mukhyamantri seekho kamao yojana mp मध्य प्रदेश के छात्रों और युवाओं के लिए big news in 2023

mukhyamantri seekho kamao yojana mp, मध्य प्रदेश के युवा और छात्रों को इस योजना से नए स्किल सीखने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के बदले स्‍टाइपेंड भी मिलेगा

sikho kamao yojana madhyapradesh संबंधित सभी जानकारी जैसे पंजीकरण, पात्रता, स्‍टाइपेंड, प्रशिक्षण, संस्थान आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए कृपया पूरा आर्टिकल पढ़े

seekho kamao yojana mp
mp sikho kamao yojana

mukhyamantri seekho kamao yojana mp :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हाल ही में आयोजित एमपी कैबिनेट मीटिंग में “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” को मंजूरी मिल गई है।

“cm sikho kamao yojna” के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज कहते हैं कि राज्य सरकार निरंतर रोजगार पैदा करने के प्रयास कर रही है। यह योजना राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के साधनों को बढ़ावा देगी।

बेरोजगार भत्ते के बजाय इस योजना में युवाओं को ना सिर्फ नया स्किल सीखने का मौका मिलेगा, बल्कि इसके बदले में उन्हें स्‍टाइपेण्‍ड भी दिया जाएगा, जिससे आगे चलकर वे या तो किसी कंपनी में अच्छी नौकरी कर सकेंगे या अपना खुद का कोई काम शुरू कर सकेंगें।

mmsky madhyapradesh yojna में 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा । जिसे आवश्‍यकता अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है ।

mukhyamantri seekho kamao yojana details :

योजना का नाम : mukhyamantri seekho kamao yojana madhyapradesh (मध्य प्रदेश “सीखो-कमाओ योजना”)

जा‍रीकर्ता राज्‍य : madhyapradesh (मध्‍यप्रदेश सरकार)

किसके लिए : मध्‍यप्रदेश के सभी युवक ,युवतियां

ट्रेनिंग स्‍टाइपेंड : 8000 – 12000 rs per month

रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ तिथि : 15 june 2023

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया : आनलाईन mmsky.mp.gov.in portal

cm sikho kamao yojana eligibility criteria :

ऐसे युवा जो मध्‍यप्रदेश के स्‍थानीय निवासी हो वही पात्र होंगे ।

योजना के तहत चयनित युवाओं को छात्र – प्रशिक्षणार्थी कहा जाएगा ।

sikho kamao yojana age limit :

सीखो कमाओ योजना में 18 साल से 29 साल तक के मध्य प्रदेश के युवक-युवतियाँ भाग ले सकेंगे।

seekho kamao yojana mp education criteria :

इस योजना में ऐसे मध्य प्रदेश के युवा जो 12वीं पास हैं या आईटीआई(ITI) या इससे ऊपर कोई भी ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट आदि प्रशिक्षण (training) ले सकेंगे।

Application Fees

यह योजना में आवेदन के लिए किसी तरह का कोई शुल्‍क नहीं लिया जाएगा ।

नोट – कृपया ध्‍यान दे योजना में प्रशिक्षण या जॉब के लिए कोई किसी तरह का पैसा मांगता है तो आप उसकी शिकायत mmsky madhyapradesh (mmsky.mp.gov.in) portal पर या सम्‍बंधित विभाग पर कर सकते है

mukhyamantri Sikho kamao yojna mp registration Process :

योजना का लाभ लेने के लिए इच्‍छु‍क युवाओं को mmsky portal madhyapradesh पर आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा

mmsky madhyapradesh portal की लिंक नीचे दी गई है

रजिस्‍ट्रेशन के बाद युवाओं को mmsky portal पर कोर्स का चयन कर वेकेंसी / प्रशिक्षण के लिए आवेदन करना होगा

इसके बाद चयनित युवाओं को प्रतिष्‍ठानो द्वारा आन जॉब ट्रेनिंग दी जाऐगी जिस दोरान उन्‍हे वि‍त्‍तीय सहायता भी दी जाएगी

योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि (सामान्यतः 1 वर्ष) तक स्टाइपेण्ड दिया जावेगा।

योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 जून से पंजीकरण करवा सकेंगे।

योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले संस्थान या कंपनी अपना पंजीकरण 7 जून से करवा सकते हैं।

mp seekho kamao yojana important documents :

एमपी का मूल निवासी प्रमाण पत्र और आयु सत्यापन के लिए दस्तावेज़।

शिक्षा योग्यता से संबंधित दस्तावेज़।

seekho kamao yojana mp में दिया जाने वाला stipend:

mukhyamantri sikho kamao yojana me 12th से graduate ya post graduate के लिए अलग- अलग का प्रावधान हैै-

