MP Krishi vibhag recruitment 2023 syllabus and exam pattern

mp किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग recruitment 2023

मध्‍यप्रदेश शासन किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा एक नया mp krishi vibhag recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें कृषि विस्‍तार कार्यक्रम आत्‍मा के अन्‍तर्गत विभिन्‍न 842 पदो पर संविदा भर्ती की जानी हैं।

इन पदों पर भर्ती mp online द्वारा चयन प‍रीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट सूची द्वारा की जायेगी । इच्‍छुक अभ्‍यर्थी से अनुरोध है कि आवेदन करने से पूर्व सभी जानकारी अच्‍छे से पढ़कर ही आवेदन करे।

आनलाईन परीक्षा का सीलेबस जारी कर दिया गया है

कृषि विस्‍तार कार्यक्रम आत्‍मा के अन्‍तर्गत निम्‍नलिखित पदों पर स‍ंविदा भर्ती की जायेगी :-

ब्‍लॉक टेक्‍नोलोजी मेनेजर

असिस्‍टेंट टेक्‍नोलॉजी मेनेजर

कंप्‍यूटर ऑपरेटर

लेखापाल सह लिपिक

सभी पदों पर अलग- अलग परीक्षा ली जाएगी जिसका सीलेबस (syllabus) आप यहां देख सकते है-

MP Krishi vibhag recruitment 2023
mp krishi vibhag recruitment 2023 | एमपी कृषि विभाग भर्ती 2023 

Madhya Pradesh kisan kalyan krishi vikas vibhag bharti ( मध्‍यप्रदेश किसान कल्‍याण कृषि विकास विभाग भर्ती )

मध्‍यप्रदेश किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा जारी 842 संविदा पदो पर की जाने वाली भर्ती मुख्‍यत: कृषि विस्‍तार कार्यक्रम आत्‍मा (ATMA-Agricultural Technology Management Agency ) के तहत की जा रही है, जिसका मुख्‍य उद्येश्‍य कृषि के क्षेेत्र में टेक्‍नोलॉजी को बढ़ावा देना है ।

Detail about MP kisan kalyan krishi vikas recruitment 2023

OrganizationMP KISAN KALYAN KRISHI VIKAS BHOPAL
Post NameBlock Technology Manager, Assistant Technology Manager,
Computer Operator, Clerk cum Accountant
Adv. No.F1-B/05/2022/14
Vacancy842
Online Apply Date17/05/2023 TO 16/06/2023(Last Date)
Online Application feesrs 510+gst
mp krishi vibhag recruitment 2023

मध्य प्रदेश किसान कल्याण और कृषि विभाग भर्ती syllabus:

check latest vacancy for agriculture students click here

FARMER WELFARE AND AGRICULTURE DEVELOPMENT DEPARTMENT, MADHYA PRADESH recruitment 2023 syllabus:

बीटीएम के लिए कृषि का पाठ्यक्रम | Syllabus for Block Technology Manager

कृषि- राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में इसका महत्व, कृषि-जलवायु और कृषि-पारिस्थितिक क्षेत्र, फसल पौधों का भौगोलिक वितरण। कृषि विरासत, सतत कृषि।

भारत और म.प्र. की महत्वपूर्ण फसल अनाज, दलरहन, तिलहन, चीनी, रेशा और चारा फसलों की खेती के लिए पद्धतियों का पैकेज; विभिन्‍न फसल प्रणात्री, कृषि प्रणाली, फसल चक्र, बहु और

रिले फसल, अंतर फसल, मिश्रित फसल और क्रम फसल। एकीकृत फसल्र प्रबंधन, भूसूचना विज्ञान, नैनो प्रौद्योगिकी और सटीक खेती फसल मौसम संबंध, बाढ़, शीत लहरें और पाला, कृषि के लिए मौसम संबंधी सेवाएं।

जलवायु परिवर्तन और जलवायु लचीला कृषि, रिमोट सेंसिंग, आकस्मिक फसल योजना।

पौधों की वृद्धि के लिए एक माध्यम के रूप में मिट्टी और इसकी संरचना, मिट्टी के खनिज और जैविक घटक और फसल्र उत्पादन में उनकी भूमिका, भारत और मध्य प्रदेश की मिट्टी के प्रकार। मिट्टी के रासायनिक, भौतिक और सूक्ष्म जीवविज्ञानी गुण, आवश्यक पौधों के पोषक तत्व, उनके कार्य और कमी के लक्षण, मिट्टी में होने और चक्रण, सीधे, जटिल और मिश्रित उर्वरक और जैव-उर्वरकों का भारत में निर्माण और विपणन, पौधों के लिए एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधत।

