RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 | राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में 175 पदों पर भर्तियो के लिए आवेदन शुरू

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 | Rajmata Vijayaraje Scindia Krishi Vishwavidyalaya Vacancy |Krishi Vigyan Kendra Gwalior MP | कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालियर | KVK Madhyapradesh | Krishi Vigyan Kendra programme Assistant | KVK Programme Assistant Salary, How to Apply, Eligibility, selection process, MP Agriculture | राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश के अंतर्गत विभिन्न वेकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया गया है | यह वैकेंसी राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र और विश्वविद्यालय मुख्यालय में विभिन्न पदों पर निकाली गई है |

ज्यादा जानकारी के लिए पूरे आर्टिकल को ध्यान से देखे |

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023

Rajmata Vijayaraje Scindia Krishi Vishwavidyalaya Vacancy

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित है | इसकी शुरुआत 19 अगस्त 2008 को हुई थी यह जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय की तर्ज़ पर कार्य करता है | राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के मध्यप्रदेश में 5 कृषि अनुसन्धान जोन है जो की मुरेना, खरगोन , झाबुआ, इंदौर, सीहोर में है , इसके अंतर्गत 4 रीजनल कृषि अनुसन्धान केंद्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर, उज्जैन, मंदसौर, खंडवा में है | चार विशेष रिसर्च सेंटर इंटखेडी, बगवाई,जावरा, बडवाह ) में है , और साथ ही 21 कृषि विज्ञानं केंद्र कार्यरत है |

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का उद्धेश्य कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और नई नई तकनीकों का इस्तेमाल करके किसानों और ग्रामीणों की आय में वृद्धि करना और उन्हें अपनी खेती का उचित मूल्य प्रदान करवाना |

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 Vacancy Details :

RVSKVV Gwalior मध्यप्रदेश के द्वारा प्रायोजित अनुसन्धान केन्द्रों ,जोनल ऑफिस, रीजनल केन्द्रों के तहत यह वेकेंसी निकाली गई है जिनकी संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है –

विभाग का नामराजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर
विज्ञापन संख्याNo.IPRO/Advt.no.30th/2023/Reg./3206
पोस्ट नामविभिन्न पोस्ट
पोस्ट संख्या175
पे स्केल (सैलरी)20,000-70,000
उम्र सीमा18-40 वर्ष
आवेदन तारीख10- Nov 2023 to 10-Dec 2023

आरक्षित वर्ग को भारत सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छुट दी जाएगी |

Rajmata Vijayaraje Scindia Krishi Vishwavidyalaya Vacancy नोटिस के लिए हमारे टेलीग्राम/ whatsapp ग्रुप जॉइन कर सकते हो

Madhyapradesh Agriculture Research Institute Centers :

मध्य प्रदेश का जलवायु, मिट्टी, और फसलों के पैटर्न में विशेषता है। इस कारण, राज्य की भूमि क्षेत्र 11 कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित है। यहाँ के खाद्यान्न उत्पादन दशकों के पिछले कुछ सालों में वृद्धि कर रहा है और यह केवल उत्तर प्रदेश और पंजाब के साथ ही नहीं, बल्कि भारत में कुल खाद्यान्न उत्पादन का 7.7% योगदान करता है।

मध्य प्रदेश किसानों के लिए तेल के बीजों की उत्पादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो देश के 25% योगदान करता है और इसमें पहले स्थान पर है। यहाँ के किसानों को कृषि निवेश उपलब्ध कराने के माध्यम से कृषि उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समाज के सदस्यों के माध्यम से छह हजार से अधिक किसानों को सहायता दी जाती है।

राज्य सरकार के मार्गदर्शन के साथ, यह समाज भंडारण सुविधाओं को बढ़ाने के लिए गोदाम निर्माण की ओर अग्रसर है, ताकि किसान अपनी कृषि उत्पादों की खरीद कर सकें और उनके निवेश को सुरक्षित रख सकें।

