Military college MHOW Vacancy 2023 | MCTE MHOW Madhyapradesh Recruitment

Military college MHOW Vacancy 2023 : मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग महू (MHOW) मध्यप्रदेश में निकली विभिन्न पदों पर भर्तिया जल्दी अप्लाई करे

मुख्यत इस भर्ती प्रक्रिया में पेंटर, कारपेंटर ,चोकीदार, सिविलियन मोटर ड्राईवर, इक्विपमेंटस रिपेयर, ग्राउंड्समैन, मैसेंजर(MTS), स्टोरकीपर ग्रेड 2, टेलर, टेलीकम्यूनिकेशन मैकेनिक, कुक, दफ्तरी, गार्डनर, फटीगमेन, LDC (लोअर डिवीज़न क्लर्क) के पदों पर भर्तिया होना है |

जिनके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफलाइन (स्पीड पोस्ट/ रजिस्ट्री ) आवेदन करना होगा |

इस आर्टिकल में हमने नंबर ऑफ़ वेकेंसी , परीक्षा पैटर्न , आवेदन करने की प्रक्रिया समेत समस्त जानकारी उपलब्ध की है |

कृपया पूरी जानकारी ध्यान से पढ़े | और उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे |

military college mhow vacancy

Military College of Telecommunication Engineering MHOW :

Military College of Telecommunication Engineering MHOW मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग महू (MHOW) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है | महू में स्थित सेना के इस कॉलेज में टेलिकॉम सिग्नल से सम्बंधित सेन्य गतिविधियों के शिक्षा व प्रशिक्षण का कार्य किया जाता है | इसकी स्थापना 1 October 1967 को हुई थी |

Military college MHOW Vacancy 2023 Details :

MCTE MHOW Madhyapradesh Recruitment for various post such as Painter, Carpenter, Chowkidar, Civilian Motor Driver, Equipment Repairer, Groundsman, Messenger (Multi Tasking Staff), Storekeeper Grade II, Tailor, Telecommunication Mechanic, Cook, Daftary (Multi Tasking Staff), Gardener (Multi Tasking Staff), Fatigue-man, LDC (Lower Division Clerk).

Check all the details about exam dates, online applications, education qualification and other in below article.

OrganizationMilitary College of Telecommunication Engineering MHOW
Post NameVarious Posts
Vacancy37
Advt. No471/DR 2021/EST
Online Apply Date19 August 2023 to 16 September 2023
Salary18,000 – 81,100 pm
Age criteria18-25 for UR,
18-27 for Civil Motor Driver
Online ExamAnnounce Later
How To ApplyOffline Mode only

MCTE MHOW Madhyapradesh Recruitment Eligibility Criteria

Eligibility Criteria for Military college of telecommunication engineering MHOW is shown below, you can apply only if you have eligible education and experience etc.

मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की भर्ती में आवेदन करने के लिए आप के पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए, सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है –

MCTE MHOW Madhyapradesh Recruitment 2023 Education Qualification :

Check the education qualification for different posts mentioned in MCTE MHOW Madhyapradesh Recruitment. The specified minimum educational qualifications for different disciplines are as follows:

पेंटर (Painter) :

12 वी पास या समकक्ष | साथ ही पेंटर से सम्बंधित कार्यो की जानकारी होना चाहिए |

कारपेंटर (Carpenter)

12 वी पास या समकक्ष | साथ ही कारपेंटर से सम्बंधित कार्यो की जानकारी होना चाहिए |

चोकीदार (Chowkidar):

10 वी पास | वांछनीय – चोकिदारी के कार्यो की जानकारी और 1 साल का अनुभव ( वांछनीय का मतलब अगर आपके पास यह योग्यता होगी तो आपको चयन प्रक्रिया में फायदा मिल सकता अगर आपके पास यह योग्यता नहीं भी है तो आप आवेदन करने के योग्य होंगे |)

