AIIMS BHOPAL Recruitment 2023, AIIMS Bhopal non faculty post recruitment, AIIMS BHOPAL Group C Non Faculty Posts Vacancy, AIIMS Bhopal में निकली 225 से ज्यादा जॉब्स सभी के लिए AIIMS BHOPAL Social Worker Store Keeper-Cum-Clerk, Office/Stores Attendant (Multitasking), Lower Division Clerk, Stenographer (S), Upper Division Clerk, , Data Entry Operator, Driver, Junior Warden, Dissection Hall Attendants, Junior Scale Steno, Security-cum-fire-jamadar.
आइये जानते है AIIMS Bhopal non faculty post recruitment की और अधिक जानकारी |
Table of Contents
AIIMS BHOPAL Recruitment :
एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) भारत में स्थित एक प्रमुख स्वास्थ्य शिक्षा और चिकित्सा संस्थान है, जिसका पूरा नाम ‘आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भोपाल’ है। यह संस्थान मध्यप्रदेश में फ़िलहाल केवल भोपाल में स्थित है जो कि भारत सरकार द्वारा संचालित होता है। एम्स भोपाल चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान, और चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ काम करता है। यहाँ पर चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदानकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है और उच्च स्तरीय चिकित्सा अनुसंधान भी किया जाता है। AIIMS Bhopal मध्यप्रदेश में ना केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करता है |
भारत में लगातार नए aiims अस्पतालों का निर्माण जारी है इससे न सिर्फ भारत की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा बल्कि भारतीय चिकित्सा में भी लगातार प्रगति होगी | नए अस्पतालों के निर्माण से चिकित्सा क्षेत्र में विकास तो होता ही है साथ ही वह के रहवासियों के लिए नए रोजगार के साधन उत्पन्न होते है |
AIIMS Bhopal non faculty post recruitment Overview :
एम्स भोपाल का निर्माण भारत सरकार के तत्वाधान में 2012 में शुरू हुआ था और इसका मुख्य उद्देश्य था कि मध्यप्रदेश में भी अन्य प्रदेशो की तरह उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता हो। एम्स भोपाल मध्यप्रदेश के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं का लाभ दिलाने का संकल्परत कार्य करता है और यह एक महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
राष्ट्रीय स्तर का यह संस्थान ना केवल चिकित्सा में रोजगार के अवसर देता है बल्कि अन्य क्षेत्रो में भी रोजगार की संभावना को बढाता है |
AIIMS BHOPAL में यह नयी सीधी भर्ती ग्रुप C गैर शेक्षणिक पदों ( AIIMC BHOPAL Group C Non Faculty Posts Recruitment) पर जारी की गई है जिसकी पूरी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई है कृपया सभी जानकारी ध्यान से देखे |
संस्थान का नाम | AIIMS BHOPAL MP |
पोस्ट नाम | विभिन्न पोस्ट |
विज्ञापन क्रमांक | ADM-2(3)/AIIMSBhopal/RC/2023/01 |
पोस्ट लेवल | लेवल 4, 2, 1 |
कुल रिक्तिया | 233 |
आवेदन तिथिया | 06 /10 /2023 to 3 /10/2023 |
AIIMS Bhopal Non Faculty Post Recruitment Vacancy Details:
एम्स भोपाल मध्यप्रदेश ने ग्रुप c के अंतर्गत विभिन्न विभागों में यह रिक्तिया निकाली है जिनकी जानकारी इस प्रकार है –
पोस्ट का नाम | वेकेंसी |
सोशल वर्कर | 2 (UR- 2) |
ऑफिस/ स्टोर असिस्टेंट ( मल्टी टास्किंग ) | 40 (UR-17, OBC-10, SC-6, ST-3, EWS-4) |
लोअर डिवीज़न क्लर्क | 32 (UR-13, OBC-09, SC-5, ST-2, EWS-3) |
स्टेनोग्राफर (S) | 34 (UR-14, OBC-09, SC-5, ST-3, EWS-3) |
ड्राईवर (आर्डिनरी ग्रेड ) | 16 (UR-7, OBC-04, SC-2, ST-1, EWS-2) |
जूनियर वार्डन (हाउस कीपर ) | 10 (UR-6, OBC-2, SC-1, EWS-1) |
विच्छेदन कक्ष परिचर | 8 (UR-5, OBC-2, SC-1) |
अपर डिवीज़न क्लर्क | 2 (UR- 2) |
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A | 2 (UR- 2) |
जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी) | 1 (UR- 1) |
सिक्यूरिटी कम फायर जमादार | 1 (UR- 1) |
स्टोर कीपर कम क्लर्क | 85 (UR-35, OBC-23, SC-13, ST-6, EWS-8) |
AIIMS BHOPAL Recruitment Application Fees :
एम्स भोपाल नॉन फैकल्टी पोस्ट के लये निर्धारित शुल्क इस प्रकार है =-
सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग श्रेणियो के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 1200/ रूपये निर्धारित किया गया है | (Gen/OBC/ EWS -1200/ rs.)
