UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023 | उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव परीक्षा

UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव परीक्षा का नोटिफिकेशन | सभी जानकारिया देखे इस आर्टिकल में – uppsc aps vacancy 2023 | how to apply | educational qualification | eligibility criteria | Salary | exam pattern | download official notification

uppsc additional private secretary recruitment

UPPSC APS Vacancy 2023 :

उत्तर प्रदेश सरकार में जारी अपर निजी सचिव की भर्ती प्रक्रिया uppsc उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है | उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव एक बहुत ही प्रतिष्ठित सरकारी पद माना जाता है, जिसमे चयन के लिए विद्यार्थी दिन रात मेहनत करते हुए पढाई करते है | हालाँकि इस बार यह भर्तिया काफी समय के बाद जारी की गई है | उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव का मुख्य कार्य विभिन्न सरकारी विभागों में पदस्थ उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के सहायक के रूप में कार्य करना है |

UPPSC Additional Private Secretary Recruitment :

UPPSC Additional Private Secretary की यह वेकेंसी बहुत समय बाद आई है जिसमे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए है जैसे आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न आदि |

उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारीया इस आर्टिकल में दी गई है, प्रत्येक जानकारी ध्यान से देखे

Name of Organizationसंस्था का नामUttar Pradesh Public Service Commission उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
Name of Post पद नामAdditional Private Secretary अपर निजी सचिव
Advertisement No. विज्ञापन संख्याS-5/F&-1/2023
Number of Vacancy कुल पद328
Salary वेतनमान47600-151100/- Matrix Level-8.
Age Limit उम्र सीमा21-40
Application Dates19/09/2023-19/10/2023

UPPSC APS Recruitment 2023 Application Fees :

उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव भर्ती प्रक्रिया में निम्न आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है –

अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग ( UR/EWS/OBC) के लिए आवेदन शुल्क ₹160 प्लस जी एस टी ₹25 इस तरह से ₹185 शुल्क होगा | अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन (SC/ST/EXSM) के लिए आवेदन शुल्क ₹95 और दिव्यांगजनों (PWBD) के लिए ₹25 निर्धारित किया गया है |

आवेदन फॉर्म पार्ट वन पार्ट टू उसके बाद पार्ट थ्री में आवदेन शुल्क का भुगतान करना होगा |

UPPSC Additional Private Secretary Recruitment Vacancy Details :

उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और सचिवालय में यह पद जारी किये गए है | वर्तमान में कुल रिक्त पदों की संख्या 328 है जिन पर यह भर्तिया होना है जो कि आगे बड़ाई जा सकती है |

सभी पदों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण लागू किया जायेगा |

S.noPost NameDepartment Name
1अपर निजी सचिवउत्तर प्रदेश सचिवालय
2अपर निजी सचिवउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
3अपर निजी सचिवउत्तर प्रदेश राजस्व परिषद्

UPPSC Additional Private Secretary Salary :

उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव के पदों पर वेतनमान वर्तमान में 47,500 से 1,51,100 लेवल 8 मैट्रिक्स पे के अनुसार निर्धारित किया गया है |

UPPSC APS Vacancy 2023 Age limit :

आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए | आयु सीमा की गणना 2 जुलाई 1983 से 1 जुलाई 2002 के बीच होना चाहिए | उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में 5 साल की छुट दी जाएगी वही दिव्यांग जनों को 15 साल तक छुट दी जा सकेगी |

उम्र सीमा में छुट का प्रावधान सिर्फ उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को ही दिया जायेगा दुसरे राज्यों के विशेष जाति वाले अभ्यर्थियों की गणना सामान्य वर्ग में ही की जावेगी |

UPPSC APS Recruitment 2023 Education Qualification :

Uttar Pradesh Additional Private Secretary ( उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव ) पदों के लिए जरुरी शेक्षणिक योग्यता –

अपर निजी सचिव – उत्तर प्रदेश सचिवालय

सेवा में सीधी भर्ती के लिए एक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • (i)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय दवारा किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए |
  • (ii) हिंदी शॉर्टहैंड/आशु लेखन / स्टेनोग्राफी में 80 वर्ड्स प्रति मिनट की न्यूनतम गति और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में 25 वर्ड्स प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए |
  • (iii) उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, जो एनआईईएलआईटी (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से कंप्यूटिंग (CCC) के प्रमाण पत्र (certificate) के साथ होता है या अन्य सरकारी संस्थान/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
  • प्राथमिक योग्यता: (i) उम्मीदवार जिन्होंने कम से कम दो वर्ष की आवश्यक अवधि के लिए प्रादेशिक सेना में सेवा की हो, या (ii) राष्ट्रीय कैडेट कोर्स (NCC) का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, उन्हें बाकी बातें समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में प्राथमिकता दी जाएगी।

अपर निजी सचिव – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अपर निजी सचिव उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद्