सिविलियन मोटर ड्राईवर (Civilian Motor Driver) :

Matriculation / 10 वी पास | भारी वाहनों के लिए नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है और ऐसे वाहनों की दो साल की ड्राइविंग अनुभव* होना आवश्यक है।

इक्विपमेंटस रिपेयर (Equipment’s Repair)

10 वी पास या समकक्ष | कैनवास, टेक्सटाइल और चमड़े की सुरक्षा और बूटों की मरम्मत और पुनर्निर्माण करने में सक्षम होना चाहिए

ग्राउंड्समैन (Groundsman) :

10 वी पास या समकक्ष | ग्राउंड्स मेन के कार्यो का ज्ञान होना चाहिए |

मैसेंजर(MTS) (Messenger):

10 वी पास या समकक्ष | वांछनीय – मैसेंजर के कार्यो की जानकारी और 1 साल का अनुभव ( वांछनीय का मतलब अगर आपके पास यह योग्यता होगी तो आपको चयन प्रक्रिया में फायदा मिल सकता अगर आपके पास यह योग्यता नहीं भी है तो आप आवेदन करने के योग्य होंगे |)

स्टोरकीपर ग्रेड 2 (Storekeeper Grade 2) :

12 वी कक्षा पास या समकक्ष |

टेलर (Tailor) :

10 वी पास | टेलर के कार्यो की जानकारी |

टेलीकम्यूनिकेशन मैकेनिक(Telecommunication Mechanic) :

12 वी पास की हो विज्ञान विषय के साथ | प्रमाणित तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान से संबधित ट्रेड में प्रमाणपत्र या टेलीकम्यूनिकेशन से सम्बंधित वास्तविक काम या सरकारी कार्यशाला में संबंधित ट्रेड्स में 3 वर्ष प्रशिक्षण और/या अनुभव* या प्रतिष्ठित एक निजी फर्म में अधिकारी ट्रेड में ।”

Certificate in the trade from a recognised Technical Training Institute or 3 years training and/or experience* in actual work in the trade or in the allied trade in a Government workshop in a private firm of repute

कुक (Cook) :

10 वी पास साथ ही भारतीय खाना बनाने की जानकारिया |

दफतरी (Dafatry) :

10 वी पास या समकक्ष | वांछनीय – दफ्तरी के कार्यो की जानकारी और 1 साल का अनुभव ( वांछनीय का मतलब अगर आपके पास यह योग्यता होगी तो आपको चयन प्रक्रिया में फायदा मिल सकता अगर आपके पास यह योग्यता नहीं भी है तो आप आवेदन करने के योग्य होंगे |)

गार्डनर(Gardener) :

10 वी पास या समकक्ष | वांछनीय – गार्डनर के कार्यो की जानकारी और 1 साल का अनुभव ( वांछनीय का मतलब अगर आपके पास यह योग्यता होगी तो आपको चयन प्रक्रिया में फायदा मिल सकता अगर आपके पास यह योग्यता नहीं भी है तो आप आवेदन करने के योग्य होंगे |)

फटीगमेन,(Fatigue-man) :

10 वी पास और 1 वर्ष का अनुभव सम्बंधित ट्रेड में |

लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) :

12 वी पास | हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट, इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट |

A typing speed of 35 words per minute in English on a computer, or a typing speed of 30 words per minute in Hindi on a computer (equivalent to 10,500/9,000 key depressions per hour with an average of 5 key depressions for each word).