खारी, क्षार और अम्लीय मिट्टी जैसी समस्या वाली मिट्टी का प्रबंधन। मृदा और जल प्रबंधन सिंचाई के तरीके, मिट्टी का क्षरण, इसके कारण और नियंत्रण के उपाय, वर्षा जल संरक्षण; वाटरशेड विकास, वर्षा आधारित खेती के सिद्धांत और प्रथाएं।

बायो-केमिस्ट्री/ फिजियोल्रॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ एनवायरनमेंटल साइंसेज: प्लांट बायोकेमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी के फंडामेंटल, क्रॉंप फिजियोलॉजी के फंडामेंटल, एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलॉजी,

एनवायरनमेंटल स्टडीज और डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेस्ट्री का परिचय।

फसलों के सुधार, पादप संकरों और सम्मिश्रों के विकास, फसल्रों की महत्वपूर्ण संकर और सम्मिश्र किस्मों के अनुप्रयुक्त अनुवांशिकी और पादप प्रजनन के तत्व।

म.प्र. की महत्वपूर्ण फल एवं सब्जी फसलें। और भारत, उनकी प्रथाओं का पैकेज फसल रोटेशन, इंटरक्रॉपिंग और साथी फसल। मानव पोषण में फलों और सब्जियों की भूमिका। फसलोत्तर

प्रबंधत और फलों और सब्जियों का मूल्य संवर्धन।

एकीकृत खरपतवार प्रबंधन (५/]४), गंभीर खरपतवार और उनका नियंत्रण। पौध संरक्षण उपायों के सिद्धांत कीटों और रोगों के एकीकृत नियंत्रण। प्रमुख फसलों को प्रभावित करने वाले कीट

और रोग। भंडारण कीट प्रबंधन, कृल्तकों का प्रबंधन। सर्वेक्षण के सिद्धांत और उच्देश्य। कंटूरिंग, फार्म विकास, भूमि क्षमता वर्गीकरण, फार्म मशीनरी और उपकरण। बैल चालित और शक्ति चालित कृषि यंत्र, मशीनीकरण और भारत में इसकी प्रासंगिकता और कार्यक्षेत्र सीड बेड की तैयारी भूमि को आकार देना, बीज बोना और इंटरकल्चरल उपकरण या उपकरण, पौध संरक्षण उपकरण, कटाई और श्रेशिंग मशीन, कटाई के बाद की मशीनरी, कृषि उपकरणों और मशीनरी के उपयोग से पहले और बाद में देखभाल और रखरखाव। संरक्षित खेती और माध्यमिक कृषि।

कृषि के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु योजना एवं प्रबंधन, फसल उत्पादन के कारक एवं उत्पादन सम्बन्ध, कृषि उपज का विपणन एवं म.प्र. कृषि उपज की कीमत और

कृषि विकास में इसकी भूमिका। कृषि व्यवसाय पर आर्थिक सुधारों का प्रभाव। कृषि विस्तार के सिद्धांत और उद्देश्य जिला और ब्लॉक स्तर पर विस्तार संगठन, उनकी संरचना, कार्य और उत्तरदायित्व। संचार के तरीके विस्तार सेवाओं में कृषि संगठनों की भूमिका। कृषि में महिलाएं, महिल्रा उद्यमी, महित्रा सशक्तिकरण; कृषि उद्यमिता और ग्रामीण उद्यम के लिए अवसर।

तारकिक।

सामान्य ज्ञान: करंट अफेयर्स, भारतीय मैक्रो अर्थव्यवस्था जी.के. एमपी के बारे में।

Syllabus Of Agriculture For B.T.M.

