग का उद्देश्य ज्ञान साझा करना और चर्चा को प्रोत्साहित करना है, लेकिन यह किसी भी विशिष्ट सलाह, निवेश, या निर्णय की जगह नहीं हो सकता। अपनी आवश्यकताओं और सर्वोत्तम सलाह के लिए किसी पेशेवर से परामर्श लें।

साथ ही, इस ब्लॉग पर दी गई किसी भी जानकारी का सत्यापन करने के लिए स्वयं जाँच करें और सबसे अद्यतित स्रोतों से पुष्टि करें। इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी का उपयोग करते समय, आप खुद की सुझाव और विचारों के आधार पर कार्रवाई करते हैं, और इसके लिए इस ब्लॉग के लेखक या प्रबंधक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती। हम किसी भी त्रुटि या अपूर्णता के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं।

Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh faq:

भारत में स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान सेंटर क्या है

RSETI का फुल फॉर्म “Rural Self Employment Training Institute” यानी की ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर -सेटी ) | यह भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय की पहल पर बनाया गया है | इसका उधेश्य भारत के प्रत्येक जिलो में ग्रामीण युवाओ को प्रशिक्षण और कौशल को बढावा देना है और उन्हें स्व रोजगार या उद्यमशीलता के लिए प्रेरणा देना है | इससे बेरोजगारी को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों को मदद मिलेगी |

What is RSETI Center Rural Self Employment Training Institute “

RSETI Center Rural Self Employment Training Institute provides skill development and financial awareness training to the rural youth of India. It is sponsored by Bank in India with ministry of rural development and government of India.

What is FLCC Centers in India?

FLCC stands for Financial Literacy and Credit Counseling Center. The function of FLCC is to provide financial services and facilities to under reached and unreached people of the country. It provide financial awareness and literacy to them.

2 thoughts on “Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मध्यप्रदेश में भर्तिया”

  1. Central Bank of India Recruitment Madhyapradesh : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मध्यप्रदेश के RSETI छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट केन्द्रों पर सीधे इंटरव्यू के आधार पर भर्तिया | Central Bank of India Recruitment, CBI Bank Recruitment , Central bank RSETI Center Vacancy, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भर्तिया, कैसे आवेदन करे, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, जरुरी योग्यता | Rural Self Employment Training Institutes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top