NOTE :-यहाँ * चिन्ह दर्शाता है की आपको अपने आवेदन के साथ अपने अनुभव प्रमाणपत्र की एक स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि भी जोड़नी अनिवार्य होगी |

MCTE MHOW Madhyapradesh Recruitment Age Limit :

Age limit detail about various post under Military college MHOW Vacancy:

पेंटर, कारपेंटर ,चोकीदार, इक्विपमेंटस रिपेयर, ग्राउंड्समैन, मैसेंजर(MTS), स्टोरकीपर ग्रेड 2, टेलर, टेलीकम्यूनिकेशन मैकेनिक, कुक, दफ्तरी, गार्डनर, फटीगमेन, LDC (लोअर डिवीज़न क्लर्क) सभी पदों के लिए उम्र सीमा (सामान्य वर्ग और EWS के लिए ) 18 से 25 वर्ष होना चाहिए |

सिविलियन मोटर ड्राईवर पद के लिए उम्र सीमा (सामान्य वर्ग और EWS के लिए ) 18 से 27 वर्ष होना चाहिए |

आरक्षण के आधार पर निम्न छुट मिलेगी

obc केटेगरी वाले अभ्यर्थियों को तीन वर्ष छुट मिलेगी, sc/st अभ्यर्थियों को 5 वर्ष तक की छुट दी जा सकती है | PWBD (दिव्यांग जन को जनरल केटेगरी से 10 वर्ष, OBC को 13, SC/ST 15 वर्ष तक की छुट मिलेगी | ex सर्विस मेन को 3 वर्ष की छुट मिलेगी |

MCTE MHOW Madhyapradesh Recruitment 2023 Selection Process :

military college of telecommunication engineering mhow में निकली इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी :

Lower Division Clerk (लोअर डिवीज़न क्लर्क ) : LDC के पदो पर भर्ती परीक्षा तीन चरणों में पूरी होगी Tier 1, Tier 2, Tier3.

Tier 1 में OMR शीट पर mcq -objective प्रश्न पूछे जायेंगे | यह परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमे 100 mcq पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 नंबर काटे जायेंगे |

टियर 1 एग्जाम पैटर्न :

PartSubjectsNumber of QuestionMarks
Part 1General Intelligence & Reasoning2550
Part 2English Language2550
Part 3Quantitative Aptitude2550
Part 4General Awareness2550
Total100200

Tier 2 Exam for Lower Division Clerk : टियर 1 में शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थी ही टियर 2 के लिए पात्र होंगे | टियर 2 की परीक्षा पेन -पेपर मोड में होगी यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव (descriptive ) पेपर होगा जो की 100 नंबर का होगा | जो की 1 घंटे का पेपर होगा इसमें अभ्यर्थी को essay (निबंध ) 200- 250 वर्ड्स लिमिट | और एक लैटर / एप्लीकेशन लिखना होगा 150-200 शब्दों के अन्दर अभ्यर्थी यह पेपर हिंदी या इंग्लिश कोई भी भाषा में दे सकता है |

Tier 3 Exam for Lower Division Clerk : टियर 3 में टाइपिंग टेस्ट होगा इसमें अभ्यर्थीटी को हिंदी या इंग्लिश में टाइपिंग टेस्ट देना होगा | टाइपिंग टेस्ट 10 मिनट को होगा जिसमे हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अगर इंग्लिश में देना है तो 35 शब्द प्रति मिनट स्पीड होना चाहिए | हालाँकि टाइपिंग टेस्ट सिर्फ क्वालीफाई इन नेचर है मतलब इसमें कैंडिडेट को पास होना जरुरी है इसके मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़े जायेंगे |

टियर 2 के बाद शार्ट लिस्टेड हुए कैंडिडेट्स का टियर 3 टेस्ट होगा | टियर 2 और टियर 3 परीक्षा साथ ही हो सकती है |

टियर 1 और टियर 2 के नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तेयार की जाएगी |

Exam Pattern for the Posts of Chowkidar (MTS), Messenger (MTS), Daftary (MTS) and Gardener (MTS) :

इन पदों के लिए टियर 1 और टियर 2 परीक्षा आयोजित की जाएगी |

Tier 1 में OMR शीट पर mcq -objective प्रश्न पूछे जायेंगे | यह परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमे 150 mcq पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 नंबर काटे जायेंगे

टियर 1 एग्जाम पैटर्न :

