MP NHM CHO Recruitment 2023, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती मध्यप्रदेश, MP NHM Community Health Officer Vacancy, MP NHM Certificate in Community Health Training, सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम, संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मध्यप्रदेश, Madhyapradesh National Health Mission, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश
Table of Contents
MP NHM CHO Recruitment 2023
The Madhya Pradesh government has released a notification for online applications for the Samvida Community Health Officer position under the National Health Mission India in October 2023. Kindly review all the details carefully before submitting your application.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ,म0प्र0 के अन्तर्गत संविदा आधार पर संविदा सामुदायिक स्वाथ्य अधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया हैं साथ ही 6 माह का कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है |
MP NHM Community Health Officer Vacancy 2023 overview:
Organization | National Health Mission Madhyapradesh |
Post Name | Community Health Officer, Certificate in Community Health |
Adv. No. | S. No/NHM/HR/2023/16696 |
Salary | 28,700 per month |
Total Vacancy | CCH- 480, CHO-500 |
Application Fees | 510 rupees |
Online Apply Date | 20 October 2023 to 16 November 2023 |
Age Limit | 21 to 40 (+ 5 year आरक्षण के अनुसार) |
MP NHM CHO Recruitment 2023 Post Details:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती मध्यप्रदेश का विज्ञापन जारी किया गया है | इनमे कुल 980 पदों पर भर्ती की जानी है, हालाँकि कुछ पदों के लिए सीधी भर्ती और कुछ पदों के लिए 6 माह का क्कोम्मुनिटी हेल्थ प्रशिक्षण और उसके उपरांत भर्ती का प्रावधान रखा गया है | सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले उम्मेदवार और सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर कार्य करना होगा |
उपलब्ध पदों की संख्या –
MP NHM Certificate in Community Health Training ( कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रोग्राम ) – 480 पोस्ट ( जनवरी 2024 से जून 2024 -6 माह )
MP NHM Community Health Officer Vacancy (संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीधी भर्ती ) – 500 पोस्ट
प्रत्येक श्रेणी में 33 प्रतिशत सीटे या पद महिलाओ के लिए आरक्षित होंगे |
MP NHM CHO Recruitment 2023 Education Qualification:
Education criteria for these posts is as decided by NHM madhyapradesh:
Post Name : MP NHM Community Health Officer Vacancy/ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती मध्यप्रदेश
Education: कम्युनिटी हेल्थ एकीकृत कोर्स BSC (Nursing) / पोस्ट BSC (नर्सिंग) पास / BAMS और साथ ही 1 सितम्बर 23 की स्थिति में जीवित और वैध पंजीयन |
Post Name : MP NHM Certificate in Community Health Officer Vacancy/ कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण सर्टिफिकेट
Education: कम्युनिटी हेल्थ एकीकृत कोर्स BSC (Nursing) / पोस्ट BSC (नर्सिंग) / G.N.M/ B.A.M.S और साथ ही 1 सितम्बर 23 की स्थिति में जीवित और वैध पंजीयन |
यह प्रशिक्षण 6 माह जनवरी 24 से जून 24 तक होगा |
MP NHM CHO Vacancy 2023 Age Limit:
Age limit detail mp nhm samvida community health officer vacancy 2023 :
UR/ EWS उम्मीदवार के लये उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि SC/ST/ OBC/ PWBD उम्मीदवार को आरक्षण के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्षो की छुट मतलब 21- 45 वर्ष रखी गई है |
आयु की गिनती 1 सितम्बर 2023 से की जायेगी |
Madhyapradesh NHM CHO Recruitment 2023 Salary:
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मध्यप्रदेश के पदों पर वेतन 28,700 रूपये प्रतिमाह दिया जाता है | जबकि कार्य अनुसार प्रोत्साहन के रूप में अधिकतम 15,000 रूपये प्रतिमाह दिया जा सकता है |
MP NHM CHO Recruitment Online Application Dates
How to apply | Apply MP online portal |
Apply Start Date | 20 October 2023 |
Apply Last Date | 16 November 2023 |
MP NHM CHO Vacancy 2023 Application Fees
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत निकली इन वेकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया MP online के माध्यम से संपन्न कराइ जा रही है | इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 510 रूपये + GST शुल्क निर्धारित किया गया है | अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो आप 50 रूपये अतिरिक्त शुल्क के साथ गलती सुधर सकते है |
MP NHM Community Health Officer Vacancy Selection Process
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मध्यप्रदेश के पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण रूप से लिखित परीक्षा के आधार पर होगी (mcq ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र) |
