Krishi Vigyan Kendra Ratlam MP Vacancy Farm Manager | कृषि विज्ञान केंद्र रतलाम फार्म मेनेजर वेकेंसी | KVK Jaora Ratlam Madhyapradesh | Shiksha Samiti Kalukheda SSK | Krishi Vigyan Kendra programme Assistant | KVK Programme Assistant Salary, How to Apply, Farm Manager Eligibility, selection process, MP Agriculture
Krishi Vigyan Kendra Ratlam Madhyapradesh recruitment for programme assistant as Farm Manager.
ज्यादा जानकारी के लिए पूरे आर्टिकल को ध्यान से देखे |
Table of Contents
कृषि विज्ञान केंद्र क्या है :
कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा स्थापित किया गया जिला स्तरीय फार्म साइंस सेंटर है, जिसका उद्देश्य नई उन्नत तकनीको को किसानो तक पहुचना है । KVK का उद्देश्य नई तकनीक के उत्पन्न होने से लेकर उसके किसानों के खेतों में असल रूप में इस्तेमाल करने तक के समय को कम करना है, जिससे उत्पादन और उत्पादकता में और कृषि और संबंधित क्षेत्रों में होने वाली आय को स्थायी आधार पर बढ़ावा दिया जा सके |
Krishi Vigyan Kendra Ratlam MP Vacancy Details :
कृषि विज्ञान केंद्र जावरा रतलाम के अंतर्गत शिक्षा समिति कालूखेडा (Shiksha Samiti Kalukheda- SSK) में यह वेकेंसी “Krishi Vigyan Kendra Ratlam MP Vacancy Farm Manager ” निकली गई है | इसी तरह कृषि विकास केन्द्रों में समय समय पर व्विभिन्न भर्तिया निकाली जाती रहती है |
ICAR (Indian Council Agriculture Research ) भारतीय कृषि अनुसन्धान केन्द्रों में भारत सरकार द्वारा बहुत से प्रोग्राम चलाये जाते है इन प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रोजेक्ट- प्रोग्राम असिस्टेंट / सहायक ” Krishi Vigyan Kendra programme Assistant” की भर्तिया चलाई जाती है |
पोस्ट का नाम | फार्म मेनेजर (Farm Manager) |
पोस्ट संख्या | 01 |
पे स्केल (सैलरी) | 35,400 (लेवल -6) |
उम्र सीमा | अधिकतम 30 वर्ष |
शेक्षणिक योग्यता (Education qualification) | ग्रेजुएट डिग्री कृषि के क्षेत्र में (Graduate Degree in Agriculture) या समकक्ष |
आवेदन फीस | 1000 रु./ ST/SC/Pwbd के लिए 500 |
आरक्षित वर्ग को भारत सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छुट दी जाएगी |
चयनित अभ्यर्थी को शिक्षा समिति कालूखेडा के साथ एक अनुबंध साइन करना होगा|
Madhyapradesh Agriculture Research Institute Centers :
मध्य प्रदेश का जलवायु, मिट्टी, और फसलों के पैटर्न में विशेषता है। इस कारण, राज्य की भूमि क्षेत्र 11 कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित है। यहाँ के खाद्यान्न उत्पादन दशकों के पिछले कुछ सालों में वृद्धि कर रहा है और यह केवल उत्तर प्रदेश और पंजाब के साथ ही नहीं, बल्कि भारत में कुल खाद्यान्न उत्पादन का 7.7% योगदान करता है।
मध्य प्रदेश किसानों के लिए तेल के बीजों की उत्पादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो देश के 25% योगदान करता है और इसमें पहले स्थान पर है। यहाँ के किसानों को कृषि निवेश उपलब्ध कराने के माध्यम से कृषि उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समाज के सदस्यों के माध्यम से छह हजार से अधिक किसानों को सहायता दी जाती है।
राज्य सरकार के मार्गदर्शन के साथ, यह समाज भंडारण सुविधाओं को बढ़ाने के लिए गोदाम निर्माण की ओर अग्रसर है, ताकि किसान अपनी कृषि उत्पादों की खरीद कर सकें और उनके निवेश को सुरक्षित रख सकें।
आइये एक नज़र देखते है मध्यप्रदेश के प्रमुख कृषि अनुसन्धान केन्द्रों के बारे में
- वन अनुसंधान केंद्र – जबलपुर
- राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र – इन्दौर
- सोयाबीन कारखाना – उज्जैन
- चावल अनुसंधान केंद्र – बडवानी
- मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र – खमरिया
- अंगूर अनुसंधान केंद्र – रतलाम
- कपास अनुसंधान केंद्र – खरगौन
- जैविक खाद संयंत्र – भोपाल
- उद्यान महाविद्यालय – मंदसौर
- कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान केंद्र – भोपाल
- इंडियन इंस्टिट्यूट आँफ फारेस्ट मैनेजमेंट – भोपाल
- जवाहर लाल नेहरु कृषि महाविद्यालय – जबलपुर
- वन राजिक महाविद्यालय – बालाघाट
Krishi Vigyan Kendra programme Assistant कैसे आवेदन करे
इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती के लिए मांगी गई शर्तो को ध्यान से समझ ले और सभी बिन्दुओ में योग्य होने पर ही आवेदन करे | कोई भी गलत/अपूर्ण जानकारी होने पर आपका फॉर्म निरस्त हो सकता है जिसमे आपकी फीस भी पुनः वापिस नहीं होगी |
आवेदन करने की प्रक्रिया-
इच्छुक अभ्यर्थी को निम्न दस्तावेज और बैंक डी.डी.(Bank Demand Draft) एक लिफाफे में रख कर पोस्ट/स्पीड पोस्ट/ रजिस्ट्री या अन्य माध्यम से भेजना होगा |
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज-आवेदन के लिए निम् दस्तावेज की फोटोकॉपी भेजे
बायोडाटा (प्लेन कागज़ पर)
सभी जरुरी सर्टिफिकेट
ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट /डिग्री सर्टिफिकेट फोटोकॉपी
Aggregate मार्कशीट /एकीकृत मार्कशीट फोटोकॉपी
दसवी, बारहवी मार्कशीट फोटोकॉपी
आय प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र (आरक्षण लागू हो तो ही ) फोटोकॉपी
आधार कार्ड फोटोकॉपी
पासपोर्ट साइज़ फोटो
एक खाली लिफाफा जिसपर आप अपना एड्रेस / पता साफ़ अक्षरों में लिखना है और डाक टिकेट चिपकाना है (इसका उपयोग भविष्य में शिक्षा समिति कालूखेडा द्वारा पत्र व्यवहार के रूप में आप को भेजने के लिए किया जाएगा )
1000 रूपये का बैंक डिमांड ड्राफ्ट (Bank DD) , ST/SC divyang jan को 500 रूपये का बैंक DD -in favour of “KRISHI VIGYAN KENDRA JAORA” payable at Central Bank of India Branch Kalukheda (IFSC Code – CBIN0282123)
उपरोक्त सभी दस्तावेज, बायोडाटा, बैंक dd , पासपोर्ट साइज़ फोटो, स्वयं का पता लिखा और डाक टिकेट चिपका खली लिफाफा, इन सभी चीजों को आप एक लिफाफे में नीचे पते पर भेजे-
Chairman, Kalukheda Shiksha Samiti, Village & Post Kalukheda, Dist- Ratlam MP, pin code-457340
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है |
KVK Ratlam Farm Manager Selection Process :
फार्म मेनेजर की इस पोस्ट पर चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा, केवल शोर्त्लिस्तेद अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा | अगर अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होगी तो लिखित परीक्षा का आयोजन भी कृषि विज्ञान केंद्र रतलाम द्वारा कराया जा सकता है |
Also Check –
mp state forest research institute walk in interview on 26/09/23
mp state forest research institute walk in interview on 27/09/2023
What is the functions of ICAR Institutes-
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) भारत में एक महत्वपूर्ण कृषि संस्थान है। यह संगठन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि और संबंधित कृषि विज्ञानों के अनुसंधान और विकास को समर्थन प्रदान करता है। ICAR के अंतर्गत विभिन्न विशेषज्ञ संस्थान होते हैं जो कृषि उत्पादन, पशुपालन, मत्स्यपालन, और कृषि संबंधित क्षेत्रों में शोध करते हैं। ये संस्थान नई कृषि प्रौद्योगिकियों का विकास करते हैं और उन्हें किसानों और कृषि समुदायों तक पहुँचाने के लिए नेतृत्व प्रदान करते हैं। ICAR का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और उत्पादन को बढ़ावा देना है ताकि भारतीय किसानों को बेहतर किस्म के उत्पादों का अधिक उत्पादन करने का और अधिक आय प्राप्त करने का मौका मिले।
Also Check MP Public State Asset Management Company Vacancy
MP Pollution Control Board Vacancy
Download Krishi Vigyan Kendra programme Assistant Vacancy 2023 notification from our WhatsApp and Telegram group.
इन वेकेंसी का नोटिफिकेशन आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाटस एप्प ग्रुप से जुड़ कर प्राप्त कर सकते है
For more latest jobs click here
You can also join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.
follow us/ like our page on facebook sarkaridigital.
subscribe our YouTube channel “sarkari digital“.
Disclaimer- इस वेकेंसी का प्रकाशन “Employment News” अखबार दिनांक 23-30 September 2023 के अंक में मिल जाएगा |
इस ब्लॉग का उद्देश्य ज्ञान साझा करना और चर्चा को प्रोत्साहित करना है, लेकिन यह किसी भी विशिष्ट सलाह, निवेश, या निर्णय की जगह नहीं हो सकता। अपनी आवश्यकताओं और सर्वोत्तम सलाह के लिए किसी पेशेवर से परामर्श लें।
साथ ही, इस ब्लॉग पर दी गई किसी भी जानकारी का सत्यापन करने के लिए स्वयं जाँच करें और सबसे अद्यतित स्रोतों से पुष्टि करें। इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी का उपयोग करते समय, आप खुद की सुझाव और विचारों के आधार पर कार्रवाई करते हैं, और इसके लिए इस ब्लॉग के लेखक या प्रबंधक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती। हम किसी भी त्रुटि या अपूर्णता के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं।
Krishi Vigyan Kendra programme Assistant FAQs:
कृषि विज्ञान केंद्र क्या है
कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा स्थापित किया गया जिला स्तरीय फार्म साइंस सेंटर है, जिसका उद्देश्य नई उन्नत तकनीको को किसानो तक पहुचना है । KVK का उद्देश्य नई तकनीक के उत्पन्न होने से लेकर उसके किसानों के खेतों में असल रूप में इस्तेमाल करने तक के समय को कम करना है, जिससे उत्पादन और उत्पादकता में और कृषि और संबंधित क्षेत्रों में होने वाली आय को स्थायी आधार पर बढ़ावा दिया जा सके |
मध्यप्रदेश में अंगूर अनुसन्धान केंद्र कहा स्थित है
मध्यप्रदेश में अंगूर अनुसन्धान केंद्र रतलाम जिले में है क्योकि यहाँ अंगूर की पैदावार अधिक होती है |