आइये एक नज़र देखते है मध्यप्रदेश के प्रमुख कृषि अनुसन्धान केन्द्रों के बारे में

  • वन अनुसंधान केंद्र – जबलपुर
  • राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र – इन्दौर
  • सोयाबीन कारखाना – उज्जैन
  • चावल अनुसंधान केंद्र – बडवानी
  • मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र – खमरिया
  • अंगूर अनुसंधान केंद्र – रतलाम
  • कपास अनुसंधान केंद्र – खरगौन
  • जैविक खाद संयंत्र – भोपाल
  • उद्यान महाविद्यालय – मंदसौर
  • कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान केंद्र – भोपाल
  • इंडियन इंस्टिट्यूट आँफ फारेस्ट मैनेजमेंट – भोपाल
  • जवाहर लाल नेहरु कृषि महाविद्यालय – जबलपुर
  • वन राजिक महाविद्यालय – बालाघाट

Also Check-

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 Vacancy Details :

पद का नामपोस्ट संख्या
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख (Senior Scientist & Head)09 (UR-3, SC-1, ST-2, OBC-2, EWS-1)
विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यानिकी (Subject Matter Expert -Horticulture)08 (UR-3, SC-1, ST-2, OBC-2)
विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि प्रसार08 (UR-2, SC-2, ST-1, OBC-2, EWS-1)
विषय वस्तु विशेषज्ञ पौध संरक्षण06 (UR-2, ST-1, OBC-2, EWS-1)
विषय वस्तु विशेषज्ञ पशुपालन10 (UR-2, SC-2, ST-2, OBC-3, EWS-1)
विषय वस्तु विशेषज्ञ मृदा विज्ञान14 (UR-5, SC-2, ST-3, OBC-3, EWS-1)
विषय वस्तु विशेषज्ञ सस्य विज्ञान08 (UR-1, SC-1, ST-2, OBC-3, EWS-1)
प्रोग्राम असिस्टेंट (कृषि एवं सम्बंधित विषय )16 (UR-5, SC-3, ST-3, OBC-4, EWS-1)
प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)12 (UR-4, SC-2, ST-2, OBC-3, EWS-1)
कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल05 (UR-2, SC-1, ST-1, OBC-1)
स्टेनोग्राफर ग्रेड 305 (UR-2, SC-1, ST-1, OBC-1)
वाहन चालक सह मेकेनिक16 (UR-5, SC-3, ST-3, OBC-4, EWS-1)
स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफ42 (UR-12, SC-7, ST-8, OBC-11, EWS-4)
वाहन चालक16 (UR-6, SC-3, ST-2, OBC-4, EWS-1)

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 Eligibility –

उपरोक्त पदों की लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्याताए होना चाहिए-

आवेदक भारत का नागरिक हो | अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए | आरक्षण केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी पर लागू होगा

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 Age Limit

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्षऔर अधिकतम 40 वर्ष रहेगी

केवल वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के लिए आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही सभी पदों पर आरक्षित भर्तियो के लिए आयु सीमा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू आरक्षण नीति के अनुसार निर्धारित होगी |

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 Education and Experience :

  • वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख (Senior Scientist & Head)– PHD + व्याख्याता/ वैज्ञानिक / सब्जेक्ट मेटर स्पेशलिस्ट या समकक्ष पद पर कम से कम 8 वर्षो का अनुभव|
  • विषय वस्तु विशेषज्ञ (Subject Matter Expert )- मास्टर्स डिग्री इन एग्रीकल्चर इन अग्रोनोमी, हॉर्टिकल्चर, साइल साइंस, प्लांट प्रोटेक्शन, Animal husbandry , या समकक्ष विषयो में मान्यता प्राप्त संस्थानों से किया हो |
  • प्रोग्राम असिस्टेंट (कृषि एवं सम्बंधित विषय ) -ग्रेजुएट कृषि या कृषि से सम्बंधित अन्य कोई शाखा मान्यता प्राप्त संसथान से | वांछनीय अनुभव – कृषि के क्षेत्र में कार्य किया हो
  • प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)– कंप्यूटर साइंस या समकक्ष विषयों में मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएट | वांछनीय अनुभव – CPCT स्कोर कार्ड, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस या कंप्यूटर के क्षेत्र में कोई कार्य का अनुभव|
  • कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल – ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता | वांछनीय योग्यता – (1) 2 वर्षो का लेखा कार्य का अनुभव (2) कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 – हायर सेकेंडरी परीक्षा (12 वी पास ) या समकक्ष | मान्यता प्राप्त संसथान से 80 शब्द प्रतिमिनट गति के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी में शीघ्रलेखन का दक्षता का प्रमाण पत्र | pgdca/ dca / या समकक्ष डिप्लोमा | cpct हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग के साथ उत्तीर्ण |
  • वांछनीय योग्यता – ग्रेजुएट या समकक्ष में न्यूनतम 55 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण | प्रासंगिक कार्य का अनुभव |
  • वाहन चालक सह मेकेनिक – दसवी पास | हलके तथा भारी वाहन का वैध / जीवित लाइसेंस | वांछनीय योग्यता – एक वर्ष का आईटीआई प्रमाण पत्र वाहन चालान या रख रखाव में | वाहन चालान का अनुभव | वाहन सुधार / मैकेनिक का अनुभव |
  • स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफ –दसवी पास या समकक्ष या फिर आईटीआई उत्तीर्ण |
  • वाहन चालक -8 वी पास | वांछनीय योग्यता -लके तथा भरी वाहन का वैध लाइसेंस , वाहन चालक का अनुभव |