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / दिव्यांग जन श्रेणियो के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 600/ रूपये निर्धारित किया गया है | (SC/ST/PWbD -600/ rs.)
ध्यान दे – अगर आप एक से अधिक पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप कर सकते है इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म एक ही भरना होगा और फॉर्म में पोस्ट प्राथमिकता देना होगा लेकिन आपको प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क देना होगा |
Aiims non faculty posts vacancy Age limit :
प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है | आयु की गिनती की अंतिम 30 अक्टूबर 2023 से की जायेगी |
- Social Worker – न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए |
- Office/Stores Attendant (Multi-Tasking) -इन पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए |
- Lower Division Clerk – न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए |
- Stenographer -न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए |
- Driver (Ordinary Grade)-न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए |
- Junior Warden (House Keepers)- न्यूनतम आयु 30 और अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए |
- Dissection Hall Attendant- न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए |
- Upper Division Clerk- न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए |
- Data Entry Operator Grade A- न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए |
- Junior Scale Steno (Hindi)- न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए |
- Security cum Fire Jamadar- न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए |
- Store Keeper-Cum-Clerk- इन पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए |
उपरोक्त दी गई आयु सीमा केवल General, Unreserved, EWS केटेगरी के अभ्यर्थियों पर लागू होती है | उपरोक्त पदों पर आयु सीमामे छुट आरक्षण के नियम अनुसार दी जावेगी | जैसे obc अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्षो की छुट, sc/st अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्षो की छुट, दिव्यान्ग्जनो को 10 वर्ष छुट अधिकतम उम्र सीमा पर दी जाएगी |
AIIMS NON Faculty Post Vacancy Education Qualification:
प्रत्येक पदों के लिए अलग अलग शेक्षणिक योग्यता तथा कुछ पदों के लिए अनुभव मांगा गया है | इच्छुक आवेदक सभी पहलु ध्यान से देखे –
Social Worker सोशल वर्कर
12 वी पास और साथ ही 8 वर्षो का सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अनुभव |
Office/Stores Attendant (Multi-Tasking) ऑफिस/ स्टोर असिस्टेंट ( मल्टी टास्किंग )
10 वी पास या फिर आईटीआई पास |
Lower Division Clerk लोअर डिवीज़न क्लर्क
12 वी पास या समकक्ष और कंप्यूटर टाइपिंग में दक्ष – हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट या इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट स्पीड होना चाहिए | सामान्य कंप्यूटर का ज्ञान
Stenographer स्टेनोग्राफर
12 वी पास या समकक्ष | स्टेनोग्राफी में दक्ष – डिक्टेशन (Dictation) – 80 80 शब्द प्रति मिनट @ 10 मिनट टेस्ट | ट्रांसक्रिप्शन (Transcription) – 50 मिनट इंग्लिश या 65 मिनट हिंदी कंप्यूटर पर | साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा बोलने और लिखने का ज्ञान |
Driver (Ordinary Grade) ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड
10 वी पास | हलके तथा भरी वाहनों का मान्य ड्राइविंग लाइसेंस | (LVM HVM valid Driving License ) | 2 वर्षो का वाहन चालक के रूप में अनुभव |
Junior Warden (House Keepers) हाउस कीपर जूनियर वार्डन
ग्रेजुएट और किसी भी कॉलेज में जूनियर वार्डन या समकक्ष पद पर 2 वर्षो का अनुभव होना चाहिए |
Dissection Hall Attendant- डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट
12 वी पास और 1 साल का सम्बंधित विभाग में अनुभव होना चाहिए | या फिर 10 वी पास और 3 वर्षो का सम्बंधित विभाग में अनुभव होना चाहिए
Upper Division Clerk- अपर डिविजन क्लर्क
किसी भी विषय में स्नातक/ ग्रेजुएट / डिग्री धारी और कंप्यूटर का ज्ञान | साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग में दक्ष – हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट या इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट स्पीड होना चाहिए
Data Entry Operator Grade A- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए
12 वी पास या समकक्ष | साथ ही 8000 की डिप्रेशन / 1 घंटा ( 8000 Key Depressions per hour ) डाटा एंट्री का कार्य करने में सक्षम | की डिप्रेशन टेस्ट EDM मशीन पर टेस्ट की जायेगी |
Junior Scale Steno (Hindi)- जूनियर स्केल स्टेनो हिंदी
12 वी पास | स्टेनो शार्ट हैण्ड के लिए शर्ते – हिंदी में 64 शब्द प्रति मिनट गति और ट्रांसक्रिप्शन में 11 शब्द प्रति मिनट जिसमे 8 प्रतिशत तक त्रुटी मान्य | हिंदी भाषा लिखने और बोलने में दक्ष |
Security cum Fire Jamadar सिक्योरिटी कम फायर जमादार
12 वी पास और शारीरिक दक्षता इस प्रकार निर्धारित की गई है – . उंचाई : 167 cm and सीना : 80 cm with an फूलने पर प्रसार 5 cm, दोनों आँखों का विज़न 6/12 (बिना चश्मे के ), किसी तरह की कोई बीमारी |
ज्यादा जानकारी नोटिफिकेशन में देखे |
Store Keeper-Cum-Clerk स्टोर कीपर कम क्लर्क
ग्रेजुएट या समकक्ष | किसी स्टोर विभाग को संभालने का एक वर्ष का अनुभव |
वांछनीय -मटेरियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा |
आपसे अनुरोध है की official notification जरुर देखे |\
AIIMS BHOPAL RECRUITMENT 2023 SELECTION PROCESS
Aiims non faculty posts vacancy के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार है –
प्रत्येक पदों के लिए अलग अलग कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किया जाएगा | जिन पदों पर विशिष्ठ दक्षता मांगी है उनके लिए दक्षता परीक्षा (Skill Test ) होगा | यह स्किल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग टेस्ट होगा इसे पास करना जरुरी है पर इसके मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जायेंगे |
Computer Based Test (CBT) के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तेयार की जाएगी जिसमे तीन गुना छात्रो का चयन होगा उसके पश्चात डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद ही अंतिम मेरिट चयनित छात्रो की सूचि एम्स भोपाल द्वारा अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी |
Computer Based Test Pattern
कंप्यूटर आधारित टेस्ट 100 mcq -वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा इस तरह CBT test 100 अंको का होगा | कंप्यूटर टेस्ट 90 मिनट का होगा |
प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 0.25 अंक की कटौती होगी |
Computer Based Test में निम्न विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे –
General knowledge and awareness, English comprehension, Quantitative aptitude, General intelligence & reasoning ability, Fundamentals of computer
applications for eg MS Office, Internet etc, CCS (Conduct) Rules, 1964, CCS (Leave) Rules, 1972 .