PartSubjectNumber of QuestionMarks
Part 1General Intelligence & Reasoning2525
Part 2English Language2525
Part 3Quantitative Aptitude5050
Part 4General Awareness5050
Total100200

Tier 2 Exam : टियर 1 में शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थी ही टियर 2 के लिए पात्र होंगे | टियर 2 की परीक्षा में अभ्यर्थी को एक लैटर / एप्लीकेशन पत्र या निबंध (essay ) लिखना होगा | आप हिंदी या इंग्लिश कोई भी भाषा में लिख सकते है इसके लिए आपको 30 मिनट दिए जायेंगे यह पेपर 50 नंबर का होगा | टियर 2 सिर्फ क्वालीफाई पेपर होगा इसके मार्क्स फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जायेंगे |

Exam Pattern for the Posts of Painter, Carpenter, Civilian Motor Driver, Telecommunication Mechanic, Equipment Repairer, Groundsman,
Fatigueman, Cook, Storekeeper Grade II, Tailor
:

इन पदों पर भर्ती परीक्षा टियर 1, टियर 2 दो चरणों में होगी |

Tier 1 में OMR शीट पर mcq -objective प्रश्न पूछे जायेंगे | यह परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमे 100 mcq पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 नंबर काटे जायेंगे |

PartSubjectsNumber of QuestionMarks
Part 1General Intelligence & Reasoning2525
Part 2English Language2525
Part 3Quantitative Aptitude2525
Part 4General Awareness2525
Total100100

टियर 2 परीक्षा : टियर 1 में पास हुए अभ्यर्थियों को टियर 2 देने का मौका मिलेगा | टियर 2 में जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे है उससे सम्बंधित स्किल टेस्ट होगा |

मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग वेकेंसी 2023 Important Dates

Apply Start Date19 August 2023
Apply Last Date16 September 2023
Dates for Exam announced later.

मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग वेकेंसी 2023 Application Fees :

  • Application fees for UR/Gen/EWS/OBC is 50 rupees.
  • NO Application fees for ST,SC Pwbd candidates.
  • Payment will be done through postal order only.
  • सिर्फ सामान्य, EWS, OBC, वर्ग के लिए फीस 50 रुपये होगी | ST,SC Pwbd वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है
  • आपको पेमेंट पोस्टल आर्डर के द्वारा करनी है, आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से 50 रु. का पोस्टल खरीद कर इसे अपने फॉर्म के साथ पोस्ट करना होगा |
  • इसकी सारी डिटेल आपको नीचे मिल जाएगी |

Military College MHOW Vacancy Details:

प्रत्येक पद के लिए अलग अलग नंबर ऑफ़ वेकेंसी दी गई है | यहाँ केटेगरी वाइज वेकेंसी प्रदर्शित की गई है, जिन पदों पर आरक्षण लागु है सिर्फ वही मेंशन की गई है , जहा पर आरक्षण आधारित वेकेंसी नहीं है उसमे अभ्यर्थी UR (Unreserved Category ) के लिए आवेदन कर सकता है

Name of PostNumber of Vacancy
पेंटर (Painter)1 (UR- 1)
कारपेंटर (Carpenter)1 (UR -1)
चोकीदार (Chowkidar)6(UR-5, OBC-1)
सिविलियन मोटर ड्राईवर (Civilian Motor Driver)6 (UR-4, OBC-1, SC-1)
इक्विपमेंटस रिपेयर (Equipment’s Repair)1(UR-1)
ग्राउंड्समैन (GroundsMan)1(UR-1)
मैसेंजर(MTS) (Messenger)1(UR-1)
स्टोरकीपर ग्रेड 2 (Storekeeper Grade 2)2(UR-2)
टेलर (Tailor)1(UR-1)
टेलीकम्यूनिकेशन मैकेनिक(Telecommunication Mechanic)2(UR-2)
कुक (Cook)2(UR-2)
दफ्तरी (Dafatry)1(UR-1)
गार्डनर(Gardener)1(UR-1)
फटीगमेन,(Fatigueman)3(UR-2, OBC-1)
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)8(UR-5,OBC-1, EWS-1, SC-1)

Candidates are advised to check official notification for more details.

