PM Vishwakarma yojana 2023 | Pradhan-Mantri Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma yojana 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लांच की Pradhan-Mantri Vishwakarma Yojana प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना | इस योजना को पी एम विश्वकर्मा योजना कहा जाएगा |

जानिये पी एम विश्वकर्मा योजना की जानिए पीएम विश्वकर्मा योजना की सम्पूर्ण जानकारी योजना में किसे लाभ मिलेगा, पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, योजना के लाभ, कम दर पर बैंक लोन, बजट,स्टाइपेंड जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारिया आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी |

सभी जानकारी ध्यान से पढ कर योजना का लाभ उठाये |

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तेयारी कर रहे है तो पोस्ट के अंत में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2023 से जुड़े प्रश्नों को जरुर देखे |

PM Vishwakarma yojana 2023

PM Vishwakarma yojana 2023 | पी एम विश्वकर्मा योजना क्या है :

PM Vishwakarma yojana 2023 :- पी एम विश्वकर्मा योजना एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नयी योजना है जिसके तहत भारत के परंपरागत शिल्पकारो, कारीगरों, हस्त शिल्पकारो, दस्तकार जैसे कार्य करने वालो को सरकार उनके हुनर को बढावा देने के लिए उन्हें नयी तकनीको का इस्तेमाल करना सिखाएगी और उन्हें स्किल ट्रेनिंग देगी, जिसके बाद उन्हें कम दरो पर अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन भी दिया जायेगा |

PM Vishwakarma Yojana Short Details पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 संक्षिप्त जानकारी

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना 2023 भारत सरकार की पहल है जिसका फायदा शिल्पकारो और कारीगरों को मिलेगा | आइये संक्षिप्त में देखे इस योजना के बारे में –

योजना का नामपी एम विश्वकर्मा योजना
योजना किसने लांच कीपीएम मोदी
कब लांच हुई17 September विश्वकर्मा जयंती
योजना का उद्धेश्यविश्वकर्मा समुदाय को आधुनिक ट्रेनिंग और लोन देना
योजना के लाभार्थीभारत के शिल्पकार और कारीगर
उम्र सीमाकम से कम 18 वर्ष
योजना में स्टाइपेंड500 रु.प्रतिदिन ट्रेनिंग के दौरान

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्धेश्य | Pradhan-Mantri Vishwakarma yojana Objective

पी एम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य विश्वकर्मा समुदाय को कई लाभ प्रदान कराना है, जो खुद का व्यवसाय करते हैं या छोटे पैमाने का अपना उद्यम स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। इस योजना के माध्यम से इन लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली सहायता न केवल परंपरागत प्रथाओं, पीढ़ी दर कौशलों और गुरु-शिष्य परंपरा के संरक्षण में सहायता प्रदान करेगी बल्कि उन्हें उनके कार्यो को एक नयी पहचान भी देगी |

इस योजना का उद्देश्य शिल्पकारों और कलाकारों को उनके विशिष्ट व्यापारों के लिए एकाधिक पूर्ण समर्थन प्रदान करना है। इस योजना के कार्यान्वयन के माध्यम से, यह उम्मीद है कि वर्तमान में असंगठित क्षेत्र में उद्यमिता के रूप में काम कर रहे लाभार्थी अपने व्यापार को नया रूप देंगे, अपने औजार और व्यवसाय को आधुनिकीकरण/अपग्रेड करेंगे, और उद्यमी के रूप में समर्थ होंगे और राष्ट्र निर्माण के बड़े लक्ष्य के प्रति योगदान करेंगे।