RVSKVV Gwalior Recruitment Salary :

पद नामसैलरी ग्रेड पे
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुखPB-4, 37400-67000 GP-9000
विषय वस्तु विशेषज्ञPB-3, 15600-39100 GP- 5400
प्रोग्राम असिस्टेंट , कार्यालय अधीक्षक सह लेखापालPB-2, 9300-34800, GP-4200
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3PB-1, 5200-20200 GP-2400
वाहन चालक सह मेकेनिकPB-1, 5200-20200 GP-2000
स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफPB-1, 5200-20200 GP-1800
वाहन चालकPB-1, 5200-20200 GP-1900

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 Application fees

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख और विषय वस्तु विशेषज्ञ पोस्ट के लिए UR/OBC/ EWS का आवेदन शुल्क 1000 रूपये तथा मध्यप्रदेश के SC/ST/PwD अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये |

अन्य सभी पोस्ट के लिए UR/OBC/ EWS का आवेदन शुल्क 600 रूपये तथा मध्यप्रदेश के SC/ST/PwD अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपये निर्धारित किया गया है |

RAJMATA VIJARAJE SCINDIA KRISHI VISHWAVIDYALA VACANCY SELECTION PROCESS :

चयन प्रक्रिया – सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के माध्यम से होगी | सबसे पहले प्राप्त आवेदनों में से योग्य उम्मीदवारो को शार्ट लिस्ट किया जाएगा | इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा |

लिखित/ कौशल परीक्षा – आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर लिखित/ कौशल परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है | इसकी सुचना ऑफिसियल पोर्टल पर दी जाएगी आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर ले जिससे इससे सम्बंधित जो भी जानकारी होगी हम आप तक पंहुचा देंगे |

RVSKVV Gwalior Recruitment कैसे आवेदन करे

इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती के लिए मांगी गई शर्तो को ध्यान से समझ ले और सभी बिन्दुओ में योग्य होने पर ही आवेदन करे | कोई भी गलत/अपूर्ण जानकारी होने पर आपका फॉर्म निरस्त हो सकता है जिसमे आपकी फीस भी पुनः वापिस नहीं होगी |

आवेदन फॉर्म भरने की तारीख – 10 नवम्बर 2023 से 10 दिसम्बर 2023 रखी गई है और आवेदन का प्रिंट आउट समेत सभी जरुरी दस्तावेज अंतिम तिथि से 15 दिनों के अन्दर यानी की 26 दिसम्बर से पहले भेजना होगा |

आवेदन करने की प्रक्रिया-

ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक – Click Here

उरोक्त लिंक पर क्लिक कर के आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे और निर्देश अनुसार फॉर्म भरे |

आवेदन के पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट (हार्ड कॉपी) और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को क्रमानुसार सलग्न करके आवेदन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत “कुलसचिव राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्यविद्यालय , राजा पंचम सिंह मार्ग, ग्वालियर, (म.प्र ) पिन 474002 पर भेजा जाना आवश्यक होगा |