मिलिट्री कॉलेज महू वेकेंसी 2023 Salary :

पेंटर, कारपेंटर, सिविलियन मोटर ड्राईवर, स्टोर कीपर ग्रेड 2, , कुक, LDC (लोअर डिवीज़न क्लर्क ) के पदों पर सैलरी लेवल 2 में Rs 19900 – 63200 रुपए लगभग 25,000 रुपये होंगी |

इक्विपमेंट रेपिअरेर, चोकीदार, ग्राउंड्समैन, मैसेंजर, टेलर, दफ्तरी, गार्डनर,फटीगमेन के पदों पर सैलरी लेवल 2 में Rs 18,000 – 56,900 रुपए लगभग 21,000 रुपये होंगी |

टेलीकम्यूनिकेशन मैकेनिक के पदों पर सैलरी लेवल में Rs 25,500 – 81,100 रुपए लगभग 30,000 रुपये होंगी |

MCTE MHOW Madhyapradesh Recruitment 2023 How to apply online :

Candidate can apply from offline application link given below :

इस भर्ती के लिए आपको ऑफलाइन स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करना होगा |

आवेदन के लिए फॉर्म आपको भर्ती सुचना की pdf में मिल जायेगा | आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप/ या WhatsApp ग्रुप से डाउनलोड कर सकते है |

आप फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरे |

फॉर्म भरने से सम्बंधित अगर कोई समस्या आये तो आप हमारे टेलीग्राम या whatsapp ग्रुप पर सवाल पूछ सकते है |

फॉर्म में न्यूज़ पेपर में Employment news भरे | और डेट में आप 19-25 अगस्त 2023 भर सकते है |

अपना चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी ही डाले |

आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी साफ़ सुथरे अक्षरों में भरे |

अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो पर क्रॉस साइन कर के सेल्फ अट्टेस्टेड करे | फोटो 3 महीनो से पुराना नहीं होना चाहिए |

सारी जानकारियाँ इंग्लिश में कैपिटल लेटर्स में लिखे |

अपनी एजुकेशन से सम्बंधित जानकारीया भरे | मार्कशीट की फोटोकॉपी आपको अपने फॉर्म के साथ भेजना होगी |

पोस्टल आर्डर से सबंधित जानकारी –पोस्टल आर्डर केवल सामान्य /EWS / OBC वर्ग को ही भेजना है | SC / दिव्यांग जन के वो कैंडिडेट जो अपनी केटेगरी वाली पोस्ट पर ही अप्लाई कर है तो उन्हें पोस्टल आर्डर भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है | ST केटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई आरक्षित सीट नहीं है तो अगर वह सामान्य UR केटेगरी में अप्लाई कर सकते है और इसलिए उन्हें पोस्टल आर्डर भेजना होगा |

आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से 50 रु. का पोस्टल आर्डर लाना होगा | पोस्टल आर्डर में दर्ज पोस्टल आर्डर नंबर और डेट को फॉर्म में सेल्फ डिक्लेरेशन के निचे वाले पोर्शन में भरे |

पोस्टल आर्डर में pay to में Commandant, Military College of Telecommunication Engineering, MHOW MP 453441 लिखे| At the post office में MHOW MP 453441 भरे | प्रेषक वाले स्थान पर अपना नाम पता लिखे |

पोस्टल आर्डर के बाए हिस्से को कट कर अपने पास संभल कर रखे |

जितने self attested copy आप लगा रहे उनकी संख्या पोस्टल आर्डर के निचे वाले बॉक्स में भरे (जैसे – 10 वी मार्कशीट फोटो कॉपी, जाती प्रमाण पत्र आदि )|

