Big update MPESB Police Constable Result Declare मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परीणाम 2024

mpesb police constable result: mp vyapam police constable declared मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परीणाम 2024 लेकिन 87- 13 प्रतिशत आरक्षण मामले के चलते रिक्त पदों में होगा बदलाव

mpesb police constable result

MPESB Police Constable Result

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत, इस साल लगभग 7411 रिक्त पदों पर भर्तिया की जानी थी |

MPESB पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 12 अगस्त 2023 से 22 सितम्बर 2023 तक आयोजित की गई थी, जैसा कि MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित अपडेट के अनुसार है।

अगस्त- सितम्बर माह में हुई इन परीक्षाओ के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है, और अब उनका इंतज़ार जल्द ही समाप्त होने वाला है |

mp police constable vacancy overview :

OrganizationMPESB MP police dptt.
Post Name MP police constable (आरक्षक ) general duty, radio(technical
Adv. No.Police HQ MP bhopal s.no 189 A
Salary19500-62000
Total Vacancy7411
Online Apply Date26 june 2023 to 10July 2023
Age Limitmax age –33+3 (3 year increase due to covid)
for UR /for all as per mp govt reservation
Exam fees500 for UR, 250 for Others
Exam datestart from 12 august
mp police constable vacancy

MP Police Constable Salary details:

MP पुलिस कांस्टेबल की वेतन विवरण:

MP पुलिस कांस्टेबल के लिए वेतन – महीने के 19,500 से 62,000 रुपये तक। लगभग 25,000।

अधिसूचना के अनुसार पहले साल 70%, दूसरे साल 80%, तीसरे साल 90% वेतन दिया जाएगा।

हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि यह नियम कुछ समय में बदल जाएगा और उम्मीदवार को प्रारंभिक वर्ष से ही 100% वेतन दिया जाएगा।

MPESB Police Constable Result Latest Update

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा हाल ही में दिनांक 23 फरवरी 2024 को MPESB Police Constable Vacancy से सम्बंधित एक नोटिस डाला गया है जिसमे MPESB पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के बारे में निर्देश जारी किये है | इस नोटिस में बहु चर्चित जातिगत आरक्षण मामले पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अंतिम निर्णय आने तक 13 प्रतिशत पदों पर परीक्षा का परिणाम रोका जायेगा जो की निर्णय आने के बाद जारी किया जायेगा |

इस प्रकार अब कुल 87 प्रतिशत पदों पर ही रिजल्ट जारी किये जायेंगे | इससे पूर्व में जारी किये गए पदों में फ़िलहाल के लिए कमी देखने को मिल सकती हो जैसा की व्यापम द्वारा अपनी वेबसाइट पर नोटिस का pdf डाला गया है |

इस नोटिस का विस्तृत pdf आप MPESB की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, या आप हमारे सोशल मीडिया ग्रुप (व्हाट्स एप्प और टेलीग्राम ) से सीधे डाउनलोड कर सकते है | जिसकी लिंक नीचे दी गई है |

MPESB Police Constable Vacancy Details Update:

माननीय उछ न्यायलय के निर्देश अनुसार 14 प्रतिशत आरक्षण मामले में अंतिम फैसला आने तक 13 प्रतिशत वाकान्च्य पर रोक लगी है जिससे श्रेणी वार पदों में कमी हो जायेगी जिनके परिणाम कोर्ट का फैसला आने के बाद जारी होगा इस तरह आरक्षक सामान्य ड्यूटी के 7090 पदों के बजाय 6167 पदों के लिए परिणाम जारी किये जायेंगे | MPESB Police Constable Result

आरक्षक (सामान्य ड्यूटी/ General Duty/ GD) कुल पद –

CategoryOpenEx Serv
(10%)
HG
(15%)
Female
(33%)
Total
UR10401922873961915
EWS38471107147709
ST7711422122931418
SC6161131702351134
OBC10401912873961914
Total3851709106314677090
mp police constable vacancy 2023

मुख्या भाग 87 प्रतिशत (14 % के साथ) रिक्त पदों की तालिका –

CategoryOpenEx Serv
(10%)
HG
(15%)
Female
(33%)
Total
UR10401922873961915
EWS38471107147709
ST7711422122931418
SC6161131702351063
OBC(14 %)53999149205992
Total335061692512766167
mp police constable vacancy 2023

विभाग के पत्र क्रमांक पुमु/2/चयन/ स -3 / 46 अ/ 2024 भोपाल दिनाक 19 जनवरी 2024 के अनुसार उपरोक्त UR के ex servicemen और ओबीसी श्रेणी के पद तालिका में संशोधन किये गए है |

MPESB Police Constable Exam Result 2024

एमपीईएसबी द्वारा आयोजित परीक्षाओ के परिणाम काफी समय से लंबित चल रहे थे। अंततः, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल द्वारा जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है आप दी गई लिंक पर क्लिक कर के अपना रिजल्ट देख सकेंगे |

mpesb police constable result click here

आप अपना परिणाम देख सकते हैं अपने उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्म तिथि, अपनी माता के नाम के पहले 2 अक्षर और आधार संख्या के अंतिम 4 अंकों को दर्ज करके।

For more latest jobs, study material, previous papers, results, government schemes of Madhya Pradesh, all states, and India, you can subscribe our website by press below bell icon.

You can also join our telegram channel, Facebook page and YouTube channel for more information and pdf, study materials. MPESB Police Constable Result

इसके अतिरिक्त, अपेक्षा की जाती है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही विभिन्न पदों के लिए परिणाम जारी करेगा। इसमें एमपीईएसबी ग्रुप group 4 , vanrakshak और एमपी पटवारी के परिणाम शामिल हैं, जो पहले स्थगित किए गए थे, साथ ही विभिन्न विभागों और एनएचएम के माध्यम से आयोजित परीक्षाओं के भी रिजल्ट जल जारी किये जा सकते है |

mpesb police constable result faq

When will be mpesb police constable result declare?

As per the official notification issued by MPESB, the MPESB Police Constable result will be expected to be published in the last week of February 2024.

What is the exam date of mpesb group 4 assistant, steno typist, computer operator and other posts ?

The exam date of mpesb group 4 assistant, steno typist, computer operator and other posts will be start from 15 July 2023 as per latest update on mpesb official website.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top