IB SA MTS Recruitment 2023, Intelligence Bureau Recruitment 2023, Intelligence Bureau Security Assistant, Multi-tasking Staff Vacancy, इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली नई भर्तिया फॉर्म भरना हुए शुरू, इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्यूरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती, डाउनलोड इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती नोटिफिकेशन, इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती सिलेबस
Table of Contents
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्यूरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती
इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत की आतंरिक सुरक्षा मामलों के लिए गठित एक ख़ुफ़िया एजेंसी है जो प्रायः भारत के गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है | भारत की इंटेलिजेंस ब्यूरो एजेंसी को दुनिया की पुरानी सुरक्षा संस्थानों में से एक माना जाता है | इसकी शुरुआत 1887 में हुई थी, जिसे 1947 में भारत की स्वतंत्रता मिलने के पश्चात् गृह मंत्रालय द्वारा पुनर्गठित किया गया था |
भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (ख़ुफ़िया विभाग) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है | वर्तमान में इसके प्रमुख निदेशक के रूप में श्री तपन कुमार देका कार्यरत है | इंटेलिजेंस ब्यूरो को हिंदी में आसूचना ब्यूरो के नाम से भी जाना जाता है | भारत की आतंरिक सुरक्षा के लिए यह विभाग गोपनीय तरीके से कार्य करता है जिससे सामाजिक हिंसा और आतंकवादियों की हरकतों पर निगरानी रखी जा सके और भारत के नागरिको को सुरक्षा प्रदान करे और देश में शांति स्थापित रह सके |
देश की सुरक्षा के साथ ही भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत के युवाओ को अपने संस्थान में कार्य करने के लिए समय समय पर अवसर प्रदान करता है इस विभाग में काम करना उनके लिए ना सिर्फ गर्व की बात होती है बल्कि उनमे देश प्रेम की भावना को भी बढावा मिलता है |
IB SA MTS Recruitment 2023 Overview :
वर्तमान में Intelligence Bureau Recruitment 2023 के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्यूरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती का नोटिस जारी किया गया है जिसकी संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है |
संस्थान का नाम | इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत |
पोस्ट नाम | सिक्यूरिटी असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ |
वेतन | 18,000- 69,100 प्रति माह |
कुल रिक्तिया | 677 |
आवेदन तिथिया | 14/10 /2023 to 13/11/2023 |
IB Recruitment 2023 Post Details | इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती पोस्ट डिटेल्स :
इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली नई भर्तिया फॉर्म भरना हुए शुरू लेकिन उससे पहले जाने पोस्ट संख्या के बारे में विस्तार से –
IB SA MTS Recruitment 2023 Application Fees :
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्यूरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के नोटिस के अनुसार आवेदन शुल्क इस प्रकार होगा-
- सभी आवेदकों के लिए – 450 रूपये
- सामान्य/ ews/ obc वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है |
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकेगा |
IB SA MTS Recruitment Age Details :
प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है जो की इस प्रकार है –
- इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्यूरिटी असिस्टेंट / मोटर ट्रांसपोर्ट पोस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है |
- इंटेलिजेंस ब्यूरो मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) पोस्ट के लिए आयु 18- 25 वर्ष रखी गई है |
उपरोक्त दी गई आयु सीमा केवल General, Unreserved, EWS केटेगरी के अभ्यर्थियों पर लागू होती है | उपरोक्त पदों पर आयु सीमा मे छुट आरक्षण के नियम अनुसार दी जावेगी | जैसे obc अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्षो की छुट, sc/st अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्षो की छुट, दिव्यान्ग्जनो को 10 वर्ष छुट अधिकतम उम्र सीमा पर दी जाएगी |
IB SA MTS Recruitment 2023 Eligibility :
प्रत्येक पदों के लिए अलग अलग शेक्षणिक योग्यता मांगी गई है | इच्छुक आवेदक सभी पहलु ध्यान से देखे –
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्यूरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के लिए शेक्षणिक योग्यता दसवी पास और साथ ही जिस राज्य के लिए आवेदन करना है, उस राज्य का मूल निवासी / स्थाई प्रमाण पत्र होना आवश्यक है | अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) और मोटर मैकेनिक्स का सामान्य ज्ञान के साथ मोटर कार ड्राइविंग आना चाहिए |
इंटेलिजेंस ब्यूरो मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) के लिए शेक्षणिक योग्यता दसवी पास और साथ ही जिस राज्य के लिए आवेदन करना है, उस राज्य का मूल निवासी / स्थाई प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
आपसे अनुरोध है की official notification जरुर देखे |
