MP Exam Result Update: 20 दिन में चुनाव हुए परिणाम आये, पर प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को अभी भी अपने रिजल्ट का इंतज़ार !!!

MP Exam Result Update मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB), MPPSC, MP-Online के अंतर्गत हुई विभिन्न परीक्षाओ के परिणाम का इंतज़ार कर रहे लाखो छात्र | MPESB Exam Result, MP Police Constable Exam Result, MP Group 4 Exam Result, MP Jail Prahari Exam Result, MP online Exam Result MP Vyapam Result 2023.

mp exam result update

MP Exam Result Update

पिछले वर्ष मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में 1 लाख सरकारी भर्तियो की घोषणा के बाद प्रदेश के युवाओ ने जमकर प्रतियोगी परीक्षाओ की तेयारी की, लेकिन 1 लाख भर्ती तो दूर जिन भर्तियो पर परीक्षा हुई ना उनके परिणाम आये और जिनके परिणाम आये वो अपनी जोइनिंग का ही इंतज़ार कर रहे है |

शिवराज सिंह चौहान ने 2022 स्वंत्रता दिवस के मौके पर की थी एक साल में 1 लाख भर्ती की घोषणा जबकि अभी भी कई परीक्षाओ के परिणाम आना अभी भी बाकी है |

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में जांच के आदेश के बाद से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ली गई दूसरी परीक्षाओ के परिणाम भी रोक दिए गए | आम तौर पर मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड 2-3 महीनो के अन्दर रिजल्ट जारी कर देता है |

2018 से 2022 तक कोई बड़ी भर्तिया नहीं हुई – प्रदेश में 2018 में कांग्रेस सरकार के आने के 1.5 वर्ष तक और उसके बाद कोरोना और पुनः बीजेपी सरकार आने से मची राजनैतिक उथल पुथल के चलते 4 साल कोई बड़ी भर्ती नहीं हुई |

ओबीसी आरक्षण भी एक वजह : रिजल्ट में देरी की एक वजह ओबीसी 27 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा भी है, जिसकी वजह से mppsc, mpesb के परिणाम आने मे देरी की वजह बताया जा रहा है |

इन परीक्षाओ के आना है रिजल्ट

प्रदेश में पिछले वर्ष और इस साल विभिन्न परीक्षाओ की भर्ती का विज्ञापन जारी हुए जिसमे मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, एम पी ऑनलाइन के अंतर्गत परिक्षाए आयोजित की गई थी |

MPESB exam results pending: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गई विभिन्न परीक्षा जिनके परिणाम आना लंबित है – (MP Vyapam Result 2023)

  • MPESB Group 4, Stenographer Grade 3 and other posts. (ग्रुप 4 , स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 एवं अन्य )
  • MP Police Constable and Radio Constable ( एम पी पुलिस कांस्टेबल )
  • MPESB Jail Prahari (एम पी जेल प्रहरी)
  • MPESB Forest guard and other (एम पी वन रक्षक, एवं क्षेत्र रक्षक)
  • MPESB Group 5 Staff Nurse and Paramedical Staff (ग्रुप 5 स्टाफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ)
  • MPESB High School Teacher Vacancy (एम पी हाई स्कूल टीचर भर्ती)
  • MPESB Group 1 Sub Group 1, Krishi Vistar Adhikari (एमपी समूह 1 उप समूह 1 , कृषि विस्तार अधिकारी )

MP-Online के द्वारा ली गई परिक्षाए जिनके परिणाम लंबित है –

  • MP NHM Staff Nurse (मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्टाफ नर्स भर्ती)
  • MP NHM Civil Sub Engineer (मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सिविल सब इंजिनियर)
  • MP Kisan Kalyan Vacancy (एम पी किसान कल्याण समिति द्वारा विभिन्न भर्ती )
  • MP NHM Female Health Workers (मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ANM महिला स्वास्थ्य कर्ता )
  • MP Rehabilitation Worker Vacancy (एम पी रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता भर्ती )

इसके अलावा मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा और ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के अंतर्गत निकली भर्तियो में गड़बड़ी के बाद जांच के आदेश दिए गए थे जिसकी रिपोर्ट 31 अगस्त को आने वाली थी जो की अब तक नहीं आ पाई | (MPESB Exam Results)

मध्यप्रदेश महिला सुपरवाइजर और मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर की तेयारी करने वाले छात्र तो भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतज़ार ही करते रह गये |

मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी लगातार बोर्ड द्वारा दी गई हेल्प लाइन पर कॉल करके रिजल्ट की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे है पर कभी भी उन्हें फ़ोन पर कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाता | कभी आचार संहिता, ओबीसी आरक्षण मुद्दे के कारन उनका रिजल्ट नहीं आने की बात की जाती है |(MP Vyapam Result 2023)

वजह चाहे कुछ भी हो इसमें सबसे ज्यादा नुकसान तो छोत्रो का ही है वे असमंजस में है रिजल्ट की स्थिति साफ़ होने के बाद वो अपनी परिस्थिति अनुरूप आगे भविष्य की योजना बना सकेंगे |

छात्र लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर (X ) , फेसबुक पर रिजल्ट के लिए campaign करते है पर कही से कोई जवाब नही मिल रहा | (MP Vyapam Result 2023)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top