  1. Agriculture, its importance in national economy, agro-climatic and agro- ecological zone, geographic distribution of crop plants. Agriculture heritage,
    Sustainable agriculture.
  2. Important crop of India and M.P. Package of practices for cultivation of cereal, Pulses, oilseeds, Sugar, Fiber and forage crops; Different cropping systems,
    Farming system, Crop rotations, multiple and relay cropping, intercropping, mixed cropping and sequence cropping. Integrated crop management,
    Geoinformatics, Nano technology and precision farming
  3. Crop weather relationship, floods, Cold waves and frosts, Meteorological services to agriculture. Climate change and climate resilient agriculture, Remote
    sensing, contingent crop planning.
  4. Soil as a medium for plant growth and its Composition, minerals and organic constituents of the soil and their role in crop production, Soil types of India and
    M.P. Chemical, Physical and microbiological properties of soils, Essential plant nutrients, their functions and deficiency symptoms, Occurrence and Cycling in
    soils, Straight, complex and mixed fertilizers and bio-fertilizers manufactures and marketed in India, Integrated nutrient management for plant. Management of
    problem soils such as saline, alkali and acid soils. Soil and water management Irrigation methods, soil erosion, its causes and control measures, Rain Water
    conservation; Watershed development, Rainfed farming principles and practices.
  5. Bio-chemistry/Physiology/Microbiology/Environmental Sciences: Fundamentals of Plant biochemistry and biotechnology, fundamentals of crop physiology,
    agricultural microbiology, environmental studies and Disaster management, Introduction to forestry.
  6. Elements of genetics and plant breeding as applied to improvement of crops, development of plant hybrids and composites, important hybrid and composites
    varieties of crops.
  7. Important fruits and vegetable crops of M.P. and India, their package of practices Crop rotation, intercropping and companion crop. Role of fruits and
    vegetables in human nutrition. Post harvest management and value addition of fruits and vegetables.
  8. Integrated weed management( IWM), Serious weeds and their control. Principles of plant protection measures integrated control of pests and diseases.
    Pests and diseases affecting major crops. Storage pests management, rodents managements.
  9. Principles and objective of surveying. Contouring, Farm development, land capability classification, Farm machinery and equipment. Bullock drawn an power driven Farm implements, Mechanization and its relevance and scope in India. Seed bed preparation land shaping, seeding and intercultural tools equipment, plant protection equipment, harvesting and threshing machines post harvest machinery, Care and maintenance before and after use of far implements and machinery. Protected cultivation and secondary agriculture.
  1. Economics with reference to agriculture Farm planning and management for enhanced production, Factors of Crop production and production relationships,
    marketing of agricultural produce and regulated markets in M.P. Price of agricultural produce and its role in agricultural development. Impact of
    economic reforms on agriculture business. Principle and objectives of agricultural extension. Extension organization at the district and block levels,
    their structure, functions and responsibilities. Methods of Communication role of farm organizations in extension services. Women in agriculture, Women
    entrepreneur, Women empowerment; Opportunities for agriculture entrepreneurship and Rural enterprise.
  2. Reasoning.
  3. General Knowldege : Current Affairs, Indian Macro Economy GK about M.P.

एटीएम के लिए कृषि का पाठ्यक्रम:

एटीएम के लिए कृषि का पाठ्यक्रम

सामान्य कृषि- कृषि और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में इसका महत्व।

कृषि विज्ञान- मप्र की प्रमुख फसलें, मप्र की प्रमुख फसल की कृषि तकनीक। कृषि प्रणाली और टिकाऊ कृषि। परिचयात्मक कृषि मौसम विज्ञान, कृषि-जलवायु और कृषि-पारिस्थितिक क्षैत्र।

मृदा विज्ञान- मिट्टी और इसकी संरचना और फसलत्र उत्पादन में इसकी भूमिका, मिट्टी के भौतिक, रासायनिक और जैविक गुण। आवश्यक पौंधों के पोषक तत्व, उनके कार्य और

गतिशीलता: एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, समस्याग्रस्त मिट्टी और उनका प्रबंधन। मृदा एवं जत्र संरक्षण, जलसंभर प्रबंधन

प्लांट फिज़ीओलॉजी- पोषक तत्वों का अवशोषण, स्थानांतरण और चयापचय, प्रकाश संलैषण और श्वसन, वृद्धि और विकास, विकास नियामक।

फसल सुधार फसलत्र सुधार के लिए अनुप्रयुक्त अनुवांशिकी और पादप प्रजनन के तत्व।

उद्यानिकी- महत्वपूर्ण फल सब्जी मसाल्रों और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण फूलों के पौधों का

पैकेज एवं प्रक्टिसेस, बागवानी फसल्रों के नर्सरी प्रबंधत और प्रसार के तरीके। समस्याएं (अफलन, वैकल्पिक असर, फलों का गिरना आदि) और शारीरिक विकार और उनका प्रबंधन।

फलों और सब्जियों का फसलत्तर प्रबंधत और मूल्य संवर्धन।

पौध संरक्षण- प्रमुख फसलों को प्रभावित करने वाले प्रमुख कीट एवं रोग एवं उनका प्रबंधन।

