MPPSC mains 2020 final result : MPPSC declared result for its mppsc state service exam 2020. candidate can check their result link is given below.
mppsc mains 2020 final resultdownload link:
Please download your result pdf from below links :
Selection List (Main Part 87 Percent) Dated 09/06/2023
Obtained Mark List (Main Part 87 Percent) Dated 09/06/2023
note:
उक्त सूची में अभी केवल 87 प्रतिशत मुख्य भाग की चयन सूची की मुख्य सूची में चयनित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों की जानकारी दर्शित की गई है। चूंकि
प्रावधिक भाग का चयन परिणाम अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण क संबंध में प्रचलित न्यायालयीन प्रकरण के अंतिम निर्णय के पश्चात् घोषित किया जाना है
अतः प्रावधिक भाग के चयन परिणाम पश्चात् साक्षात्कार में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों की सूची भी घोषित की जाएगी।
चयन परिणाम प्रकाशित होने के बाद यदि कम्प्यूटर तकनीकी त्रुटि,”लिपिकीय त्रुटि आयोग के संज्ञान में आती है तो आयोग के पास चयन परिणाम सुधारने का अधिकार सुरक्षित रहेगा |
MPPSC 2022 फाइनल रिजल्ट घोषित
Topper : अजय गुप्ता ( Gen कैटेगरी, 939 अंक)
महिला टॉपर : निधि भारद्वाज ( Gen कैटेगरी, 924 अंक)
सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं
MPPSC state exam 2020 overview :
आयोग के विज्ञापन क्रमांक 03,//2020 दिनांक 28.2.2020 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रादि, सूचनाओं आदि के संदर्भ में अद्यतन पदों के विवरण हेतु जारी शुद्धिपत्र क्रमांक 03,/03/2020 दिनांक 13.04.2023 के बिन्दु क्रमांक 02 में वर्णित तालिका अनुसार शासन के विभिन्न विभागों के कुल 260 पद विज्ञापित किए गए है।
उक्त पदों की पूर्ति के लिए, राज्य सेवा परीक्षा – 2020 अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा के उपरांत राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 दिनांक 24.04.2022 से 29.04.2022 तक को आयोजित की गई।
आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 का परीक्षा परिणाम दिनांक 05.02.2023 एवं संशोधित परीक्षा परिणाम दिनांक 15.04.2023 को घोषित किया गया। उक्त परीक्षा में अर्ह आवेदकों के साक्षात्कार दिनांक 27.04.2023 से दिनांक 19.05.2023 तक आयोजित किए गए है।
2,/ म0प्र0 शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 07-46,/2024 / आ.प्र./ एक दिनांक 29.09.2022 में दिए गए दिशाननिर्देशों के अनुपालन में शासन के संबंधित विभिन्न विभागों से प्राप्त रिक्ति विवरण अनुसार आयोग द्वारा जारी शुद्धिपत्र क्रमांक 03,/03 /2020 दिनांक 13.04.2023 के बिन्दु क्रमांक 03 एवं 04 में वर्णित तालिका अनुसार
उपरोक्त विज्ञापन कमांक 03,/2020 दिनांक 28.42.2020 के अंतर्गत विज्ञापित कुल पदों का 87 प्रतिशत मुख्य भाग एवं 43 प्रतिशत प्रावधिक भाग की रिक्तियों का पद विभाजन विज्ञापित किया गया है
जिसके अनुसार, परीक्षा परिणामदो भागों में मुख्य भाग एवं प्रावधिक भाग के रूप में घोषित किया जाना प्रावधानित किया गया है।
चयन परिणाम केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) का घोषित किए जाने के प्रावधान के तहत् मुख्य भाग हेतु पुनरीक्षित रिक्तियों का विवरण निम्नांकित तालिका में अंकित है।
उक्त शुद्धि पत्र दिनांक 13.04.2023 में उललेखित टीप के परिप्रेक्ष्य में प्रावधिक भाग का चयन परिणाम अन्य पिछड़ा वं॑र्ग आरक्षण के सबंध में प्रचलित न््यायालयीन प्रकरण के अंतिम न्यायिक निर्णय के पश्चात् घोषित किया जाएगा।
3/ राज्य शासन के उक्त पत्र दिनांक 29.09.2022 के संदर्भ में आयोग द्वारा घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 05.02.2023 एवं संशोधित परीक्षा परिणाम दिनांक 15.04.2023 के पैरा 04 के बिन्दु कमांक 05 में उललेखित बिन्दु के परिपालन में साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए अभिवचन पत्र के अनुसार
मुख्य भाग-87 प्रतिशत एवं प्रावधिक भाग-43 प्रतिशत में अर्ह अभ्यर्थी अपने-अपने भाग में बने रहेंगे। चयन के किसी भी स्तर पर ये एक दूसरे से अंतर परिवर्तन (इंटरचेंज) हेतु दावा नहीं कर सकेगें।
4/ मान. उच्च न्यायालय में दायर याचिका डब्ल्यूपी. 24847,/2023 में पारित निर्णय दिनांक 16.02.2023 तथा म0प्र0 शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के उक्त पत्र दिनांक 29.09.2022 के अनुक्रम में 87 प्रतिशत मुख्य भाग का ही चयन परिणाम घोषित किया गया है|
5,// अतएव, मुख्य परीक्षा + साक्षात्कार में प्राप्त प्राप्तांकों के योग के गुणानुकम मे से आवेदकों गै से प्राप्त अग्रमान्यता के आधार पर निम्नानुसार केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) की चयन सूची घोषित की गई है ।
for more jobs please click here