PM VISHWAKARMA YOJANA का उद्धेश्य-

  • इस योजना से कारीगरों और शिल्पकारों को “विश्वकर्मा” के रूप में पहचाना जाएगा जिससे उन्हें योजना के सारे लाभ मिल सके |
  • उनके कौशल को अपग्रेड करने के लिए उन्हें हर संभव ट्रेनिंग मुहैया करवाना |
  • उन्हें आधुनिक ओजार और तकनीक का इस्तेमाल करना सीखाना जिससे उनके काम में गुणवत्ता , दक्षता, और उत्पादकता में बढोतरी हो सके |
  • लाभार्थी को आसान किश्तों पर बिना गिरवी रखे लोन मुहैया कराना | (Easy collateral free loans)
  • उन्हें डिजिटल लेन देन के बारे में जागरूक बनाना|
  • उन्हें अपना हुनर प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना जिससे उन्हें ब्रांड प्रमोशन और मार्केटिंग के नए अवसर मिले |

PM Vishwakarma yojana 2023 Launch | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लांच

इस वर्ष 2023 – 2024 के बजट में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इस योजना का जिक्र किया था जिसे उस वक्त प्रधान मंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना नाम दिया गया था |

इस वर्ष स्वतंत्रता समारोह के दौरान भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के महत्व को बताया था |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ किया | इसी दिन PM मोदी का भी जन्मदिन होता है | योजना का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया है भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता कहा जाता है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारीगरों, शिल्पकारों को जो अपने हाथों की कुशलता से हाथो का इस्तेमाल करते हुए रोज़ कुछ ना कुछ नया बनाते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं प्रधान मंत्री जी ने उन्हें विश्वकर्मा कहा है और कहा है कि इस योजना से करोड़ों विश्वकर्मा को फायदा मिलेगा |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ |Benefits of PM Vishwakarma yojana 2023

पी एम विश्वकर्मा योजना ( Pradhan-Mantri Vishwakarma Yojana) से लाभार्थी को नयी ट्रेनिंग, प्रशिक्षण से लेकर उन्हें अपना रोजगार / स्वरोजगार स्थापित करने तक हर बिंदु पर सहारा और मार्गदर्शन [प्रदान किया जाएगा | चूँकि परम्परागत पीड़ी देर पीड़ी चले आ रहे उनके इस काम को करने का उनके पास हुनर तो होता है परन्तु आधुनिक तकनीक, टूल्स के इस्तेमाल के कारण उनके काम का अब उन्हें उचित मूल्य नही मिल पाता या तो उन्हें पर्याप्त काम मिलना कम हो गया है |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ –

  • इस योजना में आवेदक को रजिस्ट्रेशन करने पर पीएम विश्वकर्मा रजिस्ट्रेशन नंबर, और पी एम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट दिया जाएगा | यह सर्टिफिकेट उन्हें विश्वकर्मा के रूप में पहचान देगा जिससे वे आगे योजना के अन्य पहलुओ का लाभ उठा सके |
  • पीएम विश्वकर्मा के तहत कौशल अपग्रेड का उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कलाकारों की क्षमताओं को बढ़ाना है, जो पीढ़ियों से हाथों और पारंपरिक उपकरणों के साथ काम कर रहे हैं। इसमें तीन घटक हैं: कौशल मूल्यांकन, मूल शिक्षण और उन्नत शिक्षण। कौशल उन्नति में डोमेन कौशल के मुख्य घटक के रूप में मॉडर्न उपकरण, डिज़ाइन तत्व और सेक्टर मूल्य श्रृंखला के साथ मिलाया जाएगा। कौशल उन्नति में विश्वकर्मा को योजना के अन्य विशेषताओं का उपयोग करने की स्वीकृति देगा, जैसे की उपकरण पैक, विपणन समर्थन, उद्यम निर्माण और क्रेडिट के माध्यम से व्यापार की विस्तार, और डिजिटल लेन-देन के लाभ |
  • लाभार्थी को टूलकिट खरीदने के लिए इंसेंटिव के तौर पर 15,000 रुपये दिए जायेंगे साथ ही उन्हें टूल किट का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षण और विडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा |
  • बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने वाले कारीगरों और शिल्पकारो को 3 लाख रुपये तक का लोन कम ब्याज दर पर और colletral फ्री (बिना कुछ सिक्यूरिटी दिए बैंक को ) दिया जाएगा | हालाँकि पहले दौर में 1 लाख तक का और उसके बाद 2 लाख रूपये का लोन दिया जाएगा | लोन पर ब्याज दर 5 % तक हो सकती है |
  • योजना के माध्यम से भारत में डिजिटल लें दें और digital साक्षरता को बढावा दिया जा सकता है | इसके लिए डिजिटल लेन देन करने वालो को बोनस दिए जाने का प्रावधान भी है |
  • नए कारीगरों और शिल्पकारो को स्वरोजगार में मार्केटिंग और बिज़नेस कनेक्शन बनाना एक कठिन काम है इसलिए योजना में उन्हें कैसे अपने आप को प्रस्तुत करना है, मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, इन्टरनेट का इस्तेमाल, इ कॉमर्स, एक्सपोर्ट , ट्रांसपोर्ट, आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा |

PM Vishwakarma yojana budget 2023 :

पीएम विश्वकर्मा योजना ( Pradhan-Mantri Vishwakarma Yojana) की घोषणा 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी | हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर इस योजना की शुरुआत की |

प्रधानमंत्री जी ने योजना का लोगो और अधिकारिक वेबसाइट लांच की |

PM Vishwakarma yojana के लिए सरकार ने 13,000 करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है | इस स्कीम को MSME मंत्रालय, स्किल डेवलपमेंट इंटरप्रेन्योरशिप डिपार्टमेंट, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार मिलकर क्रियान्वित करेंगे |

PM Vishwakarma yojana 2023 Trades Coverage : पी एम विश्वकर्मा योजना में शामिल ट्रेड

पी एम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत फ़िलहाल 18 अलग अलग ट्रेड/पेशे से जुड़े शिल्पकार, हस्तशिल्प, कारीगर को फायदा मिलेगा | हालाँकि आगे चल कर इसमें और भी ट्रेड/ व्यवसाय जोड़े जा सकते है |

ये 18 ट्रेड इस प्रकार है –

कारपेंटर (सुतार/ बड़ाई), नाव बनाने वाले, ब्लैकस्मिथ (लौहार ), हथोरी और ओजार बनाने वाले , ताले सुधारने वाले, मूर्तिकार (पत्थर नक्काशी, तोड़ने वाले ), गोल्डस्मिथ (सुनार), पॉटर (कुम्हार ), मोची चर्मकार (जूते का काम करने वाले ), राजमिस्त्री, चटाई, डलिया झाड़ू बनाने वाले , पारंपरिक खिलोने गुडिया बनाने वाले, अर्मेर (चाकू, छुरी, तलवार, ढाल सुधारने वाले), गारलैंड मेकर (फूल पत्ती से माला बनाने वाले ), धोबी, टेलर-दर्जी, मछुआरे – मछली जाल बनाने वाले |

व्यापारों की सूची को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्री की मंजूरी के साथ राष्ट्रीय संचालन समिति द्वारा अपडेट और संशोधित किया जा सकता है।

बेसिक ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को 500 रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएँगे | बेसिक ट्रेनिंग 5-7 दिनों की हो सकती है |

PM Vishwakarma yojana eligibility पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 पात्रता

लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए |

ऐसे कारीगर या शिल्पकार जो हाथो और ओजारो की कुशलता से सम्बंधित कार्य करते हो | कार्यो/ ट्रेड/ व्यवसाय के नाम उपर दिए गए है |

इच्छुक लाभार्थी को पी एम विश्वकर्मा पोर्टल पर जा कर अपने आप को रजिस्टर करना होगा इसकी जानकारी आप अपने नजदीकी csc सेंटर, या पी एम स्किल सेंटर पर जा कर प्राप्त कर सकते है |

PM Vishwakarma yojana not eligible पी एम विश्वकर्मा योजना अपात्र

इस योजना में शामिल होने के लिए निम्न परिस्थिति में इच्छुक आवेदक पात्र नहीं होगा –

एक परिवार से एक ही व्यक्ति योजना में भाग ले सकता है | यहाँ परिवार से आशय माता पिता और उनके बच्चे से है |