एकीकृत कीट और रोग प्रबंधन के घटक स्प्रे उपकरण, उनका चयन और रखरखाव। कूंतक प्रबंधन। कीटनाशकों के उपयोग के दौरान सुरक्षा एहतियाती उपाय।

कृषि अर्थशास्त्र- कृषि पर बागू होने वाले अर्थशास्त्र के सिद्धांत है, इष्टतम उत्पादन के लिए कृषि योजना और संसाधन प्रबंधन। कृषि प्रणाली और उनकी आर्थिक भूमिका। मप्र में कृषि उपज का

विपणन और विनियमित बाजार जिसमें (ई-चौपाल) कृषि उपज की कीमत और कृषि उत्पादन में इसकी भूमिका जैसी पहल शामिल्र हैं।

कृषि प्रसार- शिक्षा दर्शन, उद्देश्य और विस्तार के सिद्धांत। राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर विस्तार संगठन, उनकी संरचना, कार्य और उत्तरदायित्व। संचार के तरीके। विस्तार सेवाओं में

किसान संगठनों की भूमिका। प्रशिक्षण की भूमिका और महत्व। भारत में महत्वपूर्ण ग्रामीण विकास कार्यक्रम

तारकिक ।

सामान्य ज्ञान: करंट अफेयर्स, भारतीय मैक्रो अर्थव्यवस्था जी.के. एमपी के बारे में।

Syllabus Of Agriculture For A.T.M.:

  1. General Agriculture :Agriculture and its importance in national economy.
  2. Agronomy Major Crops of MP, Agrotechniques of major field crops of MP. Farming systems and sustainable Agriculture.
    Introductory Agro Meterology, Agro-climatic and Agro-ecological zones.
  3. Soil Science :Soil and its composition and its role in crop production, physical, Chemical, and biological properties of soil. Essential plant nutrients, their function and dynamics: Integrated nutrient management, Problem soils and their management.
  4. Soil and water conservation, Watershed management
  5. Plant Physiology Absorption, translocation and metabolism of nutrients, Photosynthesis and respiration, Growth and development, growth regulators.
  6. Crop Improvement Elements of genetics and plant breeding as applied to crop improvement.
  7. Horticulture Package of practices of important fruit vegetable Spices and economically important flowering plants, Nursery management and propagation methods of horticultural crops. Problems (unfruitfulness, alternate bearing, fruit drops etc.) and physiological disorders and their management. Post-harvest management and value addition of fruits and vegetables.
  8. Plant Protection Important insect pests and diseases affecting important crops and their management. Components of integrated pest and disease management Spray equipments, their selection and maintenance. Rodent management. Safety precautionary measures during pesticide usage.
  9. Agricultural Economics management for optimal production. Farming systems and their economic role. Marketing of agricultural produce and regulated markets in MP including initiatives like (e-chaupal) Price of agricultural produce and its role in agricultural production.
  1. Agricultural Extension Education Philosophy, objectives and principles of extension. Extension organizations at the state, district and block levels, their structure, functions and responsibilities. Methods of communication. Role of farmer’s organizations in extensions services. Role and importance of trainings. Important rural development programmes in India.
  2. Reasoning.
  3. General Knowledge : Current Affairs, Indian Macro Economy GK about M.P.

MP Krishi Vibhag recruitment Computer Operator Syllabus:

कंप्यूटर ऑपरेटर बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान पर प्रश्न कंप्यूटर के त्रक्षण, रैम, रोम, फाइल सिस्टम, इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल ,स्प्रेड शीट का एक्सपोजर) सहित कंप्यूटर संगठन से होंगे। पावर पॉइंट, सूचना प्रौद्योगिकी और समाज- भारतीय आईटी अधिनियम, डिजिटल्र हस्ताक्षर, ई-गवर्नेस के लिए सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग, सूचना कियोस्क। ई-ऑफिस ईमेल, आउटलुक फाइल शेयरिंग, वेब कॉन्फ्रेंसिंग बेसिक नेटवर्किंग

The questions on basic computer knowledge will be from Characteristics of Computers, Computer Organisation including RAM, ROM, File System, Input Devices,
Computer Software-Relationship between Hardware and Software, Operating System, MS-Office (exposure of Word, Excel/spread sheet, Power point), Information
Technology and Society-Indian IT Act, Digital Signatures, Application of information technology in Government for E-Governance, Information Kiosks, e- office email,
outlooks file sharing, Web conferencing Basic networking, Basic Language (English), Reasoning. General Knowledge: Current Affairs, GK about M.P.

