Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2024-25| सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सब स्टाफ सफाई कर्मचारियों की बम्पर भर्ती

Central Bank of India Sub Staff Recruitment सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सब स्टाफ सफाई कर्मचारियों की बम्पर भर्ती | Central Bank of India Recruitment, CBI Bank Recruitment , CBI Safai Karmachari Sub Staff Recruitment 2024-25 सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भर्तिया, कैसे आवेदन करे, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, जरुरी योग्यता |

आइये जानते है Central Bank of India Recruitment 2024-25 भर्ती की अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी |

central bank of India sub staff recruitment

Central Bank of India

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक अग्रणी पब्लिक सेक्टर बैंक (सरकारी बैंक) है | इसकी शुरुआत सन 1911 में हुई थी | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की टैग लाइन “1911 से आपके लिए एक बेहतर जीवन का निर्माण करें” है | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के सबसे पुराने बेंको में से एक है| इसका मुख्या कार्य जरुरत मंद को लोन देकर उन्हें अपने व्यापार, जरूरतों को पूरा करना और लोगो के पैसे जमा करना और इसके बदले उन्हें कुछ फायदा देना |

भारत में प्रत्येक सरकारी बैंक का विशेष महत्त्व होता है | भारत सरकार, राज्य सरकार समय समय पर जनता के लिए वित्तीय योजनाए लाती रहती है | जिनके क्रियांवय का दायित्व इन बैंक के माध्यम से किया जाता है |

Central Bank of India Sub Staff Recruitment Short Details

Name of OrganizationCentral Bank of India
Name of PostSub staff/ Safai Karmachari cum Sub Staff
Number of Vacancy484
Salary22,000 -28,000 per month
Online Application Dates20 Dec 2023- 09 January 2024
Application Fees175/- for SC/ST/EXSM/ PWBD
850/- for all others.
Age18 -26 years
CBI Safai Karmachari Sub Staff Recruitment 2024-25

Central Bank of India Sub Staff Recruitment Post Details

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ / सब स्टाफ की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है | CBI Safai Karmachari Sub Staff Recruitment 2024-25 में निकली यह भर्तिया राज्य स्तरीय या बैंक के भारत में मौजूद सभी रीजनल सेंटर पर निकाली गई है | आप जिस राज्य / सेंटर के लिए आवेदन देंगे आपको उस क्षेत्र की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है |

ZoneStateNumber of Vacancy
AhmedabadGujrat76 (SC-5, ST-11, OBC-21, EWS-8, Gen-31)
BhopalMadhyapradesh24 (SC-3, ST-4, OBC-3, EWS-2, Gen-12)
BhopalChhattisgarh14 (SC-1, ST-4, OBC-0, EWS-1, Gen-8)
DelhiDelhi21 (SC-3, ST-1, OBC-5, EWS-2, Gen-10)
DelhiRajasthan55 (SC-9, ST-7, OBC-11, EWS-5, Gen-23)
KolkataOdisha2( Gen-2)
LucknowUttar Pradesh78 (SC-16, ST-0, OBC-21, EWS-8, Gen-33)
MMZO & PuneMaharashtra118 (SC-11, ST-10, OBC-31, EWS-12, Gen-54)
PatnaBihar76 (SC-12, ST-0, OBC-20, EWS-8, Gen-36)
PatnaJharkhand20 (SC-2, ST-5, OBC-2, EWS-2, Gen-9)

उपरोक्त दी गई वेकेंसी में ex सर्विस मेन और दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित पद है | जैसे की ex -servicemen – Guj- 19, MP- 6, CG- 3, Delhi- 5, Raj- 13, UP- 19, MH-29, Bihar- 19, Jharkhand- 5 पद आरक्षित रखे गए है |

आप इस भर्ती का नोटिस हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प , फेसबुक से जुड़ कर डाउनलोड कर सकते है |

CBI Safai Karmachari Sub Staff Recruitment 2024-25 Age Details

  • उम्र सीमा – आवेदक की आयु की गणना की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 रखी गई है
  • अनारक्षित वर्ग और EWS केटेगरी के आवेदकों के लिए उम्र 18 से 26 वर्ष तक होना चाहिए |
  • OBC अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और SC/ST अभ्यर्थियों को 5 वर्ष , और दिव्यांग जनों को 10 वर्ष तक की छुट अधिकतम उम्र सीमा में दी जा सकती है |

CBI Sub Staff / Safai Karmachari Recruitment Education Qualification

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सब स्टाफ सफाई कर्मचारियों के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 10 वी पास/ हाई स्कूल पास या समकक्ष शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए |

Central Bank of India Sub Staff Recruitment Selection Process

सेंट्रल बैंक सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ / सब ओर्डीनेट स्टाफ भर्ती के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा और लोकल भाषा टेस्ट के आधार पर होगा |

ऑनलाइन टेस्ट में 70 प्रश्न mcq पैटर्न पर आधारित होंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा और 0.25 नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है (केवल गलत उत्तर पर )

SubjectNumber of Question
English Language Knowledge10
General Awareness20
Elementary Arithmetic20
Psychometric Test- (Reasoning)20
Total70
CBI Safai Karmachari Sub Staff Recruitment 2024-25

ऑनलाइन टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा टेस्ट ( Local Language Test ) के लिए बुलाया जायेगा | यह लोकल भाषा टेस्ट 30 नंबर का होगा जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा |

फाइनल मेरिट लिस्ट ऑनलाइन टेस्ट और लोकल भाषा टेस्ट में प्राप्त अंको के आधार पर होगा |

CBI Safai Karmachari Sub Staff Recruitment 2024-25 How to apply

आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे | आवेदन करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे | अपनी सभी जानकारी और ईमेल, मोबाइल नंबर भर कर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करे |

सभी जानकारिया ध्यान पूर्वक भरे | गलत जानकारी देने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आपका फॉर्म निरस्त किया जा सकता है |

ऑनलाइन आवेदन लिंक के लिए क्लिक करे | Click Here to New Registration लिंक पर क्लिक कर के आप दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना फॉर्म भरे |

आनेदन शुल्क 175/- for SC/ST/EXSM/ PWBD केटेगरी के लिए जबकि 850/- अन्य सभी के लिए निर्धारित किया गया है |

इस ब्लॉग का उद्देश्य ज्ञान साझा करना और चर्चा को प्रोत्साहित करना है, लेकिन यह किसी भी विशिष्ट सलाह, निवेश, या निर्णय की जगह नहीं हो सकता। अपनी आवश्यकताओं और सर्वोत्तम सलाह के लिए किसी पेशेवर से परामर्श लें।

साथ ही, इस ब्लॉग पर दी गई किसी भी जानकारी का सत्यापन करने के लिए स्वयं जाँच करें और सबसे अद्यतित स्रोतों से पुष्टि करें। इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी का उपयोग करते समय, आप खुद की सुझाव और विचारों के आधार पर कार्रवाई करते हैं, और इसके लिए इस ब्लॉग के लेखक या प्रबंधक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती। हम किसी भी त्रुटि या अपूर्णता के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं।

Central Bank of India Sub Staff Recruitment faq:

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय कहा है ?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है |

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सफाई कर्मचारी सब स्टाफ के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है |

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सफाई कर्मचारी सब स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को 10 वी पास और उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष होना चाहिए साथ ही उसे लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए |

2 thoughts on “Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2024-25| सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सब स्टाफ सफाई कर्मचारियों की बम्पर भर्ती”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top