मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्‍यप्रदेश ladli behna yojana madhyapradesh

ladli behna yojana : लाड़ली बहना योजना मध्‍यप्रदेश मे मिलने वाली राशि 1 हजार रूपये , 10 जून से बहनो के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाऐंगे , हर महीने की 10 तारीख को इस योजना में मिलने वाले पैसे ट्रांसफर किए जाऐंगे ।

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्‍यप्रदेश के बारे मे अधिक जानकारी यहां देखे –

ladli behna yojana
ncert recruitment 2023/ncert vacancy 2023

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्‍या है –

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्‍यप्रदेश की बहनों के लिए एक नई सौगात है जिसके अन्‍तर्गत प्रदेश की महिलाओं को

1,000 (एक हजार रूपये ) रूपये प्रति माह सीधे उनके खातों मे वितरित किए जाऐंगे, इस तरह उन्‍हे 12,000 रूपये सालाना दिए जाऐंगे जिसका उपयोग वह अपने लिए जरूरी कार्यो पर खर्च कर सकेंगी ।

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्‍यप्रदेश की पहली राशि 10 जुन 2023 को सीधे बहनो के खातोंं मे ट्रांसफर कर दी जाऐगी इसके पश्‍चात हर महीने की 10 तारीख को इस योजना मे मिलने वाली राशि बहनो को के माध्‍यम से ट्रांसफर होती रहेगी ।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के उद्देश्य

महिलाओं के आर्थिक रूप से मजबूत होने से उनके देखभाल करने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार होगा। महिलाओं की श्रम बल भागीदारी में वृद्धि होगी और परिवार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मजबूत होगी। महिलाएं अपनी प्राथमिकता के अनुसार अर्थिक रूप से खर्च करने के लिए पहले की तुलना में अधिक स्वतंत्र होंगी और स्वरोजगार/आजीविका संसाधनों का विकास करेंगी।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से उन्हें आपने पोषण पर विशेष ध्यान देने की सामर्थ्य मिलेगी। इससे महिलाएं अपने शरीर की मांसपेशियों को मानक स्तर पर लाने में सक्षम होंगी और साथ ही साथ महिलाओं की एनीमिया स्तर में भी सुधार होगा।

mukhyamantri ladli behana yojana लाभ एवं विशेषताएं

इस योजना के अंतर्गत, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 वर्षों में 60,000 करोड़ रुपये की धनराशि बहनों के बीच बांटी जाएगी।

यह योजना मध्यम वर्ग की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके साथ ही निम्न मध्यम वर्ग की महिलाओं को भी लाभ पहुंचाएगी।

लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यदि महिला बुजुर्ग (60 वर्ष से अधिक आयु) है, तो वह वृद्धावस्था पेंशन योजना के 600 रुपये के साथ इस योजना के 400 रुपये भी प्राप्त करेगी।

योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली धनराशि मध्य प्रदेश की लाडली बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी।

 इस योजना से मध्य प्रदेश की बहनें आत्मनिर्भर बनेंगी।

लाडली बहना योजना की पात्रता क्या है?

लाड़ली बहना योजना में ऐसी महिलाऐ जो , 01 जनवरी 1963 के पश्चात् परन्तु 01 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगीं।

ऐसी महिलाऐ जिनकी उम्र 22 से 60 वर्ष के बीच हों ।

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना में कब क्या होगा?

योजना के अन्‍तर्गत पहली राशि 10 जुन 2023 को ट्रांसफर किए जाएंगे , इस संबंध मे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह बहनो से विशेष संबोधन जबलपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे करेंगे ।

mukhyamantri ladli behna yojana Budget and number of applicants :

इस योजना के अंतर्गत, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 वर्षों में 60,000 करोड़ रुपये की धनराशि बहनों के बीच बांटी जाएगी।

mukhyamantri ladli behana yojana me कुल प्राप्‍त आवेदन की कुल संख्‍या 1,25,33,145 (एक करोड़ पच्‍चीस लाख तैतीस हजार एक सो पैतालीस ) है ।

click here to see more details

for more latest jobs click here

ladli behna yojana Frequently Asked Questions (FAQs)

Mukhyamantri ladli behna yojana start by which Indian state government ?

Mukhyamantri ladli behna yojana started by madhyapradesh government in march 2023.

What is the Budget proposed under mukhyamantri ladli behana yojana?

There are estimated 60,000 crore rupees for 5 years, mp govt is going to spend on mukhyantri ladli behana yojana which benefits more than 1 crore woman in Madhya Pradesh.

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना किस प्रदेश की योजना है

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्‍यप्रदेश सरकार की एक महत्‍वपुर्ण योजना है जिसके अन्‍तर्गत प्रदेश की महिलाओं को 1 हजार रूपये सीधे उनके बैंंक अकाउंट मे
दिए जाऐंगे इससे महिलाए आत्‍मनिर्भर बनेंगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top