MP krishi vibhag recruitment Accountant syllabus:

लेखापाल सह लिपिक डबल्र एंट्री एकाउंटिंग सिस्टम, रेशियो एनालिसिस, कैश फ्लो और फंड फ्लो एनालसिस, कॉस्टिंग कॉन्सेप्ट्स जैसे मटीरियल कॉस्ट, लेबर कॉस्ट और ओवरहेड्स, फिक्स्ड कॉस्ट। परिवर्तनीय लागत, मानक लागत, सीमांत लागत, ब्रेक इवन विल्लेषण, मूल्य मात्रा संबंध और योगदान मार्जिन।

लेन-देन की रिकॉर्डिंग के लिए सिंगल एंट्री सिस्टम। बजट और बजटीय नियंत्रण, बजट के प्रकार, लौटाने की अवधि, शुद्ध वर्तमान मूल्य और प्रतिफल की आंतरिक दर।

वेतन से आय, व्यवसाय और पेशे से आय, अग्रिम कर का भुगतान, आयकर अधिनियम, 96। के तहत न्यूनतम वैकल्पिक कर (एमएटी)। जीएसटी परीक्षण संतुलन की तैयारी और मूल्यह्वास आरक्षित निधि के निर्माण की उपयोगिता।

कंपनी अधिनियम, 20।3 के अनुसार बैलेंस शीट और आय और व्यय खाता तैयार करना। लेखा अवधारणाओं और सम्मेलनों। बैंक समाधान विवरण तैयार करने की उपयोगिता।

आंतरिक लेखा परीक्षा, आंतरिक नियंत्रण और जांच। अचल्र संपत्तियों के भौतिक सत्यापन की उपयोगिता। संपत्ति पर मूल्यहास चार्ज करने के तरीके।

इन्वेंटरी मूल्यांकन के तरीके। त्रुटियों का सुधार।

मूल भाषा (अंग्रेजी) | डिजिटल भुगतान। बुनियादी संगणना कौशल टैली। वगैरह।

Syllabus for accountant

Double Entry Accounting System, Ratio Analysis, Cash Flow & Fund Flow Analysis, Costing Concepts such a Material Cost, Labour Cost and Overheads,
Fixed Cost. Variable Costs, Standard Costing, Marginal Costing, Break Even Analysis, Price Volume Relationship and Contribution Margin.

Single Entry System for recording of transaction. III. Budget and Budgetary Control, Types of Budget, Payback Period, Net Present Value and Internal Rate of Return

Income from Salary, Income from Business & Profession, Payment of Advance tax, Minimum Alternate Tax (MAT) under Income Tax Act, 1961. GST

Utility of preparation of Trial Balance and creation of Depreciation Reserve Fund.
Preparation of Balance Sheet and Income and Expenditure Account as per Companies Act, 2013. VII. Accounting concepts and Conventions.

Utility for preparation of Bank Reconciliation Statement.
IX. Internal Audit, Internal Control and Investigation.
X. Utility of physical verification of fixed assets.
XI. Methods of charging depreciation on assets.
XII. Methods of Inventory valuation.

XIII. Rectification of Errors.
XIV. Basic Language (English)
XVI. Digital Payments.
XVII. Basic Computation skill Tally. etc.
XVIII. Reasoning. General Knowledge: Current Affairs, GK about M.P.

mp krishi vibhag recruitment 2023 Exam pattern :

वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों पर आधारित आनलाईन परीक्षा आयोजित की जायेगी । MCQ (Objective) based online exam.

आनलाईन परीक्षा हेतू परीक्षा सिलेबस या एड्मिट कार्ड संबंधि‍त जानकारी विभाग की आफिशियल वेबसाइट या (MP ONLINE) पर प्रकाशित होंगी साथ ही आप हमारी वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।

अभ्‍यर्थियों द्वारा परीक्षा मे प्राप्‍त अंक , परीक्षा के पश्‍चात तुरंत ही आप अपने कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर देख सकेंगे।

सभी पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जायेगी और सभी पदो के लिए अलग-अलग मेरिट सुची तैयार की जायेगी।

आनलाईन लिखित परीक्षा में प्राप्‍त अंको के आधार पर अनंतिम वरीयता सूची बनाई जायेगी जिसका प्रकाशन संचालनालय के नोटिस बोर्ड और विभाग की वेबसाईट www.mpkrishi.mp.gov.in तथा एमपी आनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in पर किया जावेगा।