अगर किसी परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में है तो वह योजना का लाभ नही ले सकता |

ऐसे आवेदक जिन्हें पहले से ही किसी केंद्र या राज्य की योजना में लोन ले रखा है तो वह इस योजना में भाग नहीं ले सकता | पी एम स्वनिधि , मुद्रा स्कीम के तहत ऐसे आवेदक जो समय पर अपना लोन किश्त चुकाते है वे pm विश्वकर्मा में लोन लेने के पात्र हो सकते है |

PM Vishwakarma yojana 2023 important documents पी एम विश्वकर्मा योजना जरुरी दस्तावेज की लिस्ट

योजना में भाग लेने के लिए लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए –

  • आधार कार्ड नम्बर,
  • मोबाइल नंबर,
  • राशन कार्ड,
  • बैंक पासबुक,

PM Vishwakarma yojana Registration पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया :

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले pm विश्वकर्मा के आधिकारिक पोर्टल पर या ई श्रम पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

या फिर आप अपने नजदीकी csc सेंटर / pm स्किल सेंटर, या फिर जिला कौशल केंद्र पर जा कर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया जान सकते है |

आप pm vishwakarma एप डाउनलोड कर के भी योजना का फॉर्म भर सकते है |

अआप्से अनुरोध है की msme से मान्यता प्राप्त कामन सर्विस सेंटर पर जा कर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए |

इसकी जानकारी आप अपने ग्राम पंचायत या नगर निगम, नगर पंचायत से भी प्राप्त कर सकते है

pm vishwakarma yojana 2023 के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अपने निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों, एमएसएमई-विकास और सुविधा कार्यालयों (एमएसएमई-डीएफओ) या जिला उद्योग केंद्रों (डीआईसी) पर जा सकते हैं। आप चाहे तो pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर email करके भी सहायता ले सकते है या pm विश्वकर्मा के ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर टोल फ्री नंबर पर फोन करे और पोर्टल पर आवश्यक जानकारी देखे |

सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल नंबर और ई आधार से e-kyc करना आवश्यक है | उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे | इसके पश्चात् आप पी एम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है इसमें आप को एक यूनिक आई डी नंबर दिया जाएगा | इस यूनिक पहचान नंबर से आप आगे चल कर योजना के तहत मिलने वाले लाभ को ले सकेंगे |

online pm viswakarma portal

यह पूरी प्रक्रिया निः शुल्क होगी आपको किसी तरह का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी|

ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर -18002677777, 17923 email id -champions@gov.in

uppsc additional private secretary

For more latest jobs click here

You can also join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.

follow us/ like our page on facebook sarkaridigital.

subscribe our YouTube channel sarkari digital.

MP State Forest Research Institute official website CLICK HERE

PM Vishwakarma Yojana 2023 Important Question Answer

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है | What is PM Vishwakarma yojana 2023 ?

पी एम विश्वकर्मा योजना एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नयी योजना है जिसके तहत भारत के परंपरागत शिल्पकारो, कारीगरों, हस्त शिल्पकारो, दस्तकार जैसे कार्य करने वालो को सरकार उनके हुनर को बढावा देने के लिए उन्हें नयी तकनीको का इस्तेमाल करना सिखाएगी और उन्हें स्किल ट्रेनिंग देगी, जिसके बाद उन्हें कम दरो पर अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन भी दिया जायेगा |

पीएम विश्वकर्मा योजना से किन लोगों को फायदा मिलेगा |

पीएम विश्वकर्मा योजना का सीधा फायदा भारत के विश्वकर्मा समुदाय के शिल्पकारो और कारीगरों को उन्हें कौशल विकास करने के लिए दिया जा रहा है |

पीएम विश्वकर्मा योजना कौन कौन से मंत्रालय क्रियांवय करेंगे |

इस स्कीम को MSME मंत्रालय, स्किल डेवलपमेंट इंटरप्रेन्योरशिप डिपार्टमेंट, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार मिलकर क्रियान्वित करेंगे |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 के लिए कितना बजट केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है |

