मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना मध्‍यप्रदेश mukhyamantri kisan kalyan yojana madhyapradesh 2023 great news for farmers

kisan kalyan yojana madhyapradesh: मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना मध्‍यप्रदेश किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी अब मिलेंगे 6000 रूपये सालाना मुख्‍यमंत्री ने की घोषणा।

किसान कल्‍याण महाकुंभ के दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना के तहत मिलने वाली राशि में 4000 से बढ़ाकर 6000 कर दिया है।

साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रदेश के 8 लाख किसानों का 1500 करोड़ का ब्याज माफ़ किया।

kisan-kalyan-yojana-madhyapradesh

kisan kalyan yojana madhyapradesh:

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राजस्व विभाग के अंतर्गत इस योजना का कार्यान्वय होता है।

पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर इस योजना को शुरू किया गया है।

इस योजना के तहत अब तक छोटे किसानों को सालाना 4000 रुपए की 2 किश्तों में दिए जाते थे, जिसमें अब 2000 और मिलेंगे, यानी कि अब कुल 6000 रुपए किसानों को दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को सालाना 6000 रुपए की तीन किश्तों में वितरित किए जाते हैं। इस तरह, मध्‍यप्रदेश मे किसानों को अब तक 10,000 रू साल की आर्थिक मदद मिलती थी जो कि अब 12,000 रू प्रति वर्ष हो जाएगी, यानी कि 1000 रुपए प्रति माह।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्‍यप्रदेश की शुरुआत :

25 सितंबर 2020 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस पर “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” की राशि किसानों के खाते में जाने क‍ि प्रक्रिया का शुभारम्‍भ किया गया था

प्रथम किश्‍त 01 अप्रैल से 31 अगस्‍त एवं द्वितीय किश्‍त 01सितम्‍बर से 31 मार्च के मध्‍य तथा अब तृतीय किश्‍त का भुगतान भी वित्‍तीय वर्ष मे राज्‍यस्‍तर से भुगतान होगा।

हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान राज्‍य स्‍तर से सिंगल क्लिक के माध्‍यम से भुगतान होता है ।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्‍यप्रदेश का उद्येश्‍य :

किसानों की आय में वृद्धि करना, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सके, इन पैसों का उपयोग किसान उन्नत बीज और अच्छे किस्म के फसलों का उत्पादन करने मे कर सकेंंगे, उनके पास सिंचाई बुआई के सारे साधन उपलब्ध हों, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सके, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्‍यप्रदेश के लाभ :

kisan kalyan yojana madhyapradesh में किसानों को अब 6000 रुपये की सहायता मिलेगी जो कि पहले 4000 रूपये थी

सितंबर 2020 में जब यह योजना शुरू की गई थी, तब 57.50 लाख किसानों को 1150 करोड़ की राशि सहायता के रूप में दी गई थी

हालांकि, वर्तमान में इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के 70 लाख किसानों को दिया जा रहा है, जिसमें कुल 1400 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है।

इस योजना में राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

किसान कल्याण योजना मध्‍यप्रदेश पात्र किसान और आवेदन प्रक्रिया :

योजना हेतु पीएमकिसान योजना के तहत पात्रता की शर्ते लागू हाेंगी, जो निम्‍नानुसार हैं :- उच्च आर्थिक स्थिति के भूमि-स्वामी इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे

इसमें लघु सीमांत किसान (2 हेक्टेयर / 4.9 एकड़ भूमि) पात्र होते हैं।

पीएम किसान योजना के सभी पात्र हितग्राही इस हेतु आवेदन संबंधित पटवारी द्वारा लिया जायेगा। जिसके लिए संबंंधित पटवारी/तहसील कार्यालय में आवेदन प्रसतुत किया जा सकता है।

kisan kalyan yojana madhyapradesh ग्रामीण तथा शहरी सभी क्षेत्रों के लिए है।

mukhyamantri kisan kalyan yojana madhyapradesh 2023 program highlight

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी शामिल हुए, उनके द्वारा ही सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को राशि वितरित की गई।

नवीनतम परिस्थितियों में, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसान सिर्फ देश के अन्नदाता ही नहीं हैं, बल्कि वे भारत के भाग्य निर्माता भी हैं। किसानों के बेटे ने सीमाओं की सुरक्षा को भी निभाया है। इसलिए, देश को सशक्त बनाने के लिए हमें किसानों को शक्तिशाली बनाना होगा। किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए, हमें उन्हें सशक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूरे सम्‍मेलन के दौरान उत्‍साहित दिखे उन्‍होंने kisan kalyan yojana madhyapradesh के अंतर्गत राज्य सरकार अब प्रतिवर्ष 4 हजार रुपये की बजाय 6 हजार रुपये की राशि को किसानों को प्रदान करने की घोषणा भी खुद की , गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस प्रकार, अब किसानों को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी।

kisan kalyan mahakumbh 2023 :

किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में 13 जून 2023 को हुआ था। इस आयोजन में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 में 11 लाख किसानों के खाते में 2 हजार 123 करोड़ ,

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 44 लाख 49 हजार किसान के खाते में 2 हजार 900 करोड़,

kisan kalyan yojana madhyapradesh में 70 लाख 61 हजार किसान के खाते में एक हजार 400 करोड़,

इस प्रकार 6 हजार 423 करोड़ रूपये की राशि वितरित की गई ।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कभी साढ़े सात लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाला मध्यप्रदेश अब 45 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई क्षमता बढ़ा चुका है। इसे आगे 65 लाख तक ले जाने का लक्ष्य है।

mukhyamantri krishak byaz mafi yojana 2023:

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 में 11 लाख किसानों के खाते में 2 हजार 123 करोड़ की कर्ज माफी की गई है

किसान कल्याण योजना में पात्र किसान अपना नामांकन यहाँ देख सकते हैं- click here

for more latest jobs click here

kisan kalyan yojana madhyapradesh 2023 Frequently Asked Questions (FAQs)

mukhyamantri kisan kalyan yojana start by which state ?

mukhyamantri kisan kalyan yojana start by madhyapradesh government in 25 september 2020.

kisan kalyan yojana madhyapradesh how much money transfer yearly?

in this scheme from june 2023 a sum of 6000 rupees will be transfer to eligible farmers.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top