सेवा में सीधी भर्ती के लिए एक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • (i)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय दवारा किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए |
  • (ii) हिंदी शॉर्टहैंड/आशु लेखन / स्टेनोग्राफी में 80 वर्ड्स प्रति मिनट की न्यूनतम गति और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में 25 वर्ड्स प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए |
  • (iii) उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, डीओईएसीसी (DOAECC) द्वारा आयोजित कंप्यूटिंग (सीसीसी) प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ।
  • प्राथमिक योग्यता: (i) उम्मीदवार जिन्होंने कम से कम दो वर्ष की आवश्यक अवधि के लिए प्रादेशिक सेना में सेवा की हो, या (ii) राष्ट्रीय कैडेट कोर्स (NCC) का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, उन्हें बाकी बातें समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में प्राथमिकता दी जाएगी।

नोट – ऐसे अभ्यर्थी जो अभी आशुलिपि/ शार्ट हैण्ड नहीं जानते वो भी फॉर्म भर सकते है बशर्ते उन्हें स्टेज 2 के समय आशुलिपि टेस्ट देना होगा जो की अनुमानित 6 से 8 महीनो के अन्दर हो सकता है | आप अपने नजदीकी कोचिंग सेंटर पर जा कर आशुलिपि के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है |

UPPSC Additional Private Secretary Selection Process :

uppsc अपर निजी सचिव के पदों पर चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी

Stage 1 ( प्रथम चरण ) – प्रथम चरण में 150 mcq वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 3 घंटो का समय दिया जायेगा | इसमें सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ), सामान्य हिंदी (General Hindi ), और कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) तीनो विषय के प्रत्येक 50 mcq ऑब्जेक्टिव पैटर्न आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे |

Stage 1 परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर अभ्यर्थियों को स्टेज 2 के लिए शार्ट लिस्टेड किया जायेगा | कुल 15 गुना अभ्यर्थियों को स्टेज 2 के लिए बुलाया जायेगा |

Stage 2 ( द्वितीय चरण ) – आशु लिपि टेस्ट / short hand test (हिंदी) और कंप्यूटर टाइप टेस्ट Computer type test | यह टेस्ट 100 नंबर का होगा जिसमे आशुलिपि के 75मार्क्स और कंप्यूटर टाइपिंग 25 मार्क्स का होगा इसके लिए कुल 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जायेगा |

आशुलिपि टेस्ट (हिंदी) 75 अंको का होगा जिसमे 80 शब्द प्रति मिनट 5 मिनट का डिक्टेशन और लिप्यंतरण (अनुवाद ) हेतु 60 मिनट का समय दिया जायेगा |

कंप्यूटर टाइप टेस्ट (हिंदी ) 25 अंको का होगा जो की 5 मिनट का होगा |

टाइपिंग टेस्ट कृति देव और मंगल फॉण्ट में दिया जा सकता है |

उपरोक्त दोनों परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ही तृतीय चरण के लिए शार्ट लिस्ट किया जायेगा |

Stage 3 ( तृतीय चरण ) – कंप्यूटर प्रैक्टिकल प्रश्न पत्र (Computer Practical Test )

यह पेपर 50 अंको का होगा | जिसके लिए 1 घंटे का समय दिया जायेगा

इसमें ईमेल भेजना, अटैचमेंट, रीडिंग, सेव करना, डिलीट करना, प्रिंट करना, एड्रेस लिस्ट मेन्टेन करना जैसे टास्क पूरे करना होंगे | अभ्यर्थी को इन्टरनेट और www का इस्तेमाल करना (रेलवे/एयर रिजर्वेशन , सर्च इंजन जैसे की गूगल विकिपेडिया जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना आना चाहिए )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के एप्लीकेशन वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट आदि का इस्तेमाल करना आना चाहिए | जैसे की पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाना, एम एस एक्सेल के फार्मूला टेबल आदि |

अंतिम सूचि तीनो चरणों में प्राप्त अंको के आधार पर बनाई जाएगी |

UPPSC APS Recruitment 2023 How to apply :

इच्छुक अभ्यर्थी uppsc उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है |

परन्तु सबसे पहले आपको one time registration करके OTR number प्राप्त करना होगा इसके बाद ही आप uppsc के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे |

आप one time registration https://otr.pariksha.nic.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

और यदि आपके पास OTR नंबर है तो आप सीधे uppsc portal पर जा कर आवेदन कर सकते है |

आवेदन करने से पूर्व आप पोर्टल पर Detail Notification हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में डाउनलोड कर सकते है | या फिर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप whatsapp ग्रुप से जुड़ कर भी notification डाउनलोड कर सकते है |

यहाँ आपको सिलेबस और अन्य जानकारिया मिल जाएँगी

अन्य वेकेंसी जिनमे आप आवेदन कर सकते है –

पॉवर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड जूनियर असिस्टेंट भर्ती

UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023 FAQ :

Can other state candidate apply for UPPSC Additional Private Secretary Recruitment ?

Yes, candidates from all over India can apply for UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023, but reservation applies only to UP State candidates. All candidates from other than UP will fall under the General/unreserved category.

I don’t know short hand typing can I apply for UPPSC Additional Private Secretary Recruitment ?

Yes you can apply but remember stage 2 of uppsc aps exam will be short hand (hindi) which you have to qualify for further recruitment However stage 2 probably happen within 6-9 months from now till that you can learn short hand typing.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top