IB SA MTS RECRUITMENT 2023 SELECTION PROCESS
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार है –
सिक्यूरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ दोनों पदों के लिए चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के आधार पर होगा | टियर 1 परीक्षा का पैटर्न दोनों ही पदों के लिए एक सामान होगा जबकि टियर 2 का पैटर्न दोनों पदों के लिए अलग अलग रहेगा |
टियर 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट 100 mcq -वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा इस तरह CBT test 100 अंको का होगा | कंप्यूटर टेस्ट 60 मिनट का होगा | प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 नेगेटिव अंक कांटे जायेंगे |
विषय/ Subject | प्रश्न संख्या No. of Que |
मात्रात्मक अभिक्षमता Quantitative Aptitude | 40 |
सामान्य जागरूकता General Awareness | 20 |
तार्किक क्षमता Logical Reasoning | 20 |
अंग्रेजी भाषा English Language | 20 |
Computer Based Test (CBT) के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तेयार की जाएगी जिसमे तीन गुना छात्रो का चयन होगा उसके पश्चात डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद ही अंतिम मेरिट चयनित छात्रो की सूचि एम्स भोपाल द्वारा अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी |
सिक्यूरिटी असिस्टेंट (मोटर मैकेनिक) टियर 2 परीक्षा पैटर्न -Motor Mechanism & Driving test cum Interview (मोटर मैकेनिक और ड्राइविंग टेस्ट कम इंटरव्यू)- अभ्यर्थी को निर्देश अनुसार मोटर गाडी चलाना होगी, वाहन रख रखाव और मेचानिचा कार्य का सामान्य प्रैक्टिकल ज्ञान होना आवश्यक है | यह टियर 2 परीक्षा 50 अंको की होगी
मल्टी टास्किंग स्टाफ/ सामान्य स्टाफ के लिए टियर 2 परीक्षा में अंग्रेजी भाषा का डिस्क्रिप्टिव लेखन परीक्षा प्रश्न पत्र होगा जिसमे की 1 घंटे का समय दिया जायेगा और 50 अंको का टेस्ट होगा | यह परीक्षा पास करना जरुरी होगी जबकि इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़े जायेंगे | अंतिम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन अधिकारिक वेबसाइट पर किया जायेगा|
सिलेबस और स्टडी मटेरियल के लिए हमारे whatsapp / टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े |
You can also join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.
IB Recruitment 2023 Salary Details :
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्यूरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट ) के लिए वेतनमान लेवल 3 पे मैट्रिक्स के अनुसार 21, 700- 69,100 रूपये के साथ ही अन्य सुविधा नियमानुसार दे जाएगी | इंटेलिजेंस ब्यूरो मल्टी टास्किंग स्टाफ (सामान्य) के लिए वेतनमान लेवल 1 पे मैट्रिक्स के अनुसार 18,000- 56,900 रूपये के साथ ही अन्य सुविधा नियमानुसार दे जाएगी |
NOTE : यह सिर्फ अनुमानित वेतनमान है जो कि प्रत्येक पोस्ट के हिसाब से अलग हो सकता है |
IB Recruitment 2023 How to apply
इच्छुक अभ्यर्थी केवल इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन कर सकते हैं भर्ती का नोटिफिकेशन आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या वॉट्सऐप ग्रुप से डाउनलोड कर सकते हैं
साथ ही आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दी गई है जिस पर क्लिक कर कर आप आवेदन कर सकते हैं
किसी भी तरह की समस्या के लिए किसी भी तरह की समस्या के हल के लिए आप हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप आपको ज्वॉइन कर सकते हैं और अपना सवाल पूछ सकते हैं आप नीचे दिए गए बेल आइकन को दबाकर हमारा ब्लॉग पोस्ट सब्सक्राइब भी कर सकते हैं या फिर फेसबुक पर हमारा पेज sarkari digital फॉलो / or group जॉइन कर सकते है |
आवेदन फॉर्म भरते समय अपने सारे जरुरी दस्तावेज जैसे की स्कैन passport size photo, sign, education certificate, 10th,12th, graduation marksheet, experience certificate, caste certificate, तेयार रखे |
कृपया अपना चालू मोबाइल नंबर और ईमेल id ही डाले एडमिट कार्ड या अन्य कोई सुचना आपको इसी के माध्यम से दी जावेगी |
IB SA MTS Recruitment 2023Important Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी जबकि आवेदन की अंतिम तिथि – 13 नवम्बर 2023 निश्चित की गई है | अगर इन तारीखों में कोई बदलाव होता है तो हम अपडेट करते रहेंगे |
Important Links:
Check Document list before apply online.
Apply Online link : IB SA MTS Recruitment 2023
You can also join our telegram channel ” sarkari digital” for study material.
NIELIT STQC VACANCY OCTOBER 2023
UPPSC Additional Private Secretary
subscribe our YouTube channel “sarkari digital“.
for more latest jobs click here
IB SA MTS Recruitment 2023 FAQs
Who can apply for Intelligence Bureau Security Assistant, Multi-tasking Staff Vacancy
Any 10th pass candidate can apply for Intelligence Bureau Security Assistant, Multi-tasking Staff Vacancy 2023
What is the last date to apply online for Intelligence Bureau Recruitment 2023
The last date to apply online for Intelligence Bureau Recruitment 2023 is 13 November 2023