RVSKVV Gwalior Recruitment 2023 Online Application Dates :

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी इस भर्ती विज्ञापन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में अज्ञात कारणों से परिवर्तन किया गया है | पहले आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर निर्धारित की गई थी जिसे आगे बड़ा दिया गया है | हालाँकि विश्वविद्यालय की ओर से नवीन तिथियों का प्रकाशन जल्द किया जाएगा , आप सभी से अनुरोध है की आप हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करे या हमारे टेलीग्राम/ फेसबुक पेज/ ग्रुप/ whatsapp ग्रुप से जुड़ जाए जिससे आगे जब भी नई आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी हम वहा अपडेट करते रहेंगे |

What is the functions of ICAR Institutes-

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) भारत में एक महत्वपूर्ण कृषि संस्थान है। यह संगठन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि और संबंधित कृषि विज्ञानों के अनुसंधान और विकास को समर्थन प्रदान करता है। ICAR के अंतर्गत विभिन्न विशेषज्ञ संस्थान होते हैं जो कृषि उत्पादन, पशुपालन, मत्स्यपालन, और कृषि संबंधित क्षेत्रों में शोध करते हैं। ये संस्थान नई कृषि प्रौद्योगिकियों का विकास करते हैं और उन्हें किसानों और कृषि समुदायों तक पहुँचाने के लिए नेतृत्व प्रदान करते हैं। ICAR का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और उत्पादन को बढ़ावा देना है ताकि भारतीय किसानों को बेहतर किस्म के उत्पादों का अधिक उत्पादन करने का और अधिक आय प्राप्त करने का मौका मिले।

Download Rajmata Vijayaraje Scindia Krishi Vishwavidyalaya Vacancy notification from our WhatsApp and Telegram group.

इन वेकेंसी का नोटिफिकेशन आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाटस एप्प ग्रुप से जुड़ कर प्राप्त कर सकते है

For more latest jobs click here

You can also join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.

follow us/ like our page on facebook sarkaridigital.

subscribe our YouTube channel sarkari digital.

Disclaimer-

इस ब्लॉग का उद्देश्य ज्ञान साझा करना और चर्चा को प्रोत्साहित करना है, लेकिन यह किसी भी विशिष्ट सलाह, निवेश, या निर्णय की जगह नहीं हो सकता। अपनी आवश्यकताओं और सर्वोत्तम सलाह के लिए किसी पेशेवर से परामर्श लें।

साथ ही, इस ब्लॉग पर दी गई किसी भी जानकारी का सत्यापन करने के लिए स्वयं जाँच करें और सबसे अद्यतित स्रोतों से पुष्टि करें। इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी का उपयोग करते समय, आप खुद की सुझाव और विचारों के आधार पर कार्रवाई करते हैं, और इसके लिए इस ब्लॉग के लेखक या प्रबंधक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती। हम किसी भी त्रुटि या अपूर्णता के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं।

RVKSKVV Gwalior Recruitment 2023 FAQs:

कृषि विज्ञान केंद्र क्या है

कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा स्थापित किया गया जिला स्तरीय फार्म साइंस सेंटर है, जिसका उद्देश्य नई उन्नत तकनीको को किसानो तक पहुचना है । KVK का उद्देश्य नई तकनीक के उत्पन्न होने से लेकर उसके किसानों के खेतों में असल रूप में इस्तेमाल करने तक के समय को कम करना है, जिससे उत्पादन और उत्पादकता में और कृषि और संबंधित क्षेत्रों में होने वाली आय को स्थायी आधार पर बढ़ावा दिया जा सके |

मध्यप्रदेश में अंगूर अनुसन्धान केंद्र कहा स्थित है

मध्यप्रदेश में अंगूर अनुसन्धान केंद्र रतलाम जिले में है क्योकि यहाँ अंगूर की पैदावार अधिक होती है |

राजमाते विजयाराजे सिंदिया कृषि विश्वविद्यालय कहा पर स्थित है

राजमाते विजयाराजे सिंदिया कृषि विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित है इसकी स्थपाना 2008 में हुई थी यह मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण कृषि विश्वविद्यालय और अनुसन्धान केंद्र है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top