12 th pass8000 rupees/month
ITI pass8500 rupees/month
diploma (डिप्‍लोमा)9000 rupees/month
graduate or above (ग्रेजुएट या उच्‍च)10000 rupees/month
cm sikho kamao yojna

स्टाइपेण्ड कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अहता के आधार पर निर्धारित किया गया है।

प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र-प्रशिक्षणार्थी को DBT (direct benefit transfer) के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25% राशि छात्र-प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करनी होगी। प्रतिष्ठान उसके लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि देने के लिए स्वतंत्र होगा।

mp seekho kamao yojana working details

703 कार्य क्षेत्र चिन्हित योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट टूरिज्म, ट्रेवल अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा। मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएं, शिक्षा प्रशिक्षण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान भी योजना में सम्मिलित होंगे।

विनिर्माण क्षेत्र: इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, आदि।

प्रबंधन (मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र)। ऐसे क्षेत्र जिनमे प्रशिक्षण उपरांत छात्र-प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे।

सेवा क्षेत्र (service sector): होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल, अस्पताल, रेलवे, आदि।

आईटी क्षेत्र ( IT sector): आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र।

वित्तीय क्षेत्र: बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टेड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवायें।

मीडिया और कला

कानूनी एवं विधि सेवाएं।

शिक्षा व प्रशिक्षण।

विनिर्माण/सेवाओं/व्यापार आदि के अंतर्गत शेष अन्य क्षेत्र।

योजना से प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता प्राप्त होगी, जिससे उनके नियमित रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। योजना से प्रमुख प्रतिष्ठानों को जोड़ने के लिए पुणे, बेंगलुरु और नोएडा में कार्यशालाएं की जाएंगी।

इंडस्ट्री वर्कशॉप -22 मई से 6 जून 2023 – मध्यप्रदेश एवं प्रमख आईटी/औदयोगिके केंद्रों (पूणे,बैंगलोर नोएडा आदि) में।

1 जून से 4 जून 2023 – संभागीय कार्यशाल्राएं।

mp seekho kamao yojana benefits

प्रशिक्षण के बाद मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोज़गार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। योजना से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड मिलेगा, कौशल उन्नयन से उनके रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और कमाई का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा।

उदयोग-उन्मुख प्रशिक्षण। नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा। बेरोज़गारी भत्ता बेमानी है। नई योजना, युवाओं में क्षमता संवर्धन कर उन्हें पंख देने की योजना है, जिससे वे खुले आसमान में ऊंची उड़ान भर सकें और उन्हें रोज़गार प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा और प्लेसमेंट 15 जुलाई से आरंभ होगा। कार्य सिखाने वाले प्रतिष्ठान और राज्य शासन के बीच 31 जुलाई से अनुबंध की कार्यवाही होगी। एक अगस्त से , कार्य आरंभ कर देंगे। यह क्रांतिकारी युवा, योजना युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी। कार्य से सीखने की अवधि में युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि योजना से देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित औद्योगिक तथा निजी संस्थानों को जोड़ा जाएगा। प्रतिष्ठान के पास पैन नंबर और जीएसटी पंजीयन होना आवश्यक होगा। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल के 15 प्रतिशत की संख्या तक छात्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे।

योजना में 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार रुपये, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रुपये, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रुपये और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

स्टाइपेंड की 75 प्रतिशत राशि राज्य शासन की ओर से प्रशिक्षणार्थी को से भुगतान की जायेगी। संबंधित प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड की 25 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करानी होगी।

mukhyamantri seekho kamao yojana का क्रियान्‍वयन

07 जून 2023 से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ।

15 जून 2023 से यूवाओं के पंजीयन का कार्य प्रारंभ।

15 जलाई 2023 सें मार्केट प्लेस प्रारंभ एवं यूवाओं का आवेदन।

31 जलाई से यूवा-प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (आनलाइन) प्रारभ।

1 अगस्त 2023 से यूवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ।

माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात्‌ 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण।

* योजना हेतु नवीन पोर्टल का निर्माण प्रक्रियाधीन -mmsky portal mp ( www.mmsky.mp.gov.in )

sikho kamao yojana mp

mukhyamantri yuva kaushal kamai yojana :

हाल ही में शुरु हुई mukhyamantri yuva kaushal kamai yojana का नाम बदल कर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा mukhyamantri sikho-kamao yojana madhyapradesh कर दिया गया है ।