ऑनलाइन परीक्षा 100 अंको की होगी जिसका सिलेबस आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या whatsapp ग्रुप से डाउनलोड कर सकते है |
MP NHM Community Health Officer Vacancy और MP NHM Certificate in Community Health Training के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी | चयन प्रक्रिया से सम्बंधित बाकि सभी जानकारी पोर्टल पर समय समय पर उपलब्ध करी जाएगी |
भर्ती सम्बन्धी कोई भी समस्या, स्टडी मटेरियल के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप mp nhm vacancy 2023 से जुड़ सकते है |
MP NHM CHO Recruitment 2023 How to Apply Online :
नोट – यह भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
आवेदन एम.पी.ऑनलाईन के वेब पोर्टल http://www.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है, आवेदन के लिए लिंक दिनांक 20/10/2023 से उपलब्ध की जायेगी।
ऑनलाईन जमा करने की अंतिम तिथी 16/11/2023 है। ऑफ लाईन आवेदन किसी भी स्थिति में मान्य /स्वीकार नही किये जावेगें।
उपरोक्त संविदा रिक्त पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, अन्य विवरण एवं नियम पुस्तिका एमपी. ऑनलाईन के वेब पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
आप हमारे टेलीग्राम/ व्हाटसएप ग्रुप से सीधे रूल बुक और भर्ती का नोटिस डाउनलोड कर सकते है |
निर्धरित प्रारूप में नही किये गए अथवा अपूर्ण आवेदन स्वयमेंव निरस्त माने जायेंगे। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ,म.प्र. किसी भी आवेदन को बिना कारण बताये स्वीकृत निरस्त करने अथवा प्रकिया को निरस्त करने का अधिकार होगा।
हमारा फेसबुक ग्रुप जॉइन करे – @sarkari digital
हमारा फेसबुक पेज फॉलो करे – sarkari digital
NOTE- कृपया ध्यान दे फॉर्म भरने के दौरान एजुकेशन क्वालिफिकेशन के अंतर्गत पहले BAMS का आप्शन नहीं आ रहा था जो की अब दिखने लगा है |
Important Links
Apply Online link : Click Here लिंक 20 अक्टूबर से एक्टिव होगी |
Download detail notification click here
for more latest jobs click here
About National Health Mission India :
सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों के बड़े स्वरूप में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत national health mission India(NHM) ,उम्मीद और प्रगति की एक ज्योति के रूप में खड़ा है। भारत सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले एक समग्र कार्यक्रम के रूप में, एनएचएम(NHM) राष्ट्रभर में सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चित करके अपने नागरिकों के समग्र कल्याण को बढ़ाने में समर्पित है। इस लेख में, हम एनएचएम के जटिल कार्यों की बात करने जा रहे हैं, जिसमें इसके उद्देश्यों, मुख्य पहलों और भारत के स्वास्थ्य सेक्टर पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव की विचारशील जांच की जाती है।
I. एनएचएम का महत्व (Importance of National Health Mission -NHM):
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 2013 में शुरू किया गया था, जिसमें विभिन्न मौजूदा स्वास्थ्य पहलों को एकीकृत करके देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने का उद्देश्य रखा गया। यह ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में अस्पृश्य जनसंख्या के लिए विशेष रूप से सेवाएं प्रदान करने के सपने के तहत संचालित होता है। स्वास्थ्य समस्याओं को समग्रता से संबोधित करने के लिए प्रयासों को मिलाकर, एनएचएम ने भारत के स्वास्थ्य परिदृश्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
II. एनएचएम के उद्देश्य Purpose of NHM :
एनएचएम भारत स्वास्थ्य मिशन विभिन्न स्वास्थ्य आवश्यकताओं को समावेशी रूप से आच्छादित करने वाले बहुमुखी उद्देश्यों के साथ संचालित होता है।
MP NHM CHO vacancy 2023 Frequently Asked Questions (FAQs)
what is last date to apply for mp nhm cho recruitment 2023?
Online application starting date is 20 October 2023 and last date is 16 November 2023.
How to apply for MP NHM Community Health Officer Vacancy
You can apply online from mp-online portal madhyapradesh.
What is National Health Mission India?
The National Health Mission was launched in 2013, amalgamating various existing healthcare initiatives, with the aim of strengthening the country’s healthcare delivery system.
How many vacancies are there in MP NHM Community Health Officer Vacancy
There are total 980 vacancy for mp nhm cho vacancy 2023.
Can other state candidate apply for mp nhm community health officer and community health certificate training program?
As per the official notification only candidate who have madhyapradesh state domicile certificate is eligible for the mp nhm community health officer and community health certificate training program