PM Vishwakarma yojana के लिए सरकार ने 13,000 करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है | इस स्कीम को MSME मंत्रालय, स्किल डेवलपमेंट इंटरप्रेन्योरशिप डिपार्टमेंट, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार मिलकर क्रियान्वित करेंगे |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 में लाभार्थी को क्या लाभ मिलेगा |

इस योजना के लाभार्थी को स्किल ट्रेनिग के साथ पी एम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट दिया जाएगा साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 500 रु. प्रतिदिन स्टाइपेंड , 15,000 रु. टूलकिट के लिए और स्वयं के व्यापर करने के लिए कम ब्याज दर पर सिक्यूरिटी फ्री लोन भी दिया जायेगा |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 में लाभार्थी को किस दर पर ब्याज मुहैया कराया जायेगा |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 में ब्याज दर 5 प्रतिशत हो सकती है | लाभार्थी को कुछ भी सिक्यूरिटी के तौर पर बैंक में जमा करने की जरुरत नहीं है पहले चरण में 1 लाख और उसके बाद 2 लाख इस तरह कुल 3 लाख तक का लोन दिया जा सकता है |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 के लिए जरुरी पात्रता |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा की लिए जरुरी पात्रता व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष होना चाहिए, साथ ही ऐसे कारीगर या शिल्पकार जो हाथो और ओजारो की कुशलता से सम्बंधित कार्य करते हो या उनका परिवार पीड़ी दर पीड़ी इन कार्यो को करता चला आ रहा हो |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 का शुभारम्भ किसने और कब किया |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की | प्रधानमंत्री जी ने योजना का लोगो और अधिकारिक वेबसाइट लांच की |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 को अन्य किन किन नामो से जाना जाता है |

सालाना बजट के दौरान इस योजना को पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना नाम दिया गया था जो की अब PM Vishwakarma Yojana 2023 के नाम से जानी जाती है |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 कौन कौन सी श्रेणी में लोन, या स्किल ट्रेनिंग मिलेगी |

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा स्कीम में निम्नलिखित 18 ट्रेड में कार्यरत शिल्पकार व कारीगरों को ट्रेनिग और लोन मुहैया कराया जायेगा – कारपेंटर (सुतार/ बड़ाई), नाव बनाने वाले, ब्लैकस्मिथ (लौहार ), हथोरी और ओजार बनाने वाले , ताले सुधारने वाले, मूर्तिकार (पत्थर नक्काशी, तोड़ने वाले ), गोल्डस्मिथ (सुनार), पॉटर (कुम्हार ), मोची चर्मकार (जूते का काम करने वाले ), राजमिस्त्री, चटाई, डलिया झाड़ू बनाने वाले , पारंपरिक खिलोने गुडिया बनाने वाले, अर्मेर (चाकू, छुरी, तलवार, ढाल सुधारने वाले), गारलैंड मेकर (फूल पत्ती से माला बनाने वाले ), धोबी, टेलर-दर्जी, मछुआरे – मछली जाल बनाने वाले |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 कितने वर्षो के लिए शुरू की गई है |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 को फ़िलहाल 5 वर्ष यानी 2027-28 तक के लिए लागू किया गया है |

प्रधानमंत्री योजना में रजिस्ट्रेशन और ज्यादा जानकारी के लिए क्या करे |

pm vishwakarma yojana 2023 के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अपने निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों, एमएसएमई-विकास और सुविधा कार्यालयों (एमएसएमई-डीएफओ) या जिला उद्योग केंद्रों (डीआईसी) पर जा सकते हैं। आप चाहे तो pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर email करके भी सहायता ले सकते है या pm विश्वकर्मा के ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर टोल फ्री नंबर पर फोन करे और पोर्टल पर आवश्यक जानकारी देखे |

1 thought on “PM Vishwakarma yojana 2023 | Pradhan-Mantri Vishwakarma Yojana”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top