सीधे या उलटे अंगूठे का निशान लगाये |

इसके बाद आप एडमिट कार्ड वाला फॉर्म भरे | 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो जहा स्थान दिया गया है वही लगाये | फोटो को सेल्फ attested कर ले क्रॉस सिग्न और डेट लिख कर | ” self attested ” लिखना न भूले |

एडमिट कार्ड फॉर्म में सभी जानकारी स्पष्ट रूप से भरे |

अगर आप obc केटेगरी से है तो appendix 1 वाला फॉर्म आपको भरना होगा| ex सर्विस मेन के लिए अपेंडिक्स 2, ews को अपेंडिक्स 3, दिव्यांग जन को अपेंडिक्स 4 वाला फॉर्म भरकर भेजना होगा |

आपको एक खाली लिफाफा अपने फॉर्म के साथ भेजना होगा इस लिफाफे पर आप अपना नाम, पिताजी का नाम, मोबाइल नंबर, अपना पूरा पता पिन कोड सहित भेजे ध्यान रहे इस लिफाफे में ही आप को अपना एडमिट कार्ड मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन के द्वारा भेजा जायेगा | लिफाफे पर 22 रुपये के डाक टिकेट चिपका कर भेजे यह सभी क लिए अनिवार्य होगा |

military college mhow vacancy

एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कौन कौन से डॉक्यूमेंट भेजना है ध्यान दे –

एप्लीकेशन फॉर्म, self attested passport size photograph, photo 3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए | आप चाहे तो एक से अधिक पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है परन्तु आपको अलग अलग फॉर्म और पोस्टल आर्डर भेजना होगा |

एडमिट कार्ड वाला पेज | एक खाली लिफाफा अपना नाम एड्रेस लिख कर व 22 RS. के डाक टिकेट चिपका कर |

10 वी / 12 वी की मार्क शीट फोटो कॉपी सेल्फ attested कर कर | अपेंडिक्स फॉर्म obc/ ews/ pwbd/ ex service man के द्वारा | self attested करते हुए |

आधार कार्ड की कॉपी | OBC/SC/ST/EWS का सर्टिफिकेट self attested करते हुए |

यदि कोई एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट माँगा गया है तो वो लगाना न भूले self attested करते हुए |

UR/EWS/OBC/st को 50 रुपये का पोस्टल ऑर्डर |

इन सभी चीजों को एक लिफाफे में दाल कर निचे लिखे पते पर भेजे –

The Presiding Officer, Scrutiny Cell, Cipher Wg, Military College of Telecommunication Engineering, Mhow (MP) 453 441.

भेजने वाले लिफाफे के उपर “APPLICATION FOR THE POST OF…………..” में पोस्ट नाम और इसके बाद केटेगरी with category (UR/EWS/SC/OBC) मेंशन करे |

form को स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम से ही भेजे |

आपका फॉर्म 28 दिन के अन्दर यानी की 16 september 2023 से पहले पहुच जाना चाहिए |

फॉर्म भरने से सम्बंधित अगर कोई समस्या आये तो आप हमारे टेलीग्राम या WhatsApp ग्रुप पर सवाल पूछ सकते है |

Also read Central Warehousing Corporation Recruitment Click Here

For more latest jobs click here

Candidate has to upload his/ her basic details. Candidates need to enter their details like name, Aadhar number, email-id, mobile-number, etc. Candidate need to upload recent photograph, signature, education, income, caste certificate etc.

also read madhyapradesh mero rail recruitment notification click here

You can also join our telegram channel “ sarkari digital” for study material.

follow us/ like our page on Facebook sarkaridigital

subscribe our YouTube channel “sarkari digital”.

Military college mhow vacancy 2023 faqs :

मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग महू भर्ती में आव्वेदन करने की क्या प्रक्रिया है ?

मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग महू में निकली वेकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके 50 rs के पोस्टल आर्डर के साथ भेजना होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top