Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award 2021, Press Information Bureau Ministry of Information and Broadcasting 69th National Film awards ceremony, 53rd Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award, दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, Waheeda Rehman, Anurag Thakur, Asha Parekh, Chiranjeevi, Paresh Rawal.
Dadasaheb Lifetime Achievement Award History
दादासाहेब फालके लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भारतीय फ़िल्म सिनेमा जगत में एक बहुत ही प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है। इसका नाम भारतीय सिनेमा के पिता के रूप में माने जाने वाले धुंदिराज गोविंद फालके के नाम पर है। यह पुरस्कार हर साल ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने जीवनकाल में भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान दिया हो
दादासाहेब फालके लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के प्राप्तकर्ता आमतौर पर वरिष्ठ अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, या फ़िल्म उद्योग के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक होते हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को विश्व में एक नई पहचान दी | यह पुरस्कार उनके श्रेष्ठ योगदान को सम्मान देने के रूप में काम करता है, और भारतीय सिनेमा की कला और संस्कृति के प्रति उनके कार्य की सराहना व्यक्त करता है।
दादासाहेब फालके लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की शुरुआत 1969 में हुई थी। इस पुरस्कार की स्थापना उस समय की सरकार ने की थी और यह भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का एक माध्यम बन गया है।
दादासाहेब फालके लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डमंत्भार की घोषणा भारत सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा की जाती है ।
प्रति वर्ष सरकार द्वारा एक समिति का गठन किया जाता है जो उस वर्ष के लिए दादासाहेब लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के प्राप्तकर्ता का चयन करती है |
यह पुरस्कार आमतौर पर राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाता है, जो भारत में सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म पुरस्कारों में से एक होता है।
Who Was Dadasaheb Phalke
दादासाहेब फाल्के जी का पूरा नाम धुन्दिराज गोविन्द फाल्के था | उनका जन्म 30 अप्रैल 1870 को त्रिम्बक महाराष्ट्र में हुआ था | 16 फरवरी 1944 को वह यह दुनिया छोड़ कर स्वर्ग सिधार गए थे | दादासाहेब फाल्के की फिल्म और नाट्य कला के क्षेत्र में बहुत रूचि थी | उन्होंने अपनी पहली फिल्म सब कुछ गिरवी रख कर बनाई थी |
दादासाहेब फाल्के जी ने भारत की पहली फीचर फिल्म ” राजा हरिशचंद्र ” सन 1913 में बनाई थी | इस फिल्म के निर्माण ने ही भारत में सिनेमा उद्योग की नीव रखी | वे न केवल एक अछे फिल्म निर्माता थे बल्कि उन्होंने भारतीय सिनेमा के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये वे हमेशा फिल्म जगत से जुड़े लोगो की मदद के लिए तेयार रहते थे |
फिल्म जगत में उनके इस योगदान को ध्यान में रखते हुए आगे चल कर भारत सरकार ने उनके नाम पर दादा साहेब फाल्के अवार्ड ( Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award) की घोषणा की | दादासाहेब फाल्के का कार्य उनके बाद की आने वाली फ़िल्मी जगत के कलाकारों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगी |
53rd Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award
53rd Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award की घोषणा भारत सरकार के सुचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने की |
53वा दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड वर्ष 2021 के लिए अभिनेत्री वहीदा रहमान जी को दिया गया | वहीदा रहमान जी को यह सम्मान भारतीय सिनेमा जगत की फिल्मो में निभाए गए उनके अद्वितीय किरदारों के लिए दिया गया | उनकी कुछ मशहूर फिल्मे प्यासा, कागज़ के फूल, चौदवी का चाँद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड ख़ामोशी और भी बहुत सारी फिल्मे है जिनमे उनके रोले को आज भी याद किया जाता है |
दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम सम्मान के लिए बनी चयन कमिटी – इस कमिटी में पांच सदस्य शामिल थे जो कीआशा पारेख , परेश रावल , चिरंजीवी , शेखर कपूर , प्रोसेनजीत चटर्जी |
श्री अनुराग ठाकुर ने प्रस्नाता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस सम्मान की घोषणा करते हुए अति गौरवान्वित महसूस कर रहे है क्योकि यह अवार्ड ऐसे समय में (जब भारत में एतिहासिक नारी शक्ति अधिनियम जारी होने वाला है ) एक ऐसी अभनेत्री को दिया जा रहा है जिन्होने अपनी फिल्मो में हमेशा भारतीय नारी के चरित्र को मुख्या भूमिका में दिखाया है और अपने फिल्मी करियर के साथ समाज की भलाई के कार्यो में योगदान दिया |
Waheeda Rehman Filmy Career
वेदर रहमान जी उम्दा फिल्मी कलाकारों में से एक है जिन्होंने फिल्मों में निभाए उनके रोल के लिए आज भी याद किया जाता है वहीदा रहमान जी का जन्म 3 फरवरी 1938 को हैदराबाद में हुआ था
वे लगभग पांच दशक से भारतीय सिनेमा में कार्य कर रही है उनकी कुछ मशहूर फ़िल्में जैसे कि प्यासा 1957 में जिनमें उन्होंने गुरु दत्त के अपोज़िट रोल किया था, गाइड 1965 जिनमे उनके द्वारा निभाए गए किर्दोरो कसे उन्होंने दर्शको के बीच एक विशेष जगह बनाई |
उनकी कुछ और मशहूर फिल्मे कागज़ के फूल, चौदवी का चाँद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड ख़ामोशी और भी बहुत सारी फिल्मे है जिनमे उन्होंने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई |
वहीदा रहमान को भारत सरकार द्वारा 1972 में पद्मश्री अवार्ड और 2011 में पद्म भूषण अवार्ड से समानित किया जा चूका है |
69th National Film awards
69वा भारतीय राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार की घोषणा इस वर्ष अगस्त माह में हुई थी | यह घोषणा वर्ष 2021 के लिए की गई |
इस साल इस पुरूस्कार के लिए 28 भारतीय भाषाओ में लगभग 280 फिल्मो के आवेदन प्राप्त हुए |
कुछ प्रमुख पुरूस्कार है –
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म 2021 – राकेट्री द नामबी इफ़ेक्ट डायरेक्टर -आर माधवन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Actor) 2021 – अल्लु अर्जुन (फिल्म पुष्पा द राइज )
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Actress ) 2021 – आलिया भट्ट (गंगुबाई काठियावाडी) और कृति सेनोन (मिमी)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माता- निखिल महाजन उनकी फिल्म गोदावरी (द होली वाटर ) के लिए दिया गया | यह एक मराठी मूवी है |
सर्व श्रेष्ठ बाल फिल्म – गाँधी & कंपनी. (गुजराती फिल्म) डायरेक्टर – मनीष सैनी
नरगिस दत्त अवार्ड राष्ट्रीय एकता के लिए – द कश्मीर फाइल्स
यह पुरुस्कार सुचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा घोषित किये जाते है |
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओ की तेयारी कर रहे है तो स्टडी मटेरियल और लेटेस्ट जॉब्स की जानकारी के लिए हमारे whatsapp / टेलीग्राम से जुड़ सकते है |
You can join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.
follow us/ like our page on facebook sarkaridigital.
subscribe our YouTube channel “sarkari digital“.
Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award Faq
Who has given 53th Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award 2021?
Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award 2021 given to veteran actress Waheeda Rehman. for her excellent work in Indian film industry.
Awards in 69th National Film awards ?
69th National Film awards for year 2021 best feature film -rocketry the nambi effect, best actor- allu arjun, best actress- alia bhatt, & kriti sanon, best director- nikhil mahajan for film godavari (marathi movie)
When was Dadasaheb Lifetime Achievement Award first announced?
The first Dadasaheb Lifetime Achievement Award announced in the year 1969.
Who has been given first Dadasaheb Lifetime Achievement Award.
The first Dadasaheb Lifetime Achievement Award given in 1969 to veteran actress Devika Rani.