कम से कम 35 % अंक लाना अनिवार्य होगा | प्रत्येक पद के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट बने जायेगी |
सिलेबस और स्टडी मटेरियल के लिए हमारे whatsapp / टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े |
You can also join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.
AIIMS Group C Non Faculty Post Salary Details :
AIIMS Bhopal ग्रुप C के अंतर्गत गैर शेक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए सैलरी और ग्रेड लेवल इस प्रकार है –
LEVEL 1 : Office/Stores Attendant (Multitasking) पद के लिए शुरूआती अनुमानित वेतनमान 18,000 हो सकता है |
Level 2 :Store Keeper-Cum-Clerk, driver ordinary grade, junior warden, lower division clerk, dissection hall attendant पदों के लिए वेतनमान अनुमानित रूप से 19,000 से 22000 हो सकता है |
Level 4 : social worker, data entry operator, stenographer, junior scale steno, security come fire officer, upper division clerk पदों के लिए अनुमानित वेतन मान 25,500 से 29,200 तक हो सकता है
NOTE : यह सिर्फ अनुमानित वेतनमान है जो कि प्रत्येक पोस्ट के हिसाब से अलग हो सकता है |
AIIMS Bhopal Non Faculty Post Recruitment How to apply
इच्छुक अभ्यर्थी केवल एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन कर सकते हैं भर्ती का नोटिफिकेशन आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या वॉट्सऐप ग्रुप से डाउनलोड कर सकते हैं
साथ ही आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दी गई है जिसपर क्लिक कर कर आप आवेदन कर सकते हैं
ध्यान दें आप एक से अधिक पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको फॉर्म भरते समय पोस्ट प्राथमिकता देना जरूरी होगी साथ ही आपको प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग अलग रूप से आवेदन शुल्क जमा करना होगा बिना आवेदन शुल्क जमा किए आपके फ़ार्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा |
किसी भी तरह की समस्या के लिए किसी भी तरह की समस्या के हल के लिए आप हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप आपको ज्वॉइन कर सकते हैं और अपना सवाल पूछ सकते हैं आप नीचे दिए गए बेल आइकन को दबाकर हमारा ब्लॉग पोस्ट सब्सक्राइब भी कर सकते हैं या फिर फेसबुक पर हमारा पेज sarkari digital फॉलो / or group जॉइन कर सकते है |
आवेदन फॉर्म भरते समय अपने सारे जरुरी दस्तावेज जैसे की स्कैन passport size photo, sign, education certificate, 10th,12th, graduation marksheet, experience certificate, caste certificate, तेयार रखे |
कृपया अपना चालू मोबाइल नंबर और ईमेल id ही डाले एडमिट कार्ड या अन्य कोई सुचना आपको इसी के माध्यम से दी जावेगी |
AIIMS BHOPAL Non Faculty Post Recruitment Important Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी जबकि आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर 2023 निश्चित की गई है | अगर इन तारीखों में कोई बदलाव होता है तो हम अपडेट करते रहेंगे |
Important Links:
Check Document list before apply online.
Apply Online link : AIIMS Bhopal Recruitment apply online link
ऑनलाइन आवेदन लिंक 6 अक्टूबर से एक्टिव होगी |
You can also join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.
NIELIT STQC VACANCY OCTOBER 2023
UPPSC Additional Private Secretary
subscribe our YouTube channel “sarkari digital“.
for more latest jobs click here
AIIMS Non Faculty Posts Vacancy FAQs
How many AIIMS Hospitals in India at present October 2023 ?
There are 23 AIIMS in country at present in 2023 in which 20 are working.
How many vacancies in AIIMS BHOPAL NON Faculty post recruitment in October 2023
There are 233 vacancies in AIIMS bhopal non faculty post recruitment according to official notification.
Is there any AIIMS Hospital in Madhyapradesh ?
Yes, there is an AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) hospital in Madhya Pradesh. It is located in Bhopal, the capital city of Madhya Pradesh.