मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्‍यप्रदेश | mmsky portal madhyapradesh 2023

mmsky portal madhyapradesh : मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्‍यप्रदेश के युवाओ को ट्रेनिंग स्किल सीखने के साथ पैसा भी मिलेगा

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्‍यप्रदेश में रजिस्‍ट्रेशन के लिए आनलाईन पोर्टल mmsky portal पर आवेदन 15 जुन 2023 से प्रारंभ हो जाएगा

आनलाईन पोर्टल और रजिस्‍ट्रेशन से संबंधित सभी जानकारी के लिए पुरा आर्टिकल पढ़े ।

Important note – इस योजना के अन्‍तर्गत पहले रजिस्‍ट्रेशन 15 जुन से होना था जो कि अभी तक चालू नही हुआ है जल्‍द ही रजिस्‍ट्रेशन शुरु होगा जिसकी समस्‍त जानकारी हम देते रहेंगे ।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्‍यप्रदेश क्‍या है

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्‍यप्रदेश में राज्‍य के युवक एवं युवतियांं जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष हो साथ ही उन्‍होंने 12 वी, ITI, डिप्‍लोमा , ग्रेजुएट या उच्‍च कोई कोर्स किया हो

“उनको सीधे कंपनी, इंडस्ट्री या किसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में नई स्किल सीखने के साथ-साथ स्‍टाइपेंड भी दिया जाएगा। यही है सीखो कमाओ योजना।”

mmsky-portal-madhyapradesh-registration

sikho kamao yojana important dates:

15 जून 2023 से युवाओं के पंजीयन का कार्य प्रारंभ

15 जुलाई 2023 से उपलब्‍ध वेकेंसी के लिए युवाओं का आवेदन

1 अगस्‍त 2023 से युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ

1 माह ट्रेनिंग के बाद स्‍टाइपेंड दिया जाएगा 1 सितंबर से ।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्‍यप्रदेशविस्‍तृत जानकारी:

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए आर्टिकल पर क्लिक करे

https://sarkaridigital.com/seekho-kamao-yojana-mp/

sikho kamao yojana registration:

sikho kamao yojana registration के लिए mmsky portal madhyapradesh पर विजीट कर सकते है –

https://mmsky.mp.gov.in/

आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :

दिए गए लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद पोर्टल पर अभ्‍यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें , अपनी समग्र आई डी भरे

और रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर ओटीपी द्वारा सत्‍यापन करे

आपकी समग्र आई डी मे मोजुद जानकारी से से जानकारी से आपका फार्म मे डीटेल भर जाएगी अब आप एप्‍लीकेशन सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते है

एप्‍लीकेशन सफलतम पुर्वक सबमिट होने पर आपको एसएमएस से युजरनेम और पासवर्ड मिलेगा और आप स्‍वत: लॉग इन हो जाएंगे ।

लॉग इन होने के पश्‍चात आप अपनी शैक्षणिक योग्यता (education qualification) दर्ज करना होगा और सम्बंधित दस्तावेजों (documents) को अपलोड करे जैसे – सभी मार्कशीट प्रमाण पत्र आदि

अब आपको अपनी योग्‍यता अनुसार कोर्स दिखेंगे आप अपने पसंद का कोर्स का चुनाव कर सकते हो

आप जहां ट्रेनिंग करने के लिए तैयार हो वह स्‍थान चुने

ध्‍यान दे आपके द्वारा डाली गई शैक्षणिक योग्यता और अन्‍य कोई सर्टिफिकेट के आधार पर ही आपको कोर्स दिखाऐ जाऐंगे इसलिए अपनी समस्‍त जानकारी ध्‍यान पूर्वक प्रविष्‍ट करें ।

ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था कैंडिडेट को खुद से ही करनी होगी।

ट्रेनिंगके लिए योग्‍य उम्‍मीदवारो का सिलेक्शन प्रतिष्ठान द्वारा ही निर्धारित किया जाएगा, जिसका परिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित होगा ।

हाल ही में आयोजित एमपी कैबिनेट मीटिंग में “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज बताते हैं कि राज्य सरकार निरंतर रोजगार को उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है। इस योजना के माध्यम से राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के साधनों को बढ़ावा मिलेगा।

इस योजना में बेरोजगारी भत्ते की बजाय युवाओं को न केवल नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें इसके प्रतिपूर्ति के रूप में स्वायत्त भी दिया जाएगा, जिससे वे आगे जाकर या तो किसी कंपनी में अच्छी नौकरी कर सकेंगे या अपना खुद का कोई व्यापार शुरू कर सकेंगें।

mmsky madhyapradesh yojna के अंतर्गत 1 लाख युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा। इसे आवश्यकता के अनुसार विस्तारित भी किया जा सकता है।

योजना में 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार रुपये, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रुपये, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रुपये और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

स्टाइपेंड की 75 प्रतिशत राशि राज्य शासन की ओर से प्रशिक्षणार्थी को से भुगतान की जायेगी। संबंधित प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड की 25 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करानी होगी।

रजिस्‍ट्रेशन के दौरान किसी समस्या/संशय के समाधान लिए पोर्टल पर दिए हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी तरह की और जानकारी और लेटेस्‍ट सरकारी जॉब नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिए गए बेल बटन से हमारे ब्‍लॉग को सबस्‍क्राइब करे ।

Follow us on social media

facebook – sarkari digital page | sarkari digital group

join on telegram – sarkari digital

also you can watch our study & schemes video on youtube search sarkari digital or click on homepage you tube button.

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्‍यप्रदेश frequently asked questions

what is mukhyamantri sikho kamao yojana age limit?

mukhyamantri sikho kamao yojana age limit is 18 year to 29 year for all.

who can apply for mukhyamantri sikho kamao yojana

minimum 12th pass, ITI,diploma, graduate anyone can apply for sikho kamao scheme.

क्‍या पढ़ाई के साथ इस सीखो कमाओ योजना मे रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है?

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मे आप पढ़ाई के साथ भी नई स्किल सीख सकेंगे इसके लिए आप जहा से ट्रेनिंग ले रहे है उनसे सम्‍पर्क करना होगा ।

how to registration in sikho kamao yojana mp online?

for online registraion in sikho kamao yojana mp candidate apply on mmsky portal madhyapradesh.

mmsky scheme kis pradesh ki h?

mmsky (mukhyamantri sikho kamao yojana ) madhyapradesh government ki skill development scheme hai.

mmsky portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस कितनी होगी

isme registration ke liye kisi bhi tarah ki fees nahi dena hogi.

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना मे पंजीयन कब से प्रारंभ होगा ।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पंजीयन पहले 15 जुन से शुरु होने वाला था जो कि अब आगे बढ़ चुका है जिसकी अभी कोई सत्‍यापित जानकारी पोर्टल पर नहीं है ।

when will registration start for sikhoo kamao yojana mp.

Earlier it was supposed to start on 15 june 2023 but it is not start yet soon new updates will be published on official website.

Can girls apply for mp sikho kamao yojana.

Yes this scheme for both boys and girls.

Where will be training given in sikho kamao scheme.

training will be given at training institute, industries , office etc depending on course chosen by candidate.

how many days of training or course in sikho kamao yojana mp ?

Training or course duration depend on your course but maximum will be 1 year only.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top