इस योजना मे भाग लेने वाले युवाओं को मिलने वाली राशि direct benefit transfer dbt के माध्‍यम से सीधे ही उनके bank account में transfer कर दिये जायेंगे

ऐसा माना जा रहा है कि यही खास बात इस योजना को दुसरी योजनाओं से अलग बनाती है क्‍योंकि इसके पहले जो योजनाएं शुरू की गई उनमे प्रशिक्षणार्थी को कभी सीधे राशि नही दी गई ।

mp sikho kamao yojana other information

‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ में मेरे युवा बेटे-बेटी काम सीखेंगे भी और कमायेंगे भी – शिवराज सिंंह चौहान (MP CM)

mp seekho kamao yojana registration portal https://mmsky.mp.gov.in/

click here

mukhyamantri sikho kamao yojana Terms & Conditions for Training Institutes, Education Institute, Companies & Industries :

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए शर्तें ।

प्रतिष्ठानों के लिए शर्ते:

देश/प्रदेश के औदयोगिक व व्यवसायिक निजी संस्थान यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि।

प्रतिष्ठान के पास PAN व GST पंजीयन उपलब्ध हो

प्रतिष्ठान अपने कल कार्यबल के 5 प्रतिशत की संख्या तक छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण दे सकते हैं।

योजना के क्रियान्वयन में ऐसे प्रतिष्ठानों को प्राथमिकता दी जा सकेगी, जो EPF की जानकारी प्रस्तत करेंगे। ऐसे प्रतिष्ठानों के कार्यबल की गणना EPF जमा करने के आधार पर की जाएगी। इस संख्या में नियमित एवं संविदात्मक दोनों प्रकार के कर्मचारी शामिल होंगे।

« ऐसे प्रतिष्ठान जिनके दवारा EPF की जानकारी प्रस्तत नहीं की जाएगी, उनमें कूल कार्यबल की गणना स्वंघोषणा के आधार पर की जाएगी, परंत ऐसी स्वघोषित संख्या 19 या उससे कम ही मान्य की जाएगी।

« योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि (सामान्यतः 1 वर्ष) तक स्टाइपेण्ड दिया जावेगा।

seekho kamao yojana mp

cm seekho kamao yojana

for more latest jobs click here

mukhyamantri sikho kamao yojana committee :

मध्‍यप्रदेश शासन के निम्‍नलिखि‍त विभागो के अपर मुख्‍य सचिव प्रमुख सचिव , सचिव

1मुख्‍य सचिव , मध्‍यप्रदेश शासन
अध्‍यक्ष
2वित्‍त विभागसदस्‍य
3औदयोगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभागसदस्य
4सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभागसदस्य
5श्रम विभागसदस्य
6उच्च शिक्षा विभागसदस्य
7तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभागसदस्य सचिव
sikho kamao yojana madhyapradesh

mukhyamantri seekho kamao yojana course details :

mukhyamantri yojna course pdf

आप अपनी योग्‍यता के अनुसार कोई भी कोर्स सीलेक्‍ट कर उस मे ट्रेनिंग ले सकते है

कोर्स की pdf नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है

Download pdf

seekho kamao yojana mp (FAQs)

What is mukhyamantri seekho-kamao yojana?

mukhyamantri seekho kamao Yojana is a new scheme by the madhypradesh government in which unemployed youth and students can get a chance to work for a company or institute, where they learn new skills and training along with stipend and certification. Which they can use for their future career growth and even they can start their own business.

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए कौन-कौन पात्र होगा।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना में मध्‍यप्रदेश के स्‍थानीय निवासी जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष हो, और 12वी ,डिप्‍लोमा, ग्रेजुएट या उच्‍च शिक्षित युवक युवतियां पात्र होंगे।

what is the benefit of cm sikho kamao yojna mp ?

After complete training students will receive a certificate from scvt vocational training from mp state skill development center, which they can use in future for a successful career.

seekho kamao yojana se berojgaro ko kya fayda hoga?

seekho kamao yojana me berojgaro ko new skill seekhne milegi sath hi iske liye unhe payment or voactional training ka certificate bhi diya jayega ,skill development se berojgar aage chal kar apne liye achha job dhund sakte hai ya fir apna khud ka koi naya kaam shuru kar sakte hai.

what is full form of mmsky madhyapradesh ?

MMSKY is Mukhyamantri sikho kamao yojana madhyapradesh.

what is mukhyamantri seekho kamao yojana registration process?

candidate have to register themselves on www.mmsky.gov.in portal and then they can apply for present vacancies.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top