MP krishi vibhag recruitment 2023 exam dates announced :

check mp krishi vibhag recruitment exam dates for vacancy of Assistant Technology Manager, Block Technology Manager, Computer Operator, Accountant Cum Clerk under mission ATMA :

Post NameExam DateExam Time
Assistant Technology Manager1 August 20238.30 AM to 10.30 AM
Block Technology Manager1 August 202312.30 PM to 2.30 PM
Computer Operator13 August 20238.30 AM to 10.30 AM
Accountant Cum Clerk13 August 202312.30 PM to 2.30 PM

आनलाइन आवेदन के लिए :https://iforms.mponline.gov.in/ FARMER WELFARE AND AGRICULTURE DEVELOPMENT DEPARTMENT, MADHYA PRADESH (fwadd mp vacancy 2023) पर जाकर आप रूलबुक डाउनलोड कर सकते है साथ ही स्‍वयं के द्वारा आवेदन कर सकते है या mp online kiosk पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है ।

mp krishi vibhag vacancy syllabus and exam pattern pdf :

mp krishi vibhag vacancy syllabus and exam pattern download

mp kisan kalyaan krishi vikas vacancy 2023 official website —www.mpkrishi.mp.gov.in

mp online official website click here https://www.mponline.gov.in

for more latest jobs click here

mp krishi vibhag recruitment 2023 short notice:

सब मिशन आत्‍मा मध्‍य प्रदेश कृषि विस्तार संविदा भर्ती परीक्षा-2023 detail post vacancy-

mp kisan kalyaan krishi vikas vacancy

mp krishi vibhag recruitment 2023 Frequently Asked Questions (FAQs)

What is mp kisan kalyaan krishi vikas vacancy 2023 ?

There are various post mp kisan kalyaan krishi vikas vacancy on contractual bases (samvida) under mission ATMA such as Block Technology Manager, Assistant Technology Manager, Computer Operator, Accountant cum clerk.

what is last date to apply mp kisan kalyaan krishi vikas vibhag bharti?

starting date is 17/05/2023 to last date 16/06/2023.

How to apply for mp kisan kalyaan krishi vikas vibhag bharti 2023?

You can apply online from official website of mp-online or from mp online kiosk center.

Who can apply for mp kisan kalyaan krishi vikas vibhag recruitment 2023?

Only candidate having madhya-pradesh domicile certificate (u003cstrongu003eमूल निवासी प्रमाण पत्रu003c/strongu003e) and required minimum education can apply for this posts.

What is the full form of ATMA mission of Agricuture development in India?

ATMA-Agricultural Technology Management Agency. Which was launched in 2005-2006 to make better use of technology in the field of agriculture in India.

How many vacancies are there in mp kisan kalyaan krishi vikas vibhag recruitment 2023?

Total number of vacancies is u003cstrongu003e842.u003c/strongu003e

मिशन आत्‍मा के अन्‍तर्गत कृषि विस्तार संविदा भर्ती हेतु परीक्षा-2023 पर मध्‍यप्रदेश मे कितनी भर्तिया की जा रही है ?

मिशन आत्‍मा के अन्‍तर्गत कृषि विस्तार संविदा भर्ती हेतु परीक्षा-2023 पर मध्‍यप्रदेश मे कूल 842 पदो पर संविदा भर्ती की जा रही है जिसमे ब्‍लॉक टेक्‍नोलॉजी मेनेजर , असिस्‍टेंट टेक्‍नोलॉजी मेनेजर, कंप्‍यूटर ऑपरेटर , लेखापाल सह लिपिक पदो पर भर्ती की जा रही है ।

what is the exam date for mp krishi recruitment 2023 for atm, btm, computer operator, accountant ?

exam date for mp krishi recruitment 2023 for atm, btm, computer operator, accountant is 1 august 2023 for ATM and BTM and 13 august 2023 for computer operator and Accountant cum clerk

5 thoughts on “MP Krishi vibhag recruitment 2023 syllabus and exam pattern”

  1. kisan kalyan tatha krishi vikas vibhag ka result kab aaega
    Plz reply me sir
    Result kab tak aayega plz reply me kisan kalyan tatha krishi vikas vibhag ka result kab aaega

    1. Abhi result ke baare me kuch nhi aaya hai aap hamare social media groups join kar sakte hai jab bhi result yaa new job update